scorecardresearch
 

शीतकालीन सत्र से पहले आज सुबह 11.30 बजे बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, शाम 4 बजे होगी एनडीए की मीटिंग

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में विपक्ष किसानों को मुआवजा, MSP और महंगाई के मुद्दे पर सरकार से सदन में चर्चा की मांग करेगा तो मोदी सरकार सभी दलों को संसद में पेश किए जाने वाले सभी बिल के बारे में जानकारी देगी. 

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है
  • पीएम मोदी के साथ विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स शामिल होंगे

संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) 29 नवंबर से शुरू हो रहा है. इससे पहले रविवार को 11.30 बजे सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई गई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स भी शामिल होंगे.

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में विपक्ष किसानों को मुआवजा, MSP और महंगाई के मुद्दे पर सरकार से सदन में चर्चा की मांग करेगा तो मोदी सरकार सभी दलों को संसद में पेश किए जाने वाले सभी बिल के बारे में जानकारी देगी. 

इस सर्वदलीय बैठक के बाद दोपहर तीन बजे बीजेपी संसदीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसके बाद शाम 4 बजे एनडीए की भी अहम बैठक होने जा रही है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में एनडीए सत्र के लिए रणनीति बनाएगी.

इधर, राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने 29 नवंबर को सुबह 10 बजे विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल होंगे. 

माना जा रहा है कि विपक्षी दलों की बैठक में महंगाई समेत किसानों के मुद्दे और कोविड-19 से पीड़ितों को मुआवजे जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. कांग्रेस ने पहले ही अपने लोकसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी कर दिया है. इसके तहत सभी सांसदों को 29 नवंबर को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा गया है, जब लोकसभा में कृषि विधेयक पेश किए जाएंगे.


Advertisement
Advertisement