बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ़ बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है. उनके खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में आपराधिक अवमानना कार्रवाई शुरू करने की मांग को लेकर याचिका दायर हुई है, जिसमें अटॉर्नी जनरल से अनुमति मांगी गई है. कांग्रेस ने सांसद पर कार्रवाई की मांग की है, जबकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बयान से किनारा करते हुए इसे उनका व्यक्तिगत मत बताया और चेतावनी दी.