scorecardresearch
 

राहुल बोले- बीजेपी में बैकबेंचर बन गए हैं सिंधिया, कांग्रेस में होते तो सीएम बनते

राहुल गांधी ने कहा कि सिंधिया के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ काम करके संगठन को मजबूत करने का विकल्प था. मैंने उनसे कहा था कि एक दिन आप मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन उन्होंने अपना रास्ता चुना.

Advertisement
X
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IYC के कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए राहुल
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया पर किया कटाक्ष

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को IYC (इंडियन यूथ कांग्रेस) के कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के जरिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संगठन की खासियत बताई. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री बन गए होते अगर वो कांग्रेस के साथ रहे होते, लेकिन सिंधिया बीजेपी में बैकबेंचर बन गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा कि सिंधिया के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ काम करके संगठन को मजबूत करने का विकल्प था. मैंने उनसे कहा था कि एक दिन आप मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन उन्होंने अपना रास्ता चुना. सिंधिया कांग्रेस में रहकर ही मुख्यमंत्री बन सकते थे लेकिन भाजपा में पिछड़ गए. 

सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने कहा कि लिखकर ले लीजिए वो वहां कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उन्हें वापस यहीं आना होगा. राहुल ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आरएसएस की विचारधारा से लड़ने और किसी से भी ना डरने की बात कही. 

बता दें कि कांग्रेस में 18 साल रहने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले साल पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद सिंधिया खेमे के 20 से अधिक विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था. ऐसे में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की मध्य प्रदेश सरकार गिर गई थी. बाद में जून-2020 में बीजेपी के टिकट पर सिंधिया राज्यसभा के सदस्य चुने गए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement