राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने किसानों के मसले को उठाया. प्रताप सिंह बाजवा ने सदन में जिस अंदाज में अपनी बात रखी उसकी काफी सराहना हुई. कई सांसदों ने उनको धमाकेदार भाषण के लिए बधाई भी दी.
जब प्रताप सिंह बाजवा समेत कुछ सांसद सेंट्रल हॉल में मिले तो चर्चा उनके भाषण की ही थी. उनके जोरदार भाषण की सराहना करते हुए सांसदों ने डोसा पार्टी की. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, आरजेडी के मनोज झा, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, सुशील गुप्ता, एनडी गुप्ता समेत कई सांसदों ने साथ में डोसा खाया और कॉफी पर चर्चा की.
जब 20 सितंबर को इसी सदन के बीच कृषि संबंधित बिलों को पास करने के लिए बहस चल रही थी। मैंने उस वक्त भी स्पष्ट कहा था कि ये बिल किसानों के 'डेथ वारंट' हैं: श्री @Partap_Sbajwa https://t.co/tAwCzBtKHO
— Congress (@INCIndia) February 5, 2021
प्रताप सिंह बाजवा ने 15 मिनट का भाषण अपना पंजाबी में दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बड़ा दिल दिखाएं और उनके साथ सिंघु बॉर्डर चले. वहां वो उनका जयकारा लगाएंगे. पीएम मोदी किसानों को आश्वसत करें कि आपको कानून पसंद नहीं है तो हम कानून वापस लेते हैं. हम नया कानून बनाएंगे जो किसानों के लिए होगा और उनके हित में होगा.
वहीं, राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा शुक्रवार को समाप्त हो गई. इस पर जवाब सोमवार को होगा. इसी के साथ राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार 8 फरवरी 2021 सुबह 9 बजे तक स्थगित कर दी गई.
लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
लोकसभा में शुक्रवार को भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा नहीं चल सकी. प्रश्नकाल के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़े सवालों पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जवाब दिया. सदन की कार्यवाही 4 बजे के बाद 6 बजे दोबारा शुरू हुई. लेकिन किसान आंदोलन पर विपक्ष के प्रदर्शन के चलते कार्यवाही सुचारू नहीं चल सकी. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही सोमवार शाम चार बजे तक स्थगित कर दी गई.