राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को 'कठपुतली' बताया है और कहा है कि देश में चुनाव नहीं, 'मैच फिक्सिंग' हो रही है. चुनाव आयोग ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि लाखों अधिकारी चुनाव प्रक्रिया में शामिल होते हैं. आयोग ने कानूनी प्रावधानों का हवाला देते हुए चुनावी दस्तावेज सार्वजनिक करने से इनकार किया है.