scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Winter Session Live updates: राज्यसभा में पास हुआ बांध सुरक्षा बिल 2019

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 दिसंबर 2021, 6:44 PM IST

Parliament Winter Session 2021: संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन के मामले पर संसद परिसर में आज भी विपक्ष का धरना जारी है. संसद से जुड़े ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए पेज रीफ़्रेश करते रहें.

संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन

संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. लोकसभा में नियम 193 के तहत, कोविड-19 महामारी से जुड़े पहलुओं पर विचार और सुझाव रखे जा रहे हैं. वहीं राज्यसभा में आज बांध सुरक्षा विधेयक 2019 लंबी चर्चा के बाद पास हो गया. उधर, 12 निलंबित सांसदों के निलंबन पर धरना दे रहे विपक्ष ने अपनी रणनीति बदल ली है. उनका कहना है कि विपक्ष, राज्यसभा और लोकसभा के कामकाज में बाधा डाले बिना, सांसदों के निलंबन का विरोध करता रहेगा.

6:43 PM (4 वर्ष पहले)

धरने पर बैठे विपक्षी सांसदों से मिले मुख्तार अब्बास नकवी

Posted by :- Parul Chandra

12 सांसदों के निलंबन पर, संसद परिसर में धरने पर बैठे सांसदों से मुख्तार अब्बास नकवी मिलने पहुंचे. विपक्ष अब राज्यसभा और लोकसभा के कामकाज में बाधा डाले बिना, सांसदों के निलंबन का विरोध करता रहेगा.

Mukhtar Abbas Naqvi
6:35 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में पास हुआ बांध सुरक्षा बिल 2019

Posted by :- Parul Chandra

बांध सुरक्षा बिल 2019 राज्यसभा में पास हो गया है. बांध सुरक्षा विधेयक, अगस्त 2019 में लोकसभा से पास हो गया था. इसमें बांधों की चौकसी, निरीक्षण, परिचालन और रखरखाव के प्रावधान हैं. इसमें 15 मीटर से अधिक ऊंचाई या 10-15 मीटर की ऊंचाई वाले बांध, विशिष्ट डिज़ाइन और स्ट्रक्चर वाले बांध शामिल हैं. राज्यसभा में बिल पर लंबी चर्चा के बाद, वोटिंग की गई, जिसके बाद बिल को पास कर दिया गया. 

6:33 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार की नाकामी की वजह से आई दूसरी लहर! - ओवैसी

Posted by :- Parul Chandra

असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार से सवाल किया है कि भारत में सभी को दोनो डोज़ कब तक लग जाएंगे? उन्होंने कहा कि बच्चों के बचाने के लिए कोई वैक्सीन नहीं है. हेल्थ वर्कर्स को बूस्टर शॉट कब दिया जाएगा? वैक्सीन के लिए मोदी को क्रेडिट दिया जा रहा है. सरकार ने वैक्सीन कब ऑडर की जुलाई-अगस्त 2020. जनवरी 2021 में वैक्सीन का ऑर्डर दिया गया, यही वजह है कि देश में इतने लोगों की मौत हुई और इसकी ज़िम्मेदार सरकार है. उन्होंने यह भी कही कि यह सरकार की नाकामी है, नहीं तो दूसरी लहर नहीं आती.

6:08 PM (4 वर्ष पहले)

बांध सुरक्षा बिल पर राज्यसभा में वोटिंग

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में बांध सुरक्षा बिल पर वोटिंग की जा रही है. 

Advertisement
5:41 PM (4 वर्ष पहले)

देश में अब तक 42 बांध टूट चुके हैं, तुरंत बनाया जाए कानून- जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में बांध सुरक्षा बिल पर हो रही चर्चा में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश में अब तक 42 बांध टूट चुके हैं. 2010 में इस बिल को लाने की बात कही गई थी और अगस्त 2019 में लोकसभा से पास हुआ था. इस कानून को तुरंत बनाया जाए. स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही इस बिल को बनाया गया है.

5:21 PM (4 वर्ष पहले)

संसद में विपक्ष ने बदली रणनीति, निलंबन के विरोध में गांधी प्रतिमा के पास धरना जारी रखेंगे

Posted by :- Parul Chandra

12 निलंबित सांसदों के निलंबन पर धरना दे रहे विपक्ष ने अपनी रणनीति बदल ली है. उनका कहना है कि विपक्ष राज्यसभा और लोकसभा के कामकाज में बाधा डाले बिना, सांसदों के निलंबन का विरोध करता रहेगा. विपक्षी नेताओं ने फैसला किया है कि वे सदन को बाधित नहीं करेंगे और प्रमुख मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे. निलंबित सांसद सदन से निलंबन के विरोध में गांधी प्रतिमा के पास धरना जारी रखेंगे.

5:12 PM (4 वर्ष पहले)

3 T पर काम करे सरकार- जयादेव गल्ला

Posted by :- Parul Chandra

गुंटूर से टीडीपी सांसद जयादेव गल्ला ने ओमिक्रॉन पर सरकार से पूछा कि इस वायरस पर सरकार की क्या रणनीति है और क्या तैयारियां की गई हैं. उन्होंने 3 टी पर काम करने की सलाह दी- ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटिंग.

5:06 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम केयर फंड में कितना धन जुटाया गया, ये किसी को पता नहीं- ए एम आरिफ

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में कोविड पर हो रही चर्चा में, केरल के सीपीआई सांसद ए एम आरिफ ने कहा कि लाखों लोग की जान महामारी में चली गई. लोगों को श्मसानों में जगह नहीं मिली, शव नदियों में बहाए गए. उन्होंने कहा कि कोविड सर्टिफिकेट में पीएम की फोटो के बजाए सुप्रीम कोर्ट की फोटो होनी चाहिए थी. उन्होंने पीए केयर फंड पर भी सवाल उठाया कि किसी को पता नहीं कि इस फंड में कितना धन जुटाया गया. 

4:30 PM (4 वर्ष पहले)

कोई भी चुनौती हो, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी तरह से तैयार है!

Posted by :- Parul Chandra

कोविड पर हो रही चर्चा में, बीजेपी के जगदम्बिका पाल ने कहा कि आज चहें कोई भी चुनौती हो, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी तरह से तैयार है. आज 60 ज़िलों में RTPCR लैब तैयार हैं. गरीब को जांच के लिए दूर न जाना पड़े, इसके लिए लैब की सुविधाएं लोकल लेवल पर उपलब्ध कराई जा रही हैं. योजना में 730 पब्लिक हेल्थ लैब बनाए जा रहे हैं. ब्लॉक्स में भी 12 क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल बनाने जा रहे हैं. उन्होंने गांव में टेली कंसल्टेशन दिए जाने की बात की. उन्होंने कहा कि यूपी में कोविड चुनौती पर, जब बाकी पार्टियों के नेता घरों में बैठे थे, योगी आदित्यनाथ कोरोना के लिए ए-वन क्लास का हॉस्पिटल बनाने के लिए प्रयास कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि 2016 तक यूपी में 12 मेडिकल कॉलेज थे, साढ़े चार सालों में 60 मेडिकल कॉलेज तैयार हैं. 

Advertisement
4:14 PM (4 वर्ष पहले)

आने वाले चुनावों में, रैलियों में नहीं बल्कि कोरोना से जंग के मैदान में नज़र आएं नेता

Posted by :- Parul Chandra

महाराष्ट्र से सांसद डॉ. अमोल रामसिंह ने कहा कि जंग जीतने के लिए नियमों का पालन होना ज़रूरी है. विदेशी फ्लाइट्स पर रोक लगाएं, जीनोम सीक्वेंसिग होनी चाहिए. आने वाले राज्यों में होने वाले चुनावों में नेता रैलियों में नहीं बल्कि कोरोना से जंग के मैदान में नज़र आने चाहिए. पीएम की रैली में भी कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ीं, ऐसा दोबारा न हो. आखिर में उन्होंने कहा कि 'अगर जीत का सहरा सिर बंधवाना है, तो पराजय का बोझ भी स्वीकाना होगा, अगर वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट पर फोटो छपवानी है, तो डेथ सर्टिफिकेट का भी ज़िम्मा लेना होगा.'

4:08 PM (4 वर्ष पहले)

नदी में बहती लाशों को देखखर प्रधानमंत्री भावुक क्यों नहीं हुए?

Posted by :- Parul Chandra

कोविड पर हो रही चर्चा में, मुरादाबाद उत्तरप्रदेश से सपा सांसद एस टी हसन का कहना है कि मुझे अफसोस है कि 21वीं सदी के भारत में ऑक्सीज़न की कमी से लोग तड़प-तड़प कर मर गए. हमें आगे के लिए इस बात का ख्याल रखना होगा. अफसोस इस बात का भी है कि मौत होने पर लकड़ियां नहीं मिलने पर लोगों ने शवों को नदी में बहाया. श्मसान घाट में लकड़ियां क्यों नहीं थी. प्रधानमंत्री इस मंजर को देखकर भावुक क्यों नहीं हुए? कोविड में होने वाली मौतों का सही डेटा बताया जाए, ताकि उन्हें कंपनसेशन दिया जाए, पत्रकारों की भी मौत हुई हैं, उन्हें भी कंपनसेशन मिले.
 

3:57 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना महामारी से भारत में 25,500 बच्चों ने अपनी मां को खोया

Posted by :- Parul Chandra

कोविड पर हो रही चर्चा में, श्रावस्ती उत्तर प्रदेश से बसपा सांसद राम शिरोमणी वर्मा ने कहा कि देश में कोरोना महामारी से एक लाख से ज़्यादा बच्चे अनाथ हुए. जिन बच्चों ने माता-पिता को खोया है वह तनाव में हैं, उनका भविष्य खतरे में है. भारत में 25,500 बच्चों ने मां को खोया और 90,751 बच्चों ने माता-पिता दोनों को खो दिया. लाखों बच्चों ने अभिभावकों को खोया. सरकार इन बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य पर ध्यान दे. उन्होंने राज्य में मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में बेड बढ़ाने की मांग की है. गरीब बच्चों की फीस माफ कराने की मांग.

3:52 PM (4 वर्ष पहले)

बढ़ाई जाए सांसद निधि !

Posted by :- Parul Chandra

कोविड पर हो रही चर्चा में, नालंदा बिहार से जनता दल के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने सांसद निधि को बढ़ाए जाने की मांग की.
 

3:49 PM (4 वर्ष पहले)

12 निलंबित सांसदों से मिले राहुल गांधी

Posted by :- Parul Chandra

निलंबन के खिलाफ संसद परिसर में धरना दे रहे, विपक्ष के 12 निलंबित सांसदों से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की.

 

Advertisement
3:14 PM (4 वर्ष पहले)

ये बीमारी नहीं, वर्ल्ड वार है !

Posted by :- Parul Chandra

पश्चिम बंगाल से सांसद काकोली घोष ने कहा कि ये बीमारी नहीं, वर्ल्ड वार है. कोविड महामारी से 2020 में हमारे देश के 700 से ज़्यादा डॉक्टर मारे गए और करीब इतने ही 2021 में मारे गए हैं. नर्सों की जानें गई हैं. उन्होंने सरकार से जवाब मांगा है कि 65 साल से ज़्यादा के लोगों को बूस्टर डोज़ देने की बात की गई थी, बच्चों की वैक्सीन अभी तक नहीं दी जा रही है, इसपर सरकार का क्या कहना है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर तीसरी लहर आती है तो, प. बंगाल में ममता बनर्जी ने 30 हजार बेड रेडी कर रखे हैं, इसमें केंद्र सरकार ने कितने बैड की तैयारी की हुई है, कितने वेंटिलेटर उपलब्ध हैं, इसके जवाब की सरकार से मांग की है. 

2:49 PM (4 वर्ष पहले)

भारत में क्या है बूस्टर डोज़ की स्थिति और बच्चों के लिए कब आएगा टीका?

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने स्वास्थ्य मंत्रालय से बूस्टर डोज़ की स्थिति पर जानकारी देने की मांग की है. साथ ही, बच्चों के लिए वैक्सीन कब आएगी इसपर भी जानकारी मांगी है. उन्होंने यह भी कहा कि जब कोरोना का खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन आ रहा है, ऐसे में कोवीशील्ड का वैक्सीनेशन गैप कम किया जाए. फिलहाल ये गैप 3 महीनों का है, बाकी देशों में दो महीने का गैप है. 

2:34 PM (4 वर्ष पहले)

पिछले डेढ़ साल में कितने दिव्यांग बच्चों को मिली शिक्षा, कितनों को मिली वैक्सीन

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार से जवाब मांगा है कि, कितने दिव्यांगों को वैक्सीन मिली और कितने दिव्यांग लोगों को राशन मिला.

2:28 PM (4 वर्ष पहले)

हेल्पलाइन पर कितने बेबस बच्चों ओर महिलाओं ने कॉल किया, स्पष्टिकरण दे सरकार

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि लॉकडाउन में बच्चे भी परेशान हुए. सरकार की हेल्पलाइन पर कितने बेबस बच्चों ओर महिलाओं ने कॉल किया और सरकार ने कितनों की मदद की, इसपर सरकार से स्पष्टिकरण देने की मांग की. कोविड की वजह से बच्चे कुपोषित हुए हैं. सरकार जवाब दे कि भारत में कुपोषण की क्या स्थिति है.

2:10 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में बांध सुरक्षा विधेयक पर चर्चा, महंगाई पर विपक्ष के सांसदों ने किया वॉकआउट

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में बांध सुरक्षा विधेयक पर चर्चा की जा रही है. बांध सुरक्षा विधेयक, अगस्त 2019 में लोकसभा से पास हो चुका है. इसमें बांधों की चौकसी, निरीक्षण, परिचालन और रखरखाव के प्रावधान हैं. इसमें 15 मीटर से अधिक ऊंचाई या 10-15 मीटर की ऊंचाई वाले बांध, विशिष्ट डिज़ाइन और स्ट्रक्चर वाले बांध शामिल हैं. महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी दल के नेताओं ने राज्यसभा से वॉकआउट किया.

Advertisement
1:19 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2.20 तक के लिए स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में कोरोना के नए वैरिएट ओमिक्रॉन पर चर्चा चल रही है. फिलहाल लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2.20 तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

1:15 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बावजूद कार्यवाही जारी रही. सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

12:46 PM (4 वर्ष पहले)

कोविड से प्रभावित हुए कलाकारों को पारिश्रमिक

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में श्रम कल्याण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि कोविड से प्रभावित हुए कलाकारों को पारिश्रमिक के तौर पर 9.27 करोड़ की वित्तीय सहायता दी गई है. इसके अलावा, सांस्कृतिक मंत्रालय के अनुसार 5462.64 लाख का अनुदान दिया गया है.

12:16 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में ओमिक्रॉन पर चर्चा

Posted by :- Parul Chandra

 नियम 193 के तहत, कोविड-19 महामारी से जुड़े पहलुओं पर लोकसभा में चर्चा शुरू.

12:13 PM (4 वर्ष पहले)

मदरसों में एजुकेशनल एम्पॉवरमेंट पर किया जा रहा है काम - मुख्तार अब्बास नकवी

Posted by :- Parul Chandra

असद्दुदीन ओवैसी के सावल पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मदरसों में एजुकेशनल एम्पॉवरमेंट पर काम किया जा रहा है. देश में 28,500 मदरसे रजिस्टर्ड हैं जिनमें 1,47000 शिक्षक हैं. मदरसा बोर्ड और राज्य सरकारों से आए रिकमेंडेशन के आधार पर, अभी राज्यों की मांगो को माना गया है और यूसी आने पर रिलीज़ किया जाएगा.

Advertisement
12:11 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में कार्यवाही शुरू

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में कार्यवाही शुरू हो चुकी है. विपक्ष का हंगामा जारी है. विपक्ष महंगाई और किसानों की मौत पर चर्चा की मांग कर रहा है.

11:46 AM (4 वर्ष पहले)

11 देशों के लिए 'एट रिस्क' पर रखा गया है- ज्योतिरादित्य सिंधिया

Posted by :- Parul Chandra

कोविड पर बाहर से आने वाली उड़ानों पर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि 31 देशों के साथ भारत का एयर बबल एग्रीमेंट है और इसकी शुरुआत करने के लिए 10 देशों के साथ प्रस्ताव है. 11 देशों के लिए 'एट रिस्क' पर रखा है. इन देशों में यूके समेत, यूरोप के सारे देश, साउथ अफ्रीका, ब्राज़ील, बोत्सवाना, चाइना, मोरिशस, न्यूज़ीलैंड, जिंबाब्वे, सिंगापुर, हन्कॉन्ग और इज़रायल शामिल हैं. इन देशों से भारत के 11 हवाईअड्डों पर यात्री पहुंचते हैं, कल से यहां से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है.  

11:36 AM (4 वर्ष पहले)

नितिन गडकरी ने भारतमाला और प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के बारे में दी अहम जानकारी

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतमाला और प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के बारे में अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारतमाला में 20 हजार किलोमीटर का काम चल रहा है, जिसमें 24-25 ग्रीन एक्सप्रेस हाइवे बनाए जा रहे हैं. भारतमाला योजना 65 हजार किलोमीटर की योजना थी जिसपर गति से काम चल रहा है. गतिशक्ति योजना पर स्वीकृति मिलने के बाद, 1 लाख 47 हजार किलोमीटर को 2 लाख किलोमीटर हाइवे करने का विचार है. इसके आधार पर नए नेशनल हाइवे को मान्यता दी जाएगी. नॉर्थईस्ट में 2 लाख करोड़ की योजना चल रही हैं. साथ ही, कश्मीर में 1 लाख करोड़ की योजना पर कैनाल बन रही है.

11:26 AM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में कार्यवाही और संसद परिसर में विपक्ष का धरना जारी

Posted by :- Parul Chandra

लोकसभा में कार्यवाही जारी है. राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. उधर संसद परिसर में 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का धरना जारी है. काले मास्क और काली पट्टियां बांधकर किया जा रहा है विरोध प्रदर्शन. विपक्ष सांसदों के निलंबन को खारिज करने की मांग कर रहा है और माफी मांगने को तैयार नहीं है.

11:11 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Parul Chandra

राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही, सासंदों का हंगामा जारी रहा. सभापति वैंकेया नायडू ने सांसदों के निलंबन पर सदन में कहा कि पहले भी सांसदों से गलतियां हुईं, 1962 से शुरू होकर 2010 तक 11 मौकों पर, तत्कालीन सरकारों ने सदस्यों का निलंबन किया. लेकिन उनमें से कुछ के निलंबन को वापस ले लिया गया था क्योंकि उन्होंने माफी मांग ली थी. गलतियां इंसान से ही होती हैं, लेकिन इस बार जिस तरह संसद की गरिमा को तार-तार किया गया उसे भुलाया नहीं जा सकता. इस गलती पर कोई माफी मांगने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि इस पर बात चर्चा की जानी चाहिए. गतिरोध की वजह से संसद की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Advertisement
11:04 AM (4 वर्ष पहले)

दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू, विपक्ष का प्रदर्शन जारी

Posted by :- Parul Chandra

सांसदों के निलंबन पर संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन आज भी जारी है. विपक्ष लगातार नारेबाज़ी कर रहा है और माफी मांगने को तैयार नहीं है. उधर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. 

Advertisement
Advertisement