
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश ने वैक्सीनेशन अभियान में नया रिकॉर्ड कायम किया है. एक दिन में पहली बार ढाई करोड़ से अधिक कोरोना के टीके लगाए गए हैं. देर रात देश में ढाई करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया गया. इससे पहले रात नौ बजकर नौ मिनट पर देश ने सवा दो करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा छू लिया था. इस अहम उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि टीकाकरण की संख्या पर हर भारतीय को गर्व है.
को-विन के अनुसार, अब तक सुबह से शाम तकरीबन 5 बजे तक दो करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. यह पहली बार है, जब एक दिन में इतना अधिक टीकाकरण किया गया है. सरकारी सूत्रों का कहना है कि सरकार अक्टूबर मध्य तक एक अरब टीके लग जाने की उम्मीद कर रही है. इसमें पहली और दूसरे डोज दोनों शामिल है.
शुक्रवार को 01.40 PM पर एक करोड़ का आंकड़ा पार हो गया, जबकि 1.50 करोड़ तक पहुंचने में सिर्फ 100 मिनट का वक्त लगा. 3.20 बजे ये आंकड़ा क्रॉस किया जा चुका था. इसके बाद शाम चार बजे तक पौने दो करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया गया.
आंकड़ों के अनुसार, हर घंटे 17 लाख से ज्यादा लोगों को डोज दी गई. हर मिनट 28 हजार लोगों को टीका लगाया गया है, जबकि प्रति सेकंड की बात करें तो 466 लोगों को वैक्सीन लगी है. सरकार ने बताया कि रात 9:09 बजे शुक्रवार को सवा दो करोड़ टीकों का आंकड़ा पार हो हुआ. देश में करीब एक लाख साइट पर टीके लगाए जा रहे हैं.

मालूम हो कि पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत होने के बाद से ही भारत समेत अन्य देशों के वैज्ञानिक कोरोना की रोकथाम वाले टीके बनाने में लग गए थे. पहले जहां कई साल वैक्सीन बनने में लग जाते थे, लेकिन महामारी की गंभीरता को देखते हुए महज एक साल के अंदर ही वैज्ञानिकों ने टीका बना लिया. देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और रूस की स्पुतनिक-वी से टीकाकरण किया जा रहा है. आने वाले समय में और कई कंपनियों के टीके आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

एक दिन में दो करोड़ से अधिक टीकाकरण के रिकॉर्ड पर प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''आज की रिकॉर्ड टीकाकरण संख्या पर हर भारतीय को गर्व होगा. मैं अपने डॉक्टरों, प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य देखभाल और सभी अग्रिम पंक्ति के वर्कर्स को एकनॉलेज करता हूं जिन्होंने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. आइए हम कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देते रहें.''
Every Indian would be proud of today’s record vaccination numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2021
I acknowledge our doctors, innovators, administrators, nurses, healthcare and all front-line workers who have toiled to make the vaccination drive a success. Let us keep boosting vaccination to defeat COVID-19.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रिकॉर्ड कायम करने के लिए बधाई दी है. नड्डा ने ट्वीट किया, ''दो करोड़ का आंकड़ा पार. यह आंकड़ा पीएम मोदी के नेतृत्व के तहत नए भारत का प्रतिबिंब है. भारत ने दूरदर्शी और मेहनती नेतृत्व के साथ सफलतापूर्वक कोविड-19 से लड़ने का मार्ग प्रशस्त किया है. टीकाकरण कराने वालों और इस अभियान को सफल बनाने वालों को बधाई.''
2,00,00,000 mark crossed!
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 17, 2021
This figure is a reflection of New India under PM @narendramodi’s leadership. India has set a path in successfully fighting COVID with visionary & diligent leadership. Congratulations to those who got vaccinated & those who made this campaign a success. pic.twitter.com/dlaRlytRV8
पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने की तैयारी
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, लोगों से कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम मनाने की अपील की गई है. इसके अलावा आज वैक्सीनेशन के मोर्चे पर बड़ी उपलब्धि मिल सकती है, क्योंकि इस मौके पर तमाम सरकारों और सेंटर्स ने बड़ा टारगेट सामने रखा है. बीजेपी द्वारा भी अपने स्तर पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं.

दिग्गजों ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी पीएम मोदी को बधाई दी. राष्ट्रपति ने लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी शुभेच्छा है कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु प्राप्त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्ट्र सेवा का कार्य करते रहें.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी. अमित शाह ने लिखा कि देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं. मोदी जी ने न सिर्फ देश को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच दी बल्कि उसको चरितार्थ करके भी दिखाया.
देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।
मोदी जी ने न सिर्फ देश को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच दी बल्कि उसको चरितार्थ करके भी दिखाया।
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर बधाई दी. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे, मोदीजी’. बता दें कि यूथ कांग्रेस आज के दिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है और अलग-अलग जगह प्रदर्शन करेगी.
Happy birthday, Modi ji.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2021
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी. अक्षय कुमार ने लिखा कि आप ने मुझे हमेशा बहुत अपनेपन से हौसला और आशीर्वाद दिया है. मैं आप जैसा तो नहीं लिख सकता लेकिन आज आपके जन्मदिन पर आपको दिल से अनेकों बधाई दे रहा हूं, नरेंद्र मोदी जी. आप स्वस्थ रहें, खुश रहें, मेरी भगवान से आपके लिए यही कामना है.
आप ने मुझे हमेशा बहुत अपनेपन से हौसला और आशीर्वाद दिया है। मैं आप जैसा तो नहीं लिख सकता लेकिन आज आपके जन्मदिन पर आपको दिल से अनेकों बधाई दे रहा हूँ @narendramodi जी।आप स्वस्थ रहें, खुश रहें, मेरी भगवान से आपके लिए यही कामना है।
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 17, 2021
शाहनवाज हुसैन ने पीएम मोदी के लिए मांगी दुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनकी लंबी उम्र के लिए बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने पटना हाईकोर्ट स्थित मजार में दुआ की. शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी सबसे ज्यादा लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड तोड़ेंगे.
कांग्रेस के बेरोजगारी दिवस पर तंज कसते हुए शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के सारे नेता बेरोजगार हो चुके हैं, उन्हें सिर्फ अपनी चिंता रहती है इसलिए कांग्रेस मर्यादा का भी पालन नहीं करती. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी या सोनिया गांधी के जन्मदिन पर क्या बीजेपी के लोग इस तरह के अपशब्द बोलते हैं? सिख समुदाय के लोगों का मन बहुत आहत रहता है लेकिन राजीब गांधी के जन्मदिन पर वो भी मर्यादा का पालन करते हैं.
71 नाव पर 71 केक रख मनाया जन्मदिन
बिहार के दरभंगा में मछुआरा समाज के नेता एमएलसी अर्जुन सहनी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया. दरभंगा शहर के हराही तालाब के बीच पानी के अंदर नाव पर केक काट कर प्रधानमंत्री को बधाई दी.
प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिन के अवसर पर 71 नाव पर न सिर्फ 71 केक रखा गए थे, बल्कि एक 71 किलोग्राम का बड़ा लड्डूनुमा केक को खुद अर्जुन साहनी ओर दरभंगा शहर के विधायक संजय सरावगी ने काटा इसके बाद नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लड्डू खिलाकर जुग जुग जीने की कामना भगवान से किया.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को हुआ था. बेहद कम उम्र में उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था और तभी से ही अकेले जीवन जीने की कोशिश की. शुरुआत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, फिर भारतीय जनता पार्टी के लिए पीएम मोदी ने अलग-अलग स्तर पर काम किया. साल 2001 में उन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया. साल 2014 तक वह गुजरात के सीएम रहे और फिर देश के प्रधानमंत्री बने, अभी तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं.