scorecardresearch
 
Advertisement

Rajya Sabha Elections 2022: 'कभी अलविदा ना कहना...', 72 सांसद राज्यसभा से रिटायर, गीत गाकर हुए विदा

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 मार्च 2022, 11:29 PM IST

Rajya Sabha Elections 2022: राज्यसभा की 13 सीटों पर आज वोटिंग हुई. ये 13 सीटें पांच राज्यों में स्थित हैं, जिसमें पंजाब, केरल, असम, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड और त्रिपुरा शामिल है.

राज्यसभा की 13 सीटों पर आज वोटिंग राज्यसभा की 13 सीटों पर आज वोटिंग

Rajya Sabha Elections 2022 Updates: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज राज्यसभा की 13 सीटों पर चुनाव हुआ. ये 13 सीटें छह राज्यों की हैं, जिनमें पंजाब (5 सीट), केरल (3 सीट), असम (दो सीट) और हिमाचल प्रदेश, नागालैंड और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है. फिलहाल की बात करें तो 245 में से 97 राज्यसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है.

11:29 PM (3 वर्ष पहले)

असम की दोनों सीटों पर बीजेपी का कब्जा

Posted by :- Anshu

सूत्रों के मुताबिक असम की दोनों राज्यसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. कांग्रेस से रिपुन बोरा हार गए हैं. बीजेपी ने एक सीट से पबित्रा गोगोई मार्गरिटा को और दूसरी सीट यूपीपीएल के रंगवा नारजारी ने जीती है. यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) असम में भाजपा की सहयोगी है.

इनपुट ः अनुपम मिश्रा

11:15 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए जेबी माथेर, एएरहीम

Posted by :- Anshu

एएरहीम (सीपीआईएम) जेबी माथेर (आईएनसी) और पी संतोष कुमार (सीपीआई) राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए. चुनाव आयोग ने उनकी जीत की घोषणा की.

इनपुटः रिकसन

11:07 PM (3 वर्ष पहले)

त्रिपुरा बीजेपी अध्यक्ष माणिक साहा राज्यसभा के लिए चुने गए

Posted by :- Anshu

त्रिपुरा बीजेपी अध्यक्ष माणिक साहा गुरुवार को पूर्वोत्तर राज्य की एकमात्र सीट से राज्यसभा के लिए चुने गए. शाम को मतगणना के बाद डेंटल सर्जन से नेता बने साहा को 40 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी माकपा उम्मीदवार भानुलाल साहा को 15 वोट ही मिल पाए. 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में तीन सीटें खाली पड़ी थीं.
 

11:00 PM (3 वर्ष पहले)

विदाई लेने वाले साथियों से जो हमने सीखा है, उसे देश की समृद्धि के लिए उपयोग करेंगे

Posted by :- Anshu

पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा से सेवानिवृत्त होने वाले सांसदों के लिए विदाई भाषण दिया. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आज जो साथी यहां से बिदाई लेने वाले हैं उनसे हमने जो सीखा है उसे आगे बढ़ाने हम जरूर उपयोग करेंगे, ताकि देश की समृद्धि हो. ये आज़ादी का अमृत महोत्सव है. 

Advertisement
10:24 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा से सेवानिवृत्त हुए 72 सांसद

Posted by :- Akash Shukla

आज राज्यसभा से 72 सांसद सेवानिवृत्त हुए. इस मौके पर निवर्तमान राज्यसभा सांसदों ने सदन में अपनी सदस्यता से सेवानिवृत्त होने पर एक साथ गाना गाया.

 

10:18 PM (3 वर्ष पहले)

एस फांगनोन कोन्याक नगालैंड से राज्यसभा सदस्य

Posted by :- Akash Shukla

एस फांगनोन कोन्याक गुरुवार को नगालैंड से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध चुने गए. नगालैंड के मौजूदा राज्यसभा सांसद केजी केने का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त होने के साथ, चुनाव गुरुवार को हुआ. 

10:16 PM (3 वर्ष पहले)

त्रिपुरा बीजेपी अध्यक्ष राज्यसभा के लिए चुने गए

Posted by :- Akash Shukla

त्रिपुरा भाजपा के अध्यक्ष डॉ. माणिक साहा गुरुवार को राज्यों की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए चुने गए, मुख्य चुनाव अधिकारी गिते किरणकुमार दिनकरराव ने जानकारी दी. माणिक साहा को 40 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी माकपा उम्मीदवार भानु लाल साहा को 15 वोट मिले.

11:33 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी बोले- ज्ञान से बड़ा अनुभव होता है

Posted by :- Vishnu Rawal

साल 2022 में जो राज्यसभा के सांसद रिटायर हो रहे हैं उनको पीएम मोदी ने संबोधित किया. मोदी ने कहा कि इन सांसदों के जाने से अनुभवी साथियों की कमी खलेगी. मोदी बोले कि वैसे तो यह विदाई समारोह है, लेकिन हम चाहेंगे कि आप लोग दोबारा सांसद बनकर आएं. मोदी ने कहा कि ज्ञान से बड़ा अनुभव होता है. अनुभवी साथी जाते हैं तो क्षति होती है. कमी रह जाती है.

पीएम ने आगे कहा कि ये आजादी का अमृत महोत्सव है, हमारे महापुरुषों ने देश के लिए बहुत कुछ दिया, अब देने की जिम्मेदारी हमारी है, अब आप खुले मन से एक बड़े मंच पर जाकर आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व को माध्यम बनाकर प्रेरित करने में योगदान कर सकते हैं.

बता दें कि साल 2022 में राज्यसभा से 72 सांसद रिटायर हो रहे हैं. रिटायर होने वाले सदस्यों में कपिल सिब्बल, निर्मला सीतारमण, सुब्रमण्यम स्वामी, संजय राउत, पी चिदंबरम, पीयूष गोयल, रूपा गांगुली, जयराम रमेश आदि का नाम शामिल है.

11:10 AM (3 वर्ष पहले)

फेयरवेल पार्टी देंगे वेंकैया नायडू

Posted by :- Vishnu Rawal

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू आज एक डिनर पार्टी देंगे, इसमें 2022 में रिटायर हो रहे 72 राज्यसभा सांसद शामिल होंगे. इसके अलावा गाने-बजाने का भी प्रोग्राम है. इसमें तृणमूल कांग्रेस के नेता शांतनु सेन गिटार बजाएंगे, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन रवींद्र संगीत पेश करेंगी. DMK के नेता तिरुचि शिवा एक तमिल गीत प्रस्तुत करेंगे, भारतीय जनता पार्टी की रूपा गांगुली एक हिंदी गीत और भाजपा नेता रामचंद्र झांगरा देशभक्ति गीत गाएंगे. वहीं NCP की नेता वंदना चव्हाण हिंदी गीत गाएंगी.

 

Advertisement
10:52 AM (3 वर्ष पहले)

रिटायर हो रहे सांसदों ने पीएम मोदी संग खिंचवाई फोटो

Posted by :- Vishnu Rawal

राज्यसभा के सेवानिवृत्त सदस्यों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू, उप सभापति हरिवंश और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ फोटो खिंचवाई.

10:49 AM (3 वर्ष पहले)

एके एंटनी और आनंद शर्मा का कार्यकाल भी पूरा

Posted by :- Vishnu Rawal

जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और आनंद शर्मा भी शामिल हैं. उच्च सदन में केरल से एंटनी, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, पंजाब से प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस) एवं नरेश गुजराल (अकाली दल) का कार्यकाल पूरा हो रहा है.

10:47 AM (3 वर्ष पहले)

कह पूरा हो रहा कार्यकाल

Posted by :- Vishnu Rawal

असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, नगालैंड और त्रिपुरा से राज्यसभा के आठ सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को और पंजाब के पांच सदस्यों का कार्यकाल नौ अप्रैल को पूरा होगा. इस कारण ये सीटें रिक्त हो रही हैं.

Advertisement
Advertisement