शुक्रवार को पंजाब की राजनीति में उस समय बड़ा नाटकीय मोड़ आया जब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने अपना इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने जरूर राहत की सांस ली लेकिन बीजेपी ने अभी भी इसे बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है. बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सिद्धू को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें भारत विरोधी विचार से ओत-प्रोत बता दिया है.
माली का इस्तीफा, पात्रा का सिद्धू पर निशाना
पात्रा ने मलविंदर के इस्तीफे पर ट्वीट करते हुए कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू भारत विरोधी विचार से ओत-प्रोत हैं. उनके सलाहकार के इस्तीफ़ा देने से काम नहीं चलेगा, नवजोत सिंह सिद्धू देश से माफ़ी मांगें और राहुल गांधी जवाब दें कि कांग्रेस पार्टी के सलाहकार कैसे हैं जो कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते.
अब बीजेपी का इस मुद्दे पर यूं कांग्रेस को घेरना हैरान नहीं करता है. कश्मीर एक ऐसा संवेदनशील मुद्दा है जिस पर हर पार्टी सोच-समझकर बयान देती है. लेकिन सिद्धू के सलाहकर रहे मलविंदर ने एक झटके में कश्मीर को ही भारत से अलग बता दिया था. कहा था कि कश्मीर एक अलग देश है और भारत व पाकिस्तान, दोनों अवैध कब्जेदार हैं. कश्मीर वहां के लोगों का है. इस बयान पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ही सिद्धू और उनके सलाहकार को आईना दिखा दिया था. स्पष्ट कर दिया था कि उन मुद्दों पर नहीं बोलना चाहिए जिसके बारे में जानकारी ना हो.
माली के खिलाफ FIR
इसके बाद कांग्रेस हाई कमान भी एक्शन में आ गई थी और सिद्धू के सलाहकारों के प्रति नाराजगी व्यक्त कर दी गई थी. अटकलें तो पहले से ही लगाई जा रही थीं कि इस्तीफा होने जा रहा है, इंतजार सिर्फ तारीख और समय का था. अब वो भी हो गया है और मलविंदर सिंह माली अपने पद से मुक्त हो लिए हैं. लेकिन कांग्रेस को इस विवाद से जल्दी मुक्ति नहीं मिलने वाली है. बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह और तेजिंदर सिंह बग्गा ने माली के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी है. ये शिकायत कश्मीर पोस्ट को लेकर करवाई गई है.