भारत में भले आम आदमी की कमाई घटती जा रही है लेकिन राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में कमी नहीं आ रही है. देश में जो दल कुल वोट का एक फीसदी पाते हैं, उन्हें इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा दिया जाता है. दान देने वाला अपनी पहचान छिपाकर एक करोड़ तक का बॉन्ड बैंक से खरीदकर पार्टी के नाम कर सकता है. लेकिन कमाई के इस मामले में पार्टियां खुश है, जनता नहीं.
The ruling BJP bagged 76 per cent of the total electoral bonds sold in 2019-20, while the main Opposition party, the Congress, got only 9 per cent of them. The BJP got Rs 2,555 crore out of Rs 3,427 crore raised by selling electoral bonds in 2019-20. Watch about the other parties.