गोवा के कनकोना समुद्री तट पर कथित रूप से अश्लील वीडियो की शूटिंग को लेकर गोवा कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला किया है. गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडणकर ने आरोप लगाया है कि राज्य में ड्रग्स माफिया और क्रिमिनल माफिया को शह देने वाली बीजेपी अब पोर्न माफिया को शह दे रही है.
गिरीश चोडणकर ने कहा कि ये वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में मॉडल लगभग अर्द्धनग्न अवस्था में दिख रही हैं. गिरीश चोडणकर ने कहा कि सीएम प्रमोद सावंत को इस मामले की तत्काल जांच करानी चाहिए, अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो कांग्रेस महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए सड़कों पर निकलेगी.
राज्य कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडणकर का आरोप है कि अपराधियों को बचाने वाली, ड्रग्स, भिखारी माफिया की रक्षा करने वाली बीजेपी अब पोर्न माफिया को शह दे रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि गोवा में शूटिंग की इजाजत देने वाली संस्था एंटरटेनमेंट सोसायटी ऑफ गोवा है, इसके प्रमुख राज्य के मुख्यमंत्री होते हैं. तो इस तरह की शूटिंग की इजाजत कैसे दी गई.
देखें: आजतक LIVE TV
कांग्रेस नेता ने कहा कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और अब गोवा के कोने कोने में पहुंच गया है.
उन्होंने कहा कि वीडियो खुले आम शूट हुआ है. गिरिश चोडणकर ने कहा कि हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से ले और इस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.