संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है. 12 निलंबित सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का धरना आज भी जारी है. नगालैंड में शनिवार को हुई 15 लोगों की मौत का मुद्दा आज शून्यकाल के दौरान उठाया गया, जिसमें सांसदों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. इसी मामले पर, आज संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया. लोकसभा में राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्थान संशोधन बिल 2021 पास हुआ.
लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार 7 दिसंबर, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
वोटिंग के बाद लोकसभा से राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्थान संशोधन बिल 2021 पास कर दिया दिया गया.
राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्थान संशोधन बिल 2021 पर अपनी बात रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हमने प्रयास किया है कि देश को उत्तम से उत्तम स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो. उन्होंने कहा कि इस बिल में कुल 4 संशोधन थे, जिसपर सभी ने सहयोग किया है. इसके बाद लोकसभा में इस बिल पर वोटिंग की जा रही है.
'वसुदेव कुटुम्बकम' कहते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत ने दवाओं में कारोबार नहीं देखा. इसे बिज़नेस के तौर पर नहीं सेवा के रूप में देखा है. इसलिए हमने यहां न सिर्फ दवाएं बनाईं बल्कि बाकी देशों को भी उपलब्ध कराया है. देश में, राज्यों के पास कोविड की 20 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं, राज्य अपने हिसाब से वैक्सीनेशन ड्राइव चला सकते हैं.
राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्थान संशोधन बिल 2021 पर अपनी बात रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि 51 एपीआई भारत में बनाने के लिए 14 हजार करोड़ रुपए के सहयोग से योजना शरू की गई. एक-एक हजार करोड़ का खर्च करके, देश में 4 फार्मा पार्क का निर्माण किया गया है, ताकि देश में बल्क में एपीआई का निर्माण किया जा सके. कोविड समय में हर दिन विदेशों से 5 विमान यहां से दवाएं लेने आते थे. यह हमारे लिए गर्व की बात है.
24 सदस्यों ने राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्थान संशोधन बिल 2021 पर अपनी बात रखी. इसपर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि 2008 में जन औषधि की शुरुआत हुई थी. तब केवल 103 स्टोर थे, जो धीरे-धीरे बंद हो रहे थे. मोदी सरकार ने मुझे कहा कि यह सेवा का काम है, इसे मन लगाकर करो. उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मोदी जी के मार्गदर्शन में आज देश में 8500 जनऔषधि स्टोर हैं, जहां 400 से ज़्यादा दवाएं और 56 से ज़्यादा डिवाइस उपलब्ध हैं. हर दिन 10-15 लाख लोग इन केंद्रों पर दवाएं लेने जाते हैं.
लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्थान संशोधन बिल 2021 पेश किया. बिल पर चर्चा जारी है.
12 निलंबित सांसदों को लेकर आज भी विपक्ष ने संसद परिसर में धरना जारी रखा. राज्यसभा में भी निलंबन को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष में टकराव जारी रहा. इसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही भी ठप्प रही. उधर धरने पर बैठे निलंबित सांसदों ने अंताक्षरी खेल कर अपना संदेश दिया.
(इनपुट- मौसमी सिंह)
राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने नगालैंड की घटना पर बयान दिया. लेकिन सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का हंगामा जारी रहा. राज्यसभा में कार्यवाही नहीं हो सकी. राज्यसभा को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने नगालैंड की घटना पर बयान देते हुए कहा है कि यह घटना 'गलत पहचान' का मामला है. राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है. अभी राज्य में स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है. मामले को जांच के लिए, राज्य अपराध पुलिस स्टेशन को सौंपा गया है. इसके अलावा एक विशेष जांच टीम SIT भी गठित की गई है जिसे एक महीने में जांच पूरी करने का निदेश दिया गया है. गृहमंत्री के बयान के बीच, सांसदों का हंगामा जारी है.
निलंबित सांसदों के मामले पर सदन में विपक्ष का हंगामा सुबह से जारी है. सदन में सुबह से नारेबाजी हो रही है, जिससे कार्यवाही सुबह से ही बाधित रही. विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद, एक बार फिर सदन की कार्यवाही को 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्थान संशोधन बिल 2021 पेश किया. बिल पर चर्चा की जा रही है.
लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने नगालैंड की घटना पर बयान देते हुए कहा है कि यह घटना 'गलत पहचान' का मामला है. राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है.
लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह नगालैंड की घटना पर बयान दे रहे हैं. उधर राज्यसभा में सांसदों का हंगामा जारी है.
लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा होनी थी, लेकिन कार्यवाही शुरू होने से पहले ही, निलंबित सांसदों के मामले पर फिर से हंगामा हुआ. मल्लिकारजुन खड़गे ने निलंबित सांसदों को सभा में प्रवेश देने की मांग की, नहीं माने जाने पर सांसदों ने हंगामा जारी रखा. इसके बाद राज्यसभा 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. निलंबित सांसदों के मामले पर विपक्ष सुबह से राज्यसभा में हंगामा कर रहा है. सभा शुरू होने पर, मल्लिकारजुन खड़गे ने 12 निलंबित सांसदों को सभा में प्रवेश कर देने की मांग की. सांसदों का हंगामा जारी है.
नगालैंड के मोन ज़िले में, शनिवार शाम को 14 नागरिकों की फायरिंग में मौत हो गई. इस मामले पर लोकसभा में, सांसदों ने संवेदनाएं व्यक्त कीं. एनडीपीपी के टोकहेहो येपथोमी ने कहा है कि इस मामले पर उच्चस्तरीय जांच बैठाई जाए और दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाई की जाए, वहीं असम से गौरव गोगोई ने नगालैंड की घटना को बेहद शर्मनाक घटना बताया है. संदीप बंदोपाध्याय ने मारे गए लोगों के लिए मुआवज़े की मांग की है. असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना की निंदा करते हुए सरकार से सवाल किया. असम से ही बदरुद्दीन अज़मल ने 50 लाख के मुआवज़े की मांग की.
सांसदों के निलंबन के मामले पर विपक्ष के जोरदार हंगामे के बाद, राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ संशोधन बिल 2021 पेश किया गया. वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड़ ने पेश किया बिल.
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सांसद हंगामा कर रहे हैं. वेल पर आकर सांसद सदन की कार्यवाही बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं. तालियां बजा रहे हैं और मोदी सरकार के खिलाफ़ नारे लगा रहे हैं.
हेल्थ सेक्टर में बैड की संख्या बढ़ाने और हॉस्पिटल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा कि 15वीं फाइनेंस कमिशन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 5 सालों में हेल्थ केयर डिलिवरी सिस्टम के लिए रूरल और अर्बन के लिए 70,051 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.
राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू. सांसद वेल पर आकर हंगामा कर रहे हैं.
मुद्रा लोन लोगों तक नहीं पहुंच रहा है, इसपर वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण का कहना है कि मुद्रा लोन के लिए राज्य के स्तर पर आवंटन नहीं हुआ है, बल्कि बैंक के स्तर पर हुआ है. इसलिए बैंक, राज्य में अपनी ब्रांच के नेटवर्क आधार पर ही मुद्रा लोन देते हैं. इसका मतलब यह है कि मुद्रा लोन हर राज्य में बैंक की ब्रांच के माध्यम से ही पहुंच रहा है. आवंटन राज्यों में स्थित ब्रांच पर निर्भर है.
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान, वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण वित्त मंत्रालय से जुड़े सवालों के जवाब दे रही हैं.
संसद भवन में गांधी प्रतिमा पर, मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य विपक्षी सांसद, निलंबित सांसदों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आज संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और यूपी की राजनीति पर चर्चा करेंगे.
नगालैंड की घटना पर राज्यसभा में भी हंगामा हुआ. राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारकी मांग है कि गृह मंत्री दोनों सदनों के समक्ष अपना बयान दें और घटना पर अपना विस्तृत विवरण दें. यह बहुत ही संवेदनशील घटना है. ऐसा नहीं होना चाहिए था. उन्हें जवाब देना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ. कार्यवाही में व्यवधान की वजह से राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान, नगालैंड की घटना पर सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया है. लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी ने नागालैंड में नागरिकों की हत्या का मुद्दा उठाया और जवाब मांगा. स्पीकर ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह आज इस घटना पर सदन में बयान देंगे.
आज शीतकाीन सत्र का छठा दिन है. राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.
संसद में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, प्रह्लाद जोशी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल समेत कई वरिष्ठ मंत्रियों के साथ, सरकार व पार्टी की रणनीति और नगालैंड की घटना पर चर्चा कर रहे हैं.