scorecardresearch
 

नहीं रहे रामविलास पासवान, बिहार की दलित राजनीति को दिया था नया व्याकरण

हिंदुस्तान के दिग्गज दलित नेता और केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रामविलास पासवान नहीं रहे. कल सुबह 10 बजे पटना में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. आज उनका पार्थिव शरीर पटना ले जाया जाएगा.

Advertisement
X
रामविलास पासवान (फाइल फोटो-PTI)
रामविलास पासवान (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नहीं रहे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
  • लंबी बीमारी के बाद निधन
  • दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था इलाज

हिंदुस्तान के दिग्गज दलित नेता और केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रामविलास पासवान नहीं रहे. उनका 74 साल की उम्र में देहांत हो गया. रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट करके ये दुखद खबर दी. कल सुबह 10 बजे पटना में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. आज उनका पार्थिव शरीर पटना ले जाया जाएगा.

जिस वक्त बिहार में चुनाव हो रहा है, उस वक्त बिहार की राजनीति का एक बड़ा सितारा गुम हो गया. हिंदुस्तान की दलित राजनीति को नया व्याकरण देने वाले दलित नेता रामविलास पासवान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की 74 साल की उम्र में देहांत हो गया.

बिहार की राजनीति की त्रिमूर्ति में एक मूर्ति रामविलास पासवान थे. पिछले 30 साल से बिहार की राजनीति जिन तीन चेहरों की धुरी पर नाचती रही उनमें से एक चेहरा रामविलास पासवान थे. लालू और नीतीश के साथ बिहार में समाजवाद की युवा तिकड़ी का एक इक्का बिखर गया. रामविलास पासवान चले गए. हमेशा-हमेशा के लिए.

रामविलास पासवान के लिए राजनीति का सफर एक खुरदुरा सफर रहा. जमीन पर संघर्ष करके अपने लिए जगह बनाने वाले नेता थे वो. अपने इरादों के पत्थर को सियासत के आसमान में ऐसा उछाला कि उसमें सुराख कर दिया. ऐसा सुराख जो दलितों के लिए राजनीति के आंगन का दरवाजा खोल दे.

Advertisement

तभी तो बिहार में जगजीवन राम के बाद दलित चेहरे के रूप में कोई चेहरा चमकता रहा, वो रामविलास पासवान थे. उस चेहरे ने आज जिंदगी की चादर पूरी तरह तान ली. रह गयी है तो मौत की उदासी. रामविलास पासवान के ना रहने की टीस, जो उनके चाहने वालों के दिलोदिमाग में अरसे तक बैठी रहेगी.

जिस वक्त देश में कांग्रेस की हुकूमत का सूरज नहीं डूबता था. उस वक्त कांग्रेस के खिलाफ बिहार में कर्पूरी ठाकुर, जगदेव प्रसाद और बीपी मंडल जैसे नेताओं के साथ समाजवाद की अलख जगाने निकले थे रामविलास पासवान. 51 साल पहले मात्र 23 साल की उम्र में विधायक बने थे. उसके बाद उन्होंने पलटकर नहीं देखा. मंजिलें उनके कदमों के पीछे-पीछे भागती रहीं.

1977 में हाजीपुर से जब पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए तो रिकॉर्ड वोट से. उस जीत के रिकॉर्ड को 12 साल बाद खुद पासवान ने ही तोड़ा जब 1989 में वो हाजीपुर से ही चुनाव जीते थे. रामविलास पासवान दलित नेता के रूप में ऐसे उभरे कि तत्कालीन प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने 43 साल के रामविलास पासवान को सीधे कैबिनेट मंत्री बना दिया.

रामविलास पासवान ने उस दौर में राजनीति शुरु की थी जब दलितों के लिए ना समाज में जगह थी ना राजनीति में. वो दया के पात्र माने जाते थे. रामविलास ने उस दया को ईर्ष्या में बदल दिया. उसके बाद तो उन्होंने पलट कर नहीं देखा. पिछले 31 साल से हिंदुस्तान की सत्ता बदलती रही, लेकिन सत्ता की एक धुरी रामविलास बनते रहे.

Advertisement

सबसे पहले 1989 में वीपी सिंह की सरकार में श्रम और कल्याण मंत्री बने थे. उसके बाद 1996 में एचडी देवेगौड़ा की सरकार में रेल मंत्री और लोकसभा के नेता बने. 1997 में आईके गुजराल की सरकार बनी तो फिर से रेल मंत्री बने. 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में संचार मंत्री बने. 2004 में मनमोहन सिंह की सरकार में खाद मंत्री बने. 2014 से मोदी सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री हैं. 

रामविलास पासवान की काबिलियत का लोहा हर प्रधानमंत्री ने माना. उनकी शख्सियत को सलामी हर हिंदुस्तानी ने दी. संयोग देखिए कि जिस लोकनायक जयप्रकाश नारायण को रामविलास पासवान अपना आदर्श मानते थे, उनकी ही 41वीं पुण्यतिथि पर पासवान ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

 

Advertisement
Advertisement