Parliament monsoon session संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा हफ्ता भी हंगामेदार रहा. सोमवार से शुक्रवार तक एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरा, जब सदन शुरू होते ही हंगामा न हुआ हो. हर दिन शोरगुल होता रहा. विपक्ष पेगासस जासूसी विवाद और किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग करता लेकिन विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव नोटिस खारिज किए जाते रहे. शुक्रवार को भी दोनों सदनों में हंगामा हुआ. लोकसभा से दो बिल पारित किए गए. दोनों ही सदन की कार्यवाही को सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
टैक्स नियमों से जुड़े विधेयक के तुरंत बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (संशोधन) विधेयक, 2021 लोकसभा में पेश किया गया. ये विधेयक भी कुछ ही मिनटों के अंदर पारित हो गया. इन दोनों बिलों के पारित होने के बाद सदन की कार्यवाही को सोमवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
लोकसभा से The Taxation Laws (Amendment) Bill, 2021 पारित हो गया है. ये बिल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया था. विपक्ष की नारेबाजी और हंगामे के बीच विधेयक पारित हो गया.
राज्यसभा में पूरा हफ्ता हंगामा होता रहा, कुछ बिल पास होने के अलावा ज्यादातर वक्त सदन स्थगित ही रहा. शुक्रवार को भी सदन में जमकर शोरगुल किया गया, जिसके चलते सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. अब सदन की कार्यवाही 9 अगस्त सोमवार सुबह 11 बजे शुरू होगी.
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है लेकिन विपक्ष जमकर नारेबाजी कर रहा है. लोकसभा की कार्यवाही भी नारेबाजी के बीच शुरू हो गई है.
राज्यसभा में भी विपक्ष का हंगामा बदस्तूर जारी है. जिसके चलते सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.
लोकसभा में आज भी विपक्षी सांसद विरोध कर रहे हैं. बड़ी संख्या में सांसदों ने वेल में जाकर प्रदर्शन किया और लगातार वहीं जमे रहे. पोस्टर लहराए गए. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया.

अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने सदन के बाहर हाथों में पोस्टर लिए नजर आईं. इन पोस्टरों में लिखा गया है कि संसद में किसानों का मुद्दा अमरावती और महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में आई भीषण बाढ़, बेरोजगारी, कोरोना बीमारी सहित बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं, जिनका मुद्दा सांसद उठाना चाहते हैं. लेकिन विपक्षी पार्टियां सदन नहीं चलने दे रहे हैं. जिसकी वजह से ये मुद्दे नहीं उठ पा रहे हैं. नवनीत राणा ने कहा कि देश की जनता का करोड़ों रुपये खर्च होता है इसलिए उनके हक की बात यहां पर होनी चाहिए.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि किसानों को समर्थन देने के लिए सभी विपक्षी दल आज जंतर-मंतर जाएंगे. राहुल गांधी भी वहां जाएंगे.

सरकार के खिलाफ विपक्ष की घेराबंदी भी लगातार जारी है. सुबह 10 बजे विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर की बैठक बुलाई गई. ये बैठक संसद भवन में राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में की गई. सदन में आगे की रणनीति क्या हो, इस पर चर्चा की गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस बैठक में मौजूद रहे.