कृषि कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दंगल जारी है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज किसान यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं लेकिन लखनऊ में उन्हें घर के पास ही रोका जा रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है. तमाम विरोध के बावजूद अखिलेश यादव कन्नौज के लिए पैदल ही रवाना हो रहे हैं और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर किसानों के लिए बने कानून से किसान ही खुश नहीं हैं, तो फिर सरकार इन्हें वापस ले. किसानों की आवाज को सरकार सुन नहीं रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Former Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav today stepped out of his residence in Lucknow and led a sit-in protest on the road after the administration sought to put him under a virtual house arrest ahead of his "Kisan Yatra" in Kannauj district. Watch the video for more information.