scorecardresearch
 
Advertisement

'सदन में कोई राजा नहीं जो हम पैर पकड़कर माफी मांगें', देखें अधीर रंजन चौधरी का पूरा बयान

'सदन में कोई राजा नहीं जो हम पैर पकड़कर माफी मांगें', देखें अधीर रंजन चौधरी का पूरा बयान

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि सरकार विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही है. बहाना माफी का है लेकिन विपक्ष को डराना है. कांग्रेस नेता ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'सदन में कोई राजा नहीं जो हम पैर पकड़कर माफी मांगें'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'ये सरकार लोकतंत्र के लिए खतरा है और ये देश प्रजातंत्र को मानता है. ये सरकार बाहुबली बनी बैठी है'. इस वीडियो में देखें अधीर रंजन चौधरी का पूरा बयान.

Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury has alleged that the government is trying to scare the opposition. The excuse is for apology but to intimidate the opposition. Watch full statement of Adhir Ranjan Chowdhury

Advertisement
Advertisement