तेलंगाना में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. AICC मेंबर और तेलंगाना कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गुडुर नारायण रेड्डी (Gudur Narayan Reddy) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस बाबत उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. रेड्डी लगभग चार दशक तक कांग्रेस में सक्रिय थे. सूत्रों के मुताबिक, दिग्गज कांग्रेस नेता रेड्डी बीजेपी में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
सोमवार को सोनिया गांधी को संबोधित एक पत्र में, गुडुर नारायण रेड्डी ने कहा कि उन्होंने 1981 में अपने छात्र जीवन से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी की सेवा की है. कांग्रेस के नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए, उन्होंने कहा कि वह अब तेलंगाना कांग्रेस के कोषाध्यक्ष, AICC सदस्य और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.
इससे पहले तेलंगाना में अभिनेत्री से राजनेता बनीं विजयशांति ने भी कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह आज बीजेपी का हिस्सा बन रही हैं. बीजेपी में शामिल होने से पहले उन्होंने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह और गृह राज्य मंत्री जी. कृष्ण रेड्डी से मुलाकात की थी.
बता दें कि इससे पहले तेलुगू फिल्मों की अभिनेत्री खुशबू भी बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. खुशबू भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई थीं.
देखें: आजतक LIVE TV
गौरतलब है कि कांग्रेस ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) चुनाव में केवल 2 वार्ड जीतने में सफल रही. इन चुनाव नतीजों के बाद से कांग्रेस में हलचल तेज है. तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस 150 वार्डों वाले जीएचएमसी चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी हैं. उसने 55 वार्ड जीते हैं, जबकि बीजेपी इन चुनावों में ओवैसी की पार्टी को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर काबिज हो गई है.
ये भी पढ़ें