scorecardresearch
 

चीन पर वीके सिंह के बयान से राहुल के तेवर तीखे, कहा- उन्हें बर्खास्त न करना जवानों का अपमान

जनरल वीके सिंह ने रविवार को कहा था कि भारत ने चीन की तुलना में ज्यादा बार लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी (LAC) का उल्लंघन किया है. चीन ने इस बयान को पकड़ लिया. इसके बाद चीन कह रहा है कि ये भारत की तरफ से अनजाने में मानी गई गलती है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (फाइल फोटो-पीटीआई)
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (फाइल फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीके सिंह को बर्खास्त किया जाए: राहुल
  • 'भारत के खिलाफ चीन की कर रहे मदद'

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह की बर्खास्तगी की मांग की है. राहुल गांधी ने कहा है कि वीके सिंह को कैबिनेट से नहीं हटाना हर भारतीय जवान का अपमान है. उन्हें हटा दिया जाना चाहिए था. 

जनरल वीके सिंह ने रविवार को कहा था कि भारत ने चीन की तुलना में ज्यादा बार लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी (LAC) का उल्लंघन किया है. चीन ने इस बयान को पकड़ लिया. इसके बाद चीन कह रहा है कि ये भारत की तरफ से अनजाने में मानी गई गलती है.

चीन ने कहा है कि भारत लंबे समय से सीमा का उल्लंघन कर रहा और यह एक तरह से चीनी सीमा का अतिक्रमण है. इससे तनाव की स्थिति पैदा होती है. चीन ने इस बयान का हवाला देते हुए कहा है कि उसका भारत से अनुरोध है कि वो सीमा समझौते का पालन करे ताकि सीमा पर शांति कायम रहे.  

राहुल गांधी ने जनरल वीके सिंह के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, "बीजेपी का एक मंत्री चीन को भारत के खिलाफ केस खड़ा करने में मदद क्यों कर रहा है."

Advertisement

राहुल गांधी ने एक न्यूज रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें हटा दिया जाना चाहिए था. उनको नहीं हटाने का मतलब है कि हर भारतीय जवान का अपमान किया जा रहा है.  

बता दें कि जनरल वीके सिंह की यह टिप्पणी भारत की आधिकारिक लाइन से बिल्कुल अलग है. जून 2019 में लद्दाख की गलवान वैली में भारत-चीन के बीच संघर्ष के दौरान भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे. इस दौरान भारत के विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा था कि भारत ने कभी LAC का उल्लंघन नहीं किया है. 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 25 जून को कहा था कि भारत ने एलएसी के पार कभी कोई कार्रवाई नहीं की. भारत ने एलएसी पर कभी भी एकतरफा यथास्थिति को बदलने की कोशिश नहीं की.

हालांकि वीके सिंह के बयान के बाद भारत के सामने अपने स्टैंड को डिफेंड करने की चुनौती पैदा हो गई है. 

 

Advertisement
Advertisement