scorecardresearch
 

असंतुष्ट G-23 नेताओं पर बोले राहुल गांधी- सिर्फ कांग्रेस में इसकी जगह

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के असंतुष्ट 23 नेताओं पर कहा है कि उनकी पार्टी में विचार-विमर्श की गुजांइश है जोकि बीजेपी और बीएसपी जैसी पार्टियों में नहीं है. ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशुतोष वार्ष्णेय के साथ बातचीत में राहुल गांधी ने मंगलवार शाम को यह बात कही.

Advertisement
X
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो-PTI)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर से वार्ता
  • 'बीजेपी के अटैक से मेरे में होता है सुधार'
  • कृषि कानूनों को लागू करना मुश्किल-राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के असंतुष्ट 23 नेताओं पर कहा है कि उनकी पार्टी में विचार-विमर्श की गुजांइश है जोकि बीजेपी और बीएसपी जैसी पार्टियों में नहीं है. ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशुतोष वार्ष्णेय के साथ बातचीत में राहुल गांधी ने मंगलवार शाम को यह बात कही.    

इस चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर जवाब दिए. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सांसदों ने मुझे बताया कि वे संसद में खुली बहस नहीं कर सकते. उन्हें बताया जाता है कि क्या कहना है, यह बिलकुल सीधी बात है. न्यायपालिका और प्रेस के साथ भी ऐसा ही है. यह एक निरंतर हमला है.

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव सिर्फ वोट डालना नहीं है, यह उस नैरेटिव के बारे में है, उन संस्थानों के बारे में है जो यह सुनिश्चित करते हैं कि देश में ढांचा ठीक प्रकार से चल रहा है या नहीं.

छत्तीसगढ़, राजस्थान के रिजल्ट पर हैरान

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधाससभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद लोकसभा चुनाव में पार्टी को लगे झटके पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में मिली हार हतप्रद करने वाला था. विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार ने हमें चौंका दिया. उत्तर भारत में बड़े पैमाने पर ध्रुवीकरण हुआ है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की तरफ से चुनाव में धन बनाने की तुलना नहीं की जा सकती है. 
 
कृषि कानूनों पर राहुल गांधी ने कहा कि यह बेहद विनाशकारी है. इसे लागू करना आसान नहीं है. अगर बीजेपी ने जबरन इसे लागू किया तो सामाजिक अशांति पैदा हो जाएगी.

Advertisement

राहुल गांधी बोले कि हिटलर ने कहा कि मुझे फ्रेंच और अन्य लोगों से बात करने की आवश्यकता नहीं है और मैं यूरोप चलाऊंगा, आपने देखा कि क्या हुआ. बीजेपी और RSS में खुद में झांकने की ताकत नहीं है. बीजेपी वाले मुझ पर अटैक करते हैं, इससे मैं खुद में सुधार करता हूं.

आधुनिक तकनीकों के साथ, यदि आप फेसबुक और व्हाट्सएप को नियंत्रित कर पाते हैं, तो आपको वोट पर हमला करने की आवश्यकता ही नहीं, आप वैसे भी नेरेटिव को नियंत्रित करते हैं. सभी जानते हैं कि फेसबुक इंडिया का प्रमुख एक भाजपाई है. 

रोजगार के मोर्च में बड़ी चुनौती

राहुल गांधी ने कहा कि लाखों-करोड़ों लोग गांवों से शहरों की ओर आते हैं. हमें उनके लिए कुछ करने की आवश्यकता है, उन्हें एक दृष्टि देने की आवश्यकता है. वो चाहे कृषि और विनिर्माण क्षेत्र में सुधार करके हो या सेवाओं में प्रतिस्पर्धात्मक सुधार करके. हम भयंकर रूप से नौकरी की समस्याओं का सामना कर रहे हैं. यदि यह समस्या हल नहीं हुई तो भारत उस वैश्विक स्थिति में नहीं होगा, जहां वो चीन से आने वाली चुनौतियों का सामना कर सके.

 
कांग्रेस पर गांधी परिवार का कंट्रोल!

राहुल गांधी ने कहा कि मेरे परिवार से 1989 के बाद से कोई प्रधानमंत्री नहीं है. मेरी भूमिका उन आदर्शों की रक्षा करना है जिनके लिए मैं खड़ा हूं. दूसरे लोगों को भी नेता के तौर पर उभरना चाहिए. मैं कभी पीएम नहीं बना. मैं लोगों को आगे बढ़ाता हूं और उन्हें नेता के तौर पर बढ़ावा देता हूं. मैं आतंरिक लोकतंत्र को बढ़ावा देने वाला आदमी हूं.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि मेरे पिता प्रधानमंत्री थे तो क्या सिर्फ इसलिए मुझे अपने राजनीतिक विचार पर बात करने का अधिकार नहीं है. बीजेपी के नेता रोज मुझे निशाना बनाते हैं, लेकिन मैं अकेला ऐसा शख्स हूं जो पीएम को रोजाना आड़े हाथों लेता है.


 

Advertisement
Advertisement