राज्यसभा में मंगलवार को कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया था. कुछ सांसद टेबल पर भी चढ़ गए थे. इस घटना पर एक तरफ जहां सरकार की तरफ से आलोचना की जा रही है, वहीं राज्यसभा चेयरमैन एम. वेंकैया नायडू ने भी इस घटना पर दुख जाहिर किया है.
बुधवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही का आरंभ हुआ, राज्यसभा चेयरमैन नायडू कल की घटना पर संदेश पढ़ने लगे. राज्यसभा चेयरमैन ने चेयर से खड़े होकर कल की घटना पर दुख व्यक्ति किया. उन्होंने कहा कि मुझे कल की घटना से बहुत गहरी वेदना पहुंची है, मैं रात को सो नहीं पाया हूं.
भावुक हुए राज्यसभा चेयरमैन
हंगामे का जिक्र करते हुए नायडू भावुक भी हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सदन में जो हुआ वो लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है. नायडू ने पूरे सत्र में विपक्ष के रवैये को लेकर अपनी वेदना जाहिर की. उन्होंने कहा कि जब कुछ सदस्य टेबल पर आए तो सदन की गरिमा को चोट पहुंची और मैं पूरी रात नहीं सो पाया.
राज्यसभा चेयरमैन ने विपक्ष की लगातार मांग पर ये भी कहा कि आप सरकार को इस बात के लिए फोर्स नहीं कर सकते कि वो क्या करे, क्या नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुद्दा उठाने में कोई समस्या नहीं है, चर्चा की परमिशन दी गई थी.
कांग्रेस सांसद पर आरोप
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बावजा पर टेबल पर चढ़ने और रूलबुक फेंकने के आरोप लगे हैं. बीजेपी सांसद की तरफ से इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें बाजवा टेबल पर खड़े होकर हाथ में कुछ लहराते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि काले कानून वापस लो की नारेबाजी भी की जा रही है.
सरकार की तरफ से भी आरोप लगाए गए हैं कि जब किसानों के मु्द्दे पर चर्चा शुरू हो रही थी तो कांग्रेस और विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आरोप लगाया कि विपक्ष दिखावा कर रहा है, वो किसानों के मुद्दे पर चर्चा ही नहीं चाहता है.