Parliament live updates बैकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक लोकसभा से पास हो गया है. विधेयक के पास होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सर्वदलीय बैठक में चीन मसले पर बातचीत हुई. और सहमति भी बन गई कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर एक सुर हो. राजनाथ सिंह कल 12 बजे राज्यसभा में बयान देंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल राज्यसभा में चीन से जारी तनाव पर बयान देंगे. राजनाथ सिंह लोकसभा में पहले ही बयान दे चुके हैं. उन्होंने मंगलवार को निचले सदन में बयान दिया था.
लोकसभा में बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 में संशोधन के लिए लाए गए विधेयक पर चर्चा हो रही है. बिल को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. उन्होंने कहा कि हम जमाकर्ताओं की सुरक्षा के लिए इस संशोधन को ला रहे हैं.
बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल खतरे में है और पुराना कश्मीर बनता जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान हुगली क्षेत्र में दंगा हो गया था. कोरोना टेस्ट नहीं कराने को लेकर कुछ लोगों में मतभेद हुआ और जो दंगे का रूप ले लिया. तीन दिन तक ये दंगा चला.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने चीनी कंपनी द्धारा जासूसी का मुद्दा उठाया. सांसद ने कहा कि चीन डिजिटल एग्रेशन कर रहा है. देश की सुरक्षा खतरे में है.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. इस बीच, सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक संसद परिसर में शाम 5 बजे होगी. बैठक में कांग्रेस पार्टी चीन से तनाव पर चर्चा की मांग कर सकती है.
कोरोना पर चर्चा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को कल 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
आनंद शर्मा जब राज्यसभा में बोल रहे थे उसी दौरान उपसभापति ने समय को लेकर उन्हें टोका. उपसभापति ने कहा कि चर्चा के लिए 2.30 घंटे का समय दिया गया है, और उसी हिसाब से सांसदों को बोलने का समय दिया गया है. इसपर आनंद शर्मा ने कहा कि ये तो गड़बड़ हो गया. इस दौरान बहस भी देखने को मिली. आनंद शर्मा ने कहा कि इतने कम समय में हम कैसे चर्चा करेंगे. कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस चर्चा का मजाक ना उड़ाएं. इसे गंभीरता से लिया जाए. इस दौरान टीएमसी सांसद ने नियम का हवाला दिया. इसपर उपसभापति ने कहा कि 2.30 घंटे का समय पहले ही दिया चुका है. आज चर्चा होगी और कल स्वास्थ्य मंत्री जवाब देंगे. इस दौरान उपसभापति और विपक्षी सांसदों के बीच बहस भी देखने को मिली.
आनंद शर्मा ने कहा कि कल स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के निर्णय ने लगभग 14 से 29 लाख कोरोना के मामलों और 37,000-78,000 मौतों को रोका. आनंद शर्मा ने कहा कि सदन को सूचित किया जाना चाहिए कि वह वैज्ञानिक आधार क्या है जिसके आधार पर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं. आनंद शर्मा ने कहा कि अचानक 4 घंटे के नोटिस पर लॉकडाउन लगाया गया उससे लोगों को तकलीफ हुई. भारत की जो तस्वीर दुनिया में गई उससे हम इनकार नहीं कर सकते हैं.
राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने हंगामा किया. सांसदों का हंगामा चर्चा के लिए कम समय मिलने को लेकर हुआ. इसपर उपसभापति हरिवंश ने कहा कि अगर आप बहस करेंगे तो समय और खराब होगा.
देश में कोरोना की स्थिति और सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर राज्यसभा में चर्चा हो रही है. कांग्रेस के सांसद आनंद शर्मा अपनी बात रख रहे हैं. कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने लॉकडाउन लगाया तो इसके फायदे क्या-क्या हुए, इसे भी सरकार को बताना चाहिए.
मनोज झा ने कहा कि सरकार को एक आयुर्वेद को लेकर राष्ट्रीय स्तर के एक संस्थान के बारे में सोचना चाहिए. मनोज झा ने अपने भाषण में बिना नाम लिए योग गुरु बाबा रामदेव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जून के महीने में एक पल ऐसे आया, जब एक महापुरुष ने कहा कि उन्होंने कोरोना की दवाई बना ली है. उनके बयान के बाद टीवी में डिबेट होने लगे. बाद में कहा गया ये एक इम्युनिटी बूस्टर है. उनका (बाबा रामदेव) कोई नुकसान नहीं हुआ. उनकी दवाइयां बिक गईं. कोरोना काल में किस तरह से आयुर्वेद का गलत इस्तेमाल किया गया है, इसका सरकार को ध्यान रखना चाहिए.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने यूपी में अपने खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में राज्यसभा में नोटिस दिया है. उन्होंने राज्यसभा के सभापति से इस मामले को सदन के पटल पर रखने की अनुमति मांगी है.
राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. सदन में आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक, 2020 पर चर्चा हो रही है.
शिवसेना सांसद संजय राउत और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्तार अब्बास नकवी संसद भवन पहुंचे.
Delhi: Shiv Sena MP Sanjay Raut and Union Ministers Hardeep Singh Puri & Mukhtar Abbas Naqvi arrive at the Parliament, as proceedings of the Rajya Sabha begin on third day of #MonsoonSession. pic.twitter.com/yThiNJalhV
— ANI (@ANI) September 16, 2020
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अब से कुछ देर बाद चीन से जारी तनाव पर बयान देंगे.
भारतीय किसान यूनियन से बड़ी संख्या में जुड़े किसान अध्यादेश के खिलाफ बुधवार को संसद के बाहर धरना प्रदर्शन करने वाले हैं. जबकि अकाली दल भी इसके विरोध में वोटिंग कर सकता है.
बसपा सांसद वीर सिंह ने लॉकडाउन और कोविड-19 महामारी के कारण बेरोजगारी में वृद्धि को लेकर शून्यकाल नोटिस दिया है.
BSP MP Veer Singh has given Zero Hour notice in Rajya Sabha over 'increase in unemployment due to lockdown and COVID-19 pandemic.'
— ANI (@ANI) September 16, 2020
आरजेडी सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में 'कोविड-19 और प्रवासी मजदूरों पर इसके प्रभावों' पर शून्यकाल नोटिस दिया है.
RJD MP Manoj Jha has given Zero Hour notice in Rajya Sabha over 'COVID-19 and its impacts on migrant workforce.'
— ANI (@ANI) September 16, 2020