गुजरात में चुनाव की तारीखों के एलान हो गया है और चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई है. आम आदमी पार्टी के नेता और गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया की ओर से पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर एक बयान दिया गया जिसे लेकर वो खुद घिर गए हैं और बीजेपी बयान के खिलाफ आक्रमक है. बीजेपी की ओर से इसे लेकर खूब प्रदर्शन किया जा रहा है और सख्त कार्रवाई की मांग भी की जा रही है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और खुद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस बय़ान को लेकर गोपाल इटालिया और सीधे- सीधे अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.