राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला आज भी जारी है. आज विपक्षी सांसदों के विरोध में बीजेपी सांसद विरोध पर उतरे हैं. दोनों पक्ष बापू की प्रतिमा के आगे धरने पर बैठ गए. बीजेपी का ये प्रदर्शन संसद में लगातार हो रहे गतिरोध के खिलाफ है. बता दें कि राज्यसभा से 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. ये निलंबन एक या दो दिन के लिए नहीं, बल्कि पूरे सत्र के लिए लगाया गया है. इसका मतलब हुआ कि ये सांसद शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में नहीं रह सकते. इन सांसदों को मॉनसून सत्र के दौरान 11 अगस्त को राज्यसभा में हंगामा करने के आरोप में निलंबित किया गया था. देखें
Bharatiya Janata Party (BJP) MPs staged a protest in Parliament on Friday against the 'unruly' behaviour of the Opposition parties. On the other hand, Opposition MPs protested against the suspension of 12 Rajya Sabha MPs.