PM MODI/AMIT SHAH/RAJNATH SINGH देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो चुका है. ये सत्र कई मायने में खास होने वाला है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सांसदों ने शपथ ले ली है. बाकी सांसदों को भी प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब शपथ दिला रहे हैं. आज ही स्पीकर पद पर चुनाव भी होना है.
बता दें कि राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 28 जून को बहस शुरू होगी. वहीं, 2 या 3 जुलाई को प्रधानमंत्री बहस का जवाब देंगे. यह सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलने वाला है और इन 10 दिनों के दौरान कुल 8 बैठकें होने वाली हैं.
लोकसभा चुनाव के बाद आज 18वें लोकसभा की कार्यवाही हुई. इस दौरान नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलवाई गई. वहीं, संसद में विपक्षी दलों की तरफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया. इसके बाद संसद की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. यानी अब संसद का अगला सत्र 25 जून को 11 बजे के बाद शुरू होगा.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में NSUI कार्यकर्ताओं के द्वारा परीक्षाओं में पारदर्शिता का लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के मद्देनजर कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि संविधान हमारे देश में जनता के अधिकारों का सुरक्षा कवच है. पिछले 10 सालों में बीजेपी सरकार ने इस रक्षा कवच को कई तरीकों से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और जनता के अधिकारों पर हमले किए. आज भी हमारे युवा साथी परीक्षाओं में पारदर्शिता को लेकर कई दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही है.
प्रियंका ने आगे कहा कि इस दौर में संविधान की किताब ही हमारी ताकत है, संविधान ही जनता के अधिकारों की आवाज है. संविधान द्वारा दिये गए मूल्यों पर चलकर सड़क से संसद तक जनता की आवाज बुलंद करेंगे. जय संविधान, जय हिन्द.
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जब सांसद के रूप में शपथ ले रहे थे तो उसी दौरान विपक्षी सांसदों ने 'नीट-नीट' के नारे लगाने शुरू कर दिए. दरअसल नीट परीक्षा को लेकर भी विपक्ष लगातार शिक्षा मंत्री को घेर रहा है.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह द्वारा संविधान पर किए जा रहे हमले को स्वीकार नहीं करेंगे. हिंदुस्तान के संविधान को कोई ताकत छू नहीं सकती है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के रूप में शपथ ले ली है. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने राधा मोहन सिंह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते और गृहमंत्री अमित शाह को शपथ दिलाई है. इसके बाद अब नए सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है.
पीएम मोदी ने कहा,'अगर हमारे देश के नागरिकों ने लगातार तीसरी बार किसी सरकार पर भरोसा किया है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने सरकार की नीतियों और नीयत पर मुहर लगाई है. मैं आप सभी के समर्थन और भरोसे के लिए आभारी हूं. सरकार चलाने के लिए बहुमत जरूरी है, लेकिन देश चलाने के लिए आम सहमति जरूरी है.'
लोकसभा सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा,'18वीं लोकसभा नए संकल्पों के साथ काम करेगी.' उन्होंने कहा,'यह नई उमंग, नए उत्साह और नई गति को प्राप्त करने का अवसर है. विश्व का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही शानदार और गौरवमय तरीके से संपन्न हुआ है. यह 140 करोड़ भारतवासियों के लिए गर्व की बात है.'
प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब संसद भवन के लिए रवाना हो चुके हैं. बता दें कि आज से संसद का सत्र शुरू हो रहा है. आज सबसे पहले सांसदों को शपथ दिलाने का काम किया जाएगा.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा,'मैंने सभी नेताओं से मुलाकात की. अभी-अभी मैंने डीएमके संसदीय दल के नेता टीआर बालू से मुलाकात की. सभी इस बात पर सहमत हैं कि भारतीय संसद के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर कभी मुद्दा नहीं रहा और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति मूल रूप से नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने और नए अध्यक्ष के चुनाव में मदद करने के लिए होती है.'
जयराम रमेश ने संसद सत्र के कामकाज को लेकर किरेन रिजिजू को जवाब दिया.
सूत्रों के मुताबिक INDIA ब्लॉक के सांसद आज करीब 10.30 बजे एकता के प्रतीक के रूप में - एक साथ लोकसभा में एंट्री करेंगे. सभी सांसद उस स्थान पर एकत्रित होंगे, जहां पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा रखी हुई थी.
(इनपुट- मोहित बब्बर)
कांग्रेस और INDIA ब्लॉक के सदस्य (विपक्षी पार्टियां) सरकार से नाराज हैं. उनका कहना है कि मोदी सरकार ने परंपरा तोड़ते हुए 8 बार के कांग्रेस सांसद के सुरेश की जगह 7 बार के बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बना दिया.