राम के नाम और अयोध्या के मंदिर पर वैसे तो भारत में दशकों से राजनीति होती रही है लेकिन जब से अयोध्या में जन्मभूमि पर राम मंदिर बनना शुरू हुआ है तब से राम सहारे सियासत और तेज हो गई है. खासकर गृह मंत्री अमित शाह ने जब से कहा है कि 2024 जनवरी में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा, तब से विरोधी दलों के निशाने पर बीजेपी ही नहीं, खुद राम, रामजन्मभूमि मंदिर और रामचरितमानस तक आ गया है.
The construction of Ram temple in Ayodhya is in full swing. The committee overseeing the construction told that the first phase will be completed by October. But the politics going on in the name Ram is not stopping. Watch