Narendra Modi Oath मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुआ. नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई थीं. शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में जगह-जगह नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए थे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता मिला था.
प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेता शामिल हुए. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह में पहुंचे.
नरेंद्र मोदी अब तीसरी बार पीएम बन गए हैं. ऐसे में उन्हें देश के साथ-साथ विदेशों से भी बधाइयां मिल रही हैं. बिल गेट्स ने X पर अपनी टिप्पणी में लिखा कि, प्रधान मंत्री के रूप में तीसरी बार चुने जाने पर बधाई. आपने स्वास्थ्य, कृषि, महिला नेतृत्व वाले विकास और डिजिटल परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में वैश्विक प्रगति के लिए नवाचार के स्रोत के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत किया है.
राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह जारी है. एक-एक कर चुने हुए सांसद अब केंद्रीय मंत्रियों के रूप में शपथ ले रहे हैं. पीएम मोदी की कैबिनेट में उनके अलावा 30
मंत्री अब तक शामिल हुए हैं. यहां देखिए लिस्ट
1. नरेंद्र मोदी
2. राजनाथ सिंह
3. अमित शाह
4. नितिन गडकरी
5. जेपी नड्डा
6. शिवराज सिंह
7. निर्मला सीतरमण
8. एस जयशंकर
9. मनोहर लाल खट्टर
10. एचडी कुमारस्वामी
11. पीयूष गोयल
12. धर्मेंद्र प्रधान
13. जीतनारम मांझी
14. राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह
15. सर्वानंद सोनेवाल
16. डॉक्टर वीरेंद्र कुमार
17. राम मोहन नायडू TDP-
18. प्रह्लाद जोशी
19. जुएल ओरांव
20. गिरिराज सिंह
21. अश्विनी वैष्णव
22. ज्योतिरादित्य सिंधिया
23. भूपेंद्र यादव
24. गजेंद्र सिंह शेखावत
25. अन्नपूर्णा देवी
26. किरण रिजिजू
27. हरदीप पुरी
28. मनसुख मांडविया
29. गंगापुरम किशन रेड्डी
30.चिराग पासवान
31. सी आर पाटिल
देश में एनडीए की तीसरी बार सरकार बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है. इसी के साथ राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण और नितिन गडकरी के नाम भी केंद्रीय मंत्रियों में शामिल हो गए हैं. इस बीच मंत्रिमंडल में शामिल होने वाला एक बड़ा नाम जेपी नड्डा का है. अभी तक वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. उनका कार्यकाल एक्सटेंड किया गया था, जो अब खत्म ही होने वाला है, लेकिन इससे पहले रविवार को उन्होंने बतौर केंद्रीय मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली है.
भारतीय जनता पार्टी के नेता और नागपुर के सांसद नितिन गडकरी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. गडकरी ने नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीता. उन्होंने अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी को 1,37, 603 मतों के अंतर से हराया
BJP के नेता और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वे 2014 से पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री हैं, जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा को 1,35,159 मतों से हराकर लगातार तीसरी बार लखनऊ सीट हासिल की.
पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. शाम के सवा सात बजे का समय इसके लिए तय है. इस मौके पर बॉलीवुड की हस्तियां भी पहुंची हुई है. किंग खान शाहरुख, अनुपम खेर, खिलाड़ी कुमार अक्षय, विक्रांत मेसी, रवीना टंडन, राजकुमार हिरानी, इस समारोह में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उद्योगपतियों में गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और उनके बेटे अनंत अंबानी भी पहुंचे हुए हैं.

आज सार्वजनिक सेवा के मेरे 18 साल के कार्यकाल का समापन हो गया, जिनमें से 3 साल मुझे प्रधानमंत्री के साथ सेवा करने का सौभाग्य मिला. मैं निश्चित रूप से एक चुनाव हारने वाले उम्मीदवार के रूप में अपनी 18 साल की सार्वजनिक सेवा को समाप्त करने का इरादा नहीं रखता था, लेकिन ऐसा ही हुआ. उन सभी को मेरा हार्दिक धन्यवाद, जिनसे मैं मिला, उन सभी को जिन्होंने मेरा समर्थन किया - और विशेष रूप से उन सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को जिन्होंने मुझे प्रेरित और ऊर्जावान बनाया. पिछले 3 वर्षों में सरकार में मेरे सहयोगियों को भी धन्यवाद. मैं बीजेपी में कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी का समर्थन और काम करता रहूंगा.
दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी, आरएलडी प्रमुख जयंत सिंह चौधरी और बीजेपी सांसद-निर्वाचित शोभा करंदलाजे बैठे हुए हैं।
रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर हरपाल चीमा ने कहा कि लुधियाना के वोटरों के मेंडेट का भाजपा ने मज़ाक उड़ाया है. एक हारे हुए उम्मीदवार को मंत्री बनाया जा रहा है. अगर उन्हें खुश ही करना था तो राज्यसभा के चुनाव लड़वाकर केंद्र में भेज देते.
NCP चीफ अजित पवार ने कहा कि, 'हमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बारे में सूचना मिली लेकिन प्रफुल्ल पटेल खुद भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री पहले रह चुके हैं. हमें खुशी है कि उन्होंने हमें सूचना दी लेकिन उनके लिए यह पद लेना थोड़ा कठिन है...जो अटकलें लगाई जा रही हैं वह गलत हैं, कोई मतभेद नहीं है. ' वहीं, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने भी कहा कि, 'गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. मुझे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के लिए सूचना मिली है, लेकिन मैं पहले से कैबिनेट मंत्री था, इसलिए मैंने इस ओहदे को स्वीकारन करने से मना कर दिया था. इसे लेकर गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है.'
NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि, 'गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. मुझे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के लिए सूचना मिली है, लेकिन मैं पहले से कैबिनेट मंत्री था, इसलिए मैंने इस ओहदे को स्वीकार करने से मना कर दिया था. इसे लेकर गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है.'
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर अब तक आसीन रहे जेपी नड्डा का कार्यकाल अब खत्म होने को है. दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उनके कार्यकाल को बढ़ाया गया था. अब तीसरी बार जब NDA की सरकार बन रही है तो इस बार मंत्रिमंडल में जेपी नड्डा के शामिल होने की भी प्रबल दावेदारी है. हालांकि जेपी नड्डा के मंत्रीमंडल में जाने से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर जो वैकेंट क्रिएट होगा, उस पर किस की तैनाती होगी, ये अभी अनुत्तरित सवाल है.
यह पूछे जाने पर कि एसएस चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के आज कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने की उम्मीद है, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव कहते हैं, "आप मोदी जी को नहीं जानते हैं. मैं उन्हें जानता हूं. जब कोई शपथ लेगा तभी मुझे इस पर विश्वास होगा." "
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, 'मैं पीएम मोदी और उनकी पूरी कैबिनेट को बधाई देता हूं.' कैबिनेट से बाहर किए जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं पहले भी सांसद था और आज भी सांसद हूं. मैं पहले भी पार्टी कार्यकर्ता था और पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर काम करता रहूंगा.'
टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू दिल्ली में पार्टी नेता जय गल्ला के आवास पर पहुंचे हैं. वे शाम को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
जी किशन रेड्डी ने ट्विटर पर एक लेटर शेयर कर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है. इस लेटर में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से उनके नाम की सिफारिश केंद्रीय मंत्री के लिए की है.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रात अपने आवास पर सभी एनडीए सांसदों के लिए रात्रिभोज देंगे. बता दें कि, नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन पहुंचने लगे हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी सामने नहीं आया है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जीतन राम मांझी, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को फ़ोन से बताया गया कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी हैं.
पिछली बार दिल्ली की सीतों सीटों को जीतने वाली बीजेपी के 7 सांसदों में सिर्फ हर्षवर्धन और मीनाक्षी लेखी को मंत्रिमंडल में जगह मिली लेकिन, साल 2024 में आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (General Elections) में राजधानी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है. भले ही दिल्ली की 7 सीटों पर बीजेपी की हैट्रिक लगी हो लेकिन संभावित मंत्रियों में दिल्ली से सिर्फ 1 सांसद, ईस्ट दिल्ली से हर्ष मलहोत्रा हैं, जो मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.
योगेंद्र चंदोलिया (Yogender Chandolia) ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट पर सातों सीटों में सबसे ज्यादा मार्जिन हासिल किया. जीत के मार्जिन के मामले में सबसे ज्यादा चर्चित रही उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) दूसरे स्थान पर रहे हैं. केवल मनोज तिवारी ही दिल्ली के सात में से एक सांसद हैं जिनके ऊपर बीजेपी ने तीसरी बार अपना भरोसा जताया था, हालांकि दिल्ली बीजेपी के मामले में इस बार एक रिकॉर्ड जुड़ गया है कि उसके तीनों पूर्व मेयर और तीनों वर्तमान प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत और हर्ष मलहोत्रा चुनाव जीतकर संसद पहुंच गए हैं.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, हम NCP को राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार देने के लिए तैयार थे और प्रफुल्ल पटेल का नाम हमारे लिए अंतिम था, क्योंकि वह पहले भी मंत्री थे. लेकिन NCP कैबिनेट चाहती थी, इसलिए उन्होंने इंतजार करने का फैसला किया और हमसे कहा है कि, अगले विस्तार में आप जब भी चाहें, दे सकते हैं, लेकिन हमें कैबिनेट दीजिए.
बिहार
1. जीतन राम मांझी
2. नित्यानंद राय
3. रामनाथ ठाकुर
4. गिरिराज सिंह
5. चिराग पासवान
6. सतीश चन्द्र दुबे
7. राज भूषण चौधरी निषाद
8. ललन सिंह
उत्तर प्रदेश
1. राजनाथ सिंह
2. जितिन प्रसाद
3. पंकज चौधरी
4. अनुप्रिय पटेल
5. जयंत चौधरी
6. बीएल वर्मा
महाराष्ट्र
1. नितिन गड़करी
2. रक्षा खड़से
3. प्रताप राव जाधव
4. पीयूष गोयल
5. मुरलीधर मोहोल
6. रामदास आठवले
कर्नाटक
1. शोभा करंदलाजे
2. एचडी कुमारस्वामी
3. निर्मला सीतारमण
4. प्रह्लाद जोशी
5. वी सोमन्ना
गुजरात
1. अमित शाह
2. सीआर पाटिल
3. मनसुख मंडाविया
4. एस जयशंकर
5. निमुबेन जयंतीभाई बंभानिया
मध्य प्रदेश
1. शिवराज सिंह चौहान
2. ज्योतिरादित्य सिंधिया
3. सावित्री ठाकुर
हरियाणा
1. कृष्णपाल गुर्जर
2. राव इंद्रजीत सिंह
3. मनोहर लाल खट्टर
असम
1. सर्वानंद सोनोवाल
2. पबित्रा मार्गेरिटा
झारखंड
1. अन्नपूर्णा देवी
2. चंद्र प्रकाश
राजस्थान
1. गजेंद्र शेखावत
2. अर्जुन राम मेघवाल
तेलंगाना
1. संजय बंडी
2. जी किशन रेड्डी
पंजाब
1. रवणीत बिट्टू
अरुणाचल
1. किरण रिज़िजू
पश्चिम बंगाल
1. शान्तनु ठाकुर
दिल्ली
1. हर्ष मल्होत्रा
जम्मू कश्मीर
1. डॉ. जितेन्द्र सिंह
कैबिनेट मंत्री पद को लेकर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अंदर घमासान शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि प्रफुल्ल पटेल का पत्ता कट गया है. प्रदेश अध्यक्ष और इकलौते लोकसभा संसद सुनील तटकरे ने प्रफुल्ल पटेल के नाम पर मोहर नहीं लगायी है. तटकरे ने यह कहते हुए दावा ठोक दिया है कि मंत्री लोकसभा से होना चाहिए. अब तक एनसीपी की तरफ से किसी का भी नाम सामने नहीं आया है. इस बीच बीजेपी ने एनसीपी से मतभेद सुलझाने और जल्द ही नाम स्पष्ट करने के लिए कहा है.
मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में सियासी हलचल काफी तेज हो चुकी है. कुछ देर पहले ही 22 सांसद प्रधानमंत्री आवास में अहम बैठक खत्म कर रवाना हुए हैं. बता दें कि नरेंद्र मोदी ने इन सांसदों को 'चाय पर चर्चा' के लिए बुलाया था. बताया जा रहा है कि ये मोदी सरकार के संभावित मंत्री हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: चंद्रबाबू के करीबी, तीसरी बार सांसद... कौन हैं राम मोहन नायडू जो मोदी सरकार में बनेंगे सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री
1. सर्बानंद सोनोवाल
2. चिराग पासवान
3. अन्नपूर्णा देवी
4. मनोहर लाल खट्टर
5. शिवराज सिंह चौहान
6. भागीरथ चौधरी
7. किरेन रिजिजू
8. जितिन प्रसाद
9. एचडी कुमारस्वामी
10. ज्योतिरादित्य सिंधिया
11. निर्मला सीतारमण
12. रवनीत बिट्टू
13. अजय टमटा
14. राव इंद्रजीत सिंह
15. नित्यानंद राय
16. जीतन राम मांझी
17. धर्मेंद्र प्रधान
18. गजेंद्र सिंह शेखावत
19. हर्ष मल्होत्रा
20. एस जयशंकर
21. सीआर पाटिल
22. कृष्णपाल गुर्जर
हरदीप सिंह पुरी के पास भी कॉल पहुंची. वह भी मोदी 3.0 सरकार में मंत्री बन सकते हैं. बता दें कि पिछली सरकार में भी हरदीप सिंह पुरी के पास केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय का प्रभार था. इसके अलावा वह पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे.
नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में जो मंत्रिपरिषद होगी उसके सदस्यों को कॉल जाना शुरू हो गया है. इस सिलसिले में तेलंगाना के सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को भी कॉल आ गया है. बता दें कि वह नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. बीजेपी ने इस बार तेलंगाना में लोकसभा की 8 सीटें जीती हैं.
नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. इसके लिए आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. आयोजन से पहले अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उन सांसदों के पास फोन आने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिन्हें मंत्री पद की शपथ लेना है.सूत्रों के मुताबिक अब तक राजनाथ सिंह से लेकर जीतन राम मांझी, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल के पास भी फोन पहुंच चुका है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने पास 4 अहम मंत्रालय रखने वाली हैं. ये चार मंत्रालय हैं वित्त, विदेश, गृह और रक्षा. इसके अलावा बाकी मंत्रालयों में से बीजेपी अपने सहयोगियों को दे सकती है.
(इनपुट: मंजीत नेगी)
नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन पहुंचने लगे हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी सामने नहीं आया है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी नेता पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह,नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेडीएस नेता कुमारस्वामी, हम के नेता जीतन राम मांझी, आरएलडी नेता जयंत चौधरी, एलजेपी (आर) नेता चिराग पासवान, जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल को बताया गया कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ भी दिल्ली पहुंच चुके हैं.ओएसडी (ईआर और डीपीए) पी. कुमारन ने हवाई अड्डे पर जुगनाथ की अगवानी की. बता दें कि भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ समुद्री साझेदारी है.
मोदी सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू दिल्ली पहुंच चुके हैं. समारोह में नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और भूटान के राष्ट्राध्यक्ष भी आने वाले हैं. इस बीच नरेंद्र मोदी अपने संभावित मंत्रियों से थोड़ी देर में चाय पर मुलाकात करने वाले हैं.
नरेंद्र मोदी के शपथ लेने से पहले मोदी कैबिनेट के संभावित मंत्रियों के पास फोन पहुंचने लगे हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी सामने नहीं आया है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जीतन राम मांझी, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को फ़ोन से बताया गया कि उन्हें कैबिनेट की शपथ लेनी हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मोदी 3.0 में कैबिनेट का स्वरूप कैसा होगा इसे लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है और अटकलें ही लगाई जा रही हैं. इस बीच टीडीपी ने अपने कोटे के मंत्रियों के नाम की घोषणा कर दी है. टीडीपी नेता जयदेव गल्ला ने X पर एक पोस्ट में बताया की उनकी पार्टी को मोदी 3.0 मंत्रिपरिषद में एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का बर्थ मिला है. तीन बार के सांसद राम मोहन नायडू टीडीपी कोटे से नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री होंगे और पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री होंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(इनपुट: हिमांशु मिश्रा)
शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेंद्र मोदी अपने नए मंत्रिपरिषद के सदस्यों से उनके आवास 7 लोककल्याण मार्ग पर चाय पर मुलाकात करेंगे. मोदी अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से मिलकर उन्हें बताएंगे कि उन्हें किस तरह काम करना है.
प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी आज गठबंधन सरकार के मुखिया के रूप में तीसरी बार शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता मिला है. हालांकि इस पर फैसला आज गठबंधन सहयोगियों से चर्चा के बाद लिया जाएगा कि कांग्रेस शपथ ग्रहण में शामिल होगी या नहीं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मोदी सरकार 3.0 शपथ ग्रहण के लिए तैयार है. कल यानी रविवार को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. हालांकि मोदी सरकार 3.0 का स्वरूप पिछली दो सरकारों की तुलना में बदला हुआ है क्योंकि केंद्र में अब गठबंधन सरकार का दौर लौट आया है. ऐसा माना जा रहा है कि शिक्षा और संस्कृति के अलावा गृह, वित्त, रक्षा और विदेश जैसे अहम मंत्रालय भाजपा के पास रहेंगे, जबकि उसके सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट बर्थ मिल सकते हैं. पार्टी के भीतर जहां अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं को नए मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है, वहीं लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जैसे शिवराज सिंह चौहान, बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल खट्टर और सर्बानंद सोनोवाल सरकार में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मोदी सरकार का आज शाम 7.15 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. इससे पहले अमित शाह के आवास पर बड़ी बैठक बुलाई गई. इस अहम बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही बीएल संतोष भी शामिल हुए. बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के नामों को लेकर चर्चा हुई. इससे पहले शनिवार शाम को नरेंद्र मोदी से भी अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष ने मुलाक़ात की थीं और कैबिनेट मंत्रियों के नामों पर चर्चा कर की थी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जब प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण चल रहा होगा. उस वक्त सुरक्षा का अभेद चक्र बना होगा. नई दिल्ली का इलाका नो फ्लाइंग जोन रहेगा.
शपथ ग्रहण का कैसा होगा प्रोग्राम
> दिल्ली पुलिस के 3 हजार जवान, 15 कम्पनी पैरामिलेट्री फोर्स के जवान, NSG, SPG और इंटेलिजेंस विंग के अधिकारी भी तैनात होंगे.
> 5 बजे से मेहमान आने शुरू हो जाएंगे. शाम 7.15 बजे शपथ ग्रहण शुरू हो जाएगा.
> नई दिल्ली की सीमा में आने वाले सभी रास्तों पर कड़ी सुरक्षा रहेगी. नई दिल्ली इलाके की सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.
> दिल्ली पुलिस ने 8 जून को वीवीआईपी रूट को लेकर एक डमी काफिला निकाला, जिसमें टाइमिंग कितनी और क्या होगी. इसके बारे में पड़ताल की गई.
> दिल्ली के उन तमाम होटलों में, जहां विदेशी मेहमान रुके हैं. वहां पर भी सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया है.
महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करने के बाद नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच गए हैं. यहां वह भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देंगे. बता दें कि आज ही शाम के समय मोदी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है.
शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी आज सुबह-सुबह राजघाट पहुंचे. यहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद नरेंद्र मोदी यहां से सदैव अटल के लिए रवाना हो गए.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है. हालांकि इस पर फैसला आज गठबंधन सहयोगियों से चर्चा के बाद लिया जाएगा कि कांग्रेस शपथ ग्रहण में शामिल होगी या नहीं.
आज सुबह शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी राजघाट जाएंगे. मोदी का कार्यक्रम राजघाट में सुबह 7 बजे शुरू हो सकता है. इसके बाद वह 7:15 बजे सदैव अटल और इसके बाद सुबह 7.30 बजे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाएंगे.