पश्चिम बंगाल के चुनावी माहौल को आज गृहमंत्री अमित शाह ने गरमा दिया. अमित शाह गुरुवार को बांकुरा में हैं, जहां वे स्थानीय कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं, मुलाकात कर रहे हैं. उनकी मौजूदगी से बंगाल का राजनीतिक माहौल गरमा गया है. इस बीच आजतक ने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता को सत्ता परिवर्तन की जल्दी है. बता दें कि कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने गृहमंत्री अमित शाह से बात कर प्रदेश की कानून-व्यवस्था का सवाल उठाया था.