केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उत्तर-दक्षिण वाले बयान पर भारी हंगामा मच गया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता जहां राहुल राहुल गांधी को एहसान फरामोश तक बता रहे हैं तो बचाव में कांग्रेस नेताओं की फौज भी उतर आई है. कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को बंटवारे की टूलकिट बताया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि देश के असल मुद्दे जीडीपी गिरना, महंगाई और चीन की घुसपैठ है और यही मुद्दे राहुल गांधी उठा रहे हैं.
सुरजेवाला ने कहा कि क्या देश में मुद्दों की राजनीति नहीं होनी चाहिए? क्या धर्म की राजनीति होनी चाहिए? राहुल गांधी ने आह्वान किया है कि सत्ता में बैठे लोगों को मुद्दों की राजनीति करनी पड़ेगी, प्रधानमंत्री चीन से डरते हैं, ये भी देश को बताना पड़ेगा.
गौरतलब है कि राहुल गांधी 23 फरवरी को त्रिवेंद्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान वो वहां के लोगों की तारीफ करने लगे. तारीफ करते करते उन्होंने कहा, ''मैं 15 साल उत्तर (अमेठी) से सांसद रहा वहां मुझे अलग किस्म की राजनीति की आदत हो गई थी. केरल आना मेरे लिए काफी रिफ्रेशिंग रहा क्योंकि मैंने देखा कि यहां के लोग मुद्दों में रूची लेते हैं और सिर्फ ऊपरी तौर पर नहीं, उसकी गहराई में जाते हैं.''
राहुल गांधी के इसी बयान को बीजेपी ने पकड़ लिया और आरोप लगाया कि वो अमेठी के लोगों की समझ पर कैसे सवाल उठा सकते हैं. अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा है कि राहुल गांधी जिस उत्तर भारत का अपमान कर रहें हैं, सोनिया गांधी वहीं से सांसद हैं. राहुल गांधी ने ये बयान देकर अमेठी की जनता का अपमान किया है जिसने उन्हें और उनके परिवार को कई दशक तक सांसद बनाकर संसद में भेजा है. राहुल गांधी का बयान माफी लायक भी नहीं है.
हालांकि, बीजेपी के ही एक सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कह रहे हैं कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. गिरिराज सिंह ने कहा है कि कल वो विदेश जा कर कहीं ये ना कह दें कि भारत ये ज़्यादा रिफ्रेश वो विदेश में महसूस करते हैं. गिरिराज ने कहा कि जिस प्रदेश की जनता ने उनके परिवार को देश की सत्ता में कई दशक तक पहुंचाने का काम किया है, उसके लिए इस तरह का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है. कल अगर उनकी मां सोनिया गांधी भी चुनाव हार जाती हैं तो वो भी इस तरह बयान देंगी.
बीजेपी नेताओं को जवाब देने कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी मैदान में आए. थरूर ने कहा कि पता नहीं क्यों बीजेपी के लोग इस मुद्दे को उठा रहे हैं. केरल से ही कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने कहा है कि कोई भी नेता जब किसी राज्य में जाता है तो वहां के लोगों के बारे में बयान देता ही है. उदाहरण के तौर पर जब पीएम असम जाते हैं तो वो असम की चाय की तारीफ करते हैं. तो जाहिर है जब राहुल गांधी केरल आए तो उन्होंने यहां की जनता की तारीफ की. मुझे नहीं समझ आ रही बीजेपी क्यों उंगली उठा रही है, जबकि देश की एकमात्र पार्टी बीजेपी है जो जाति और धर्म के नाम पर बांटने का काम करती है.