भारतीय संसद (Photo:PTI) लोकसभा की कार्यवाही 22 मार्च 2021 की सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई है.
लोकसभा में सांसद अनुभव मोहंती ने देश में बढ़ते तलाकों और इस दौरान बच्चों की कस्टडी लेने से जुड़े मामलों की बढ़ती संख्या का मुद्दा उठाया. साथ ही इससे बच्चों की मानसिक स्थिति पर पड़ने वाले असर का भी जिक्र किया.
भाजपा के रांची से लोकसभा सांसद संजय सेठ ने शून्यकाल के दौरान जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने का मुद्दा उठाया. वह बोले कि देश में जनसंख्या की समस्या एक विकराल रूप लेती जा रही है. ऐसे में ‘हम दो हमारे दो’ के नारे का सख्ती से पालन करने की जरूरत है. जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करके लोगों को सरकारी सुविधाओं, मतदान के अधिकारों से वंचित कर दिया जाए, चुनाव लड़ने से रोका जाए.
शिवसेना सांसद श्रीरंग अप्पा बारणे ने शून्यकाल में महाराष्ट्र के कोरोना से ज्यादा प्रभावित होने की बात कही. साथ ही कहा कि सरकार 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन पर ध्यान दे.
लोकसभा में शून्यकाल की कार्यवाही चल रही है.
लोकसभा ने संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश (संशोधन) विधेयक-2021 पारित कर दिया. इस विधेयक में तमिलनाडु की अनुसूचित जातियों की सूची में संशोधन किया गया.
राज्यसभा की कार्यवाही 22 मार्च 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.
पर्यटन मंत्री के जवाब के बाद RJD सांसद मनोज कुमार झा ने राज्यसभा में कहा कि हम आजादी के 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. सरकार को एक फ्रीडम सर्किट बनाकर उस पर पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए.
लोकसभा में प्राइवेट मेंबर्स बिल पेश किए जा रहे हैं.
पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि हमने एक नीति बनाई है कि जिन स्मारकों पर किसी देश के विदेशी पर्यटकों की संख्या 1 लाख से अधिक हो जाएगी उन जगह पर हिंदी अंग्रेजी के अलावा उनकी भाषा में साइन बोर्ड लगाए जाएंगे. सांची में हमने सिंहली में साइनेज लगाए. श्रावस्ती, सारनाथ और नालंदा में चाइनीज में लगाएं. अब कोरियन की संख्या 90 हजार हो गई है अब हमारा ध्यान उस पर है.
पर्यटन मंत्री ने कहा कि आप देश में आईकॉनिक और वर्ल्ड हेरिटेज साइट को छोड़ दीजिए तो किसी भी अन्य साइट पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने से आपको कोई रोकेगा नहीं. जिन स्मारकों में लाइट एंड साउंड या सिर्फ लाइट प्रदर्शनी है वो स्मारक 9 बजे तक खुलेंगे और जहां जिला प्रशासन अनुमति देगा तो हम 10 बजे तक खोलने के लिए भी तैयार हैं.
पर्यटन मंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले उनकी फिल्म जगत के लोगों से जब बात हुई थी तो उनकी चिंता थी किसी स्मारक पर शूटिंग करने के लिए अनुमति लेने में एक साल लगता था. मैंने उन्हें वादा किया कि 20 दिन में अनुमति मिलेगी. अब इसी का लाभ हुआ है कि जम्मू-कश्मीर में 26 फिल्मों की शूटिंग चल रही है.
पर्यटन मंत्री ने कहा कि कोरोना ने पर्यटन क्षेत्र को बदल कर रख दिया. उससे पहले देश में हर साल करीब 1 करोड़ विदेशी पर्यटक आते थे, जबकि यहां से विदेश जाने वाले पर्यटकों की संख्या 2 करोड़ से अधिक थी. इन पर्यटकों को देश में ही रोकने की थी और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ‘देखो अपना देश’ का नारा दिया. यही वो नारा था जिसने कोरोना काल में भी हमें बचा कर रखा है.
पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल राज्यसभा में मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं.
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग, मुरू जंजीरा, रायगढ़ किलों में सामान्य जन सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से मंजूरी दिलाने में तेजी लाने को कहा. साथ ही महाराष्ट्र के समुद्र में स्थित किलों को यूनेस्को साइट बनाने के प्रयास करने के लिए कहा. उन्होंने एलीफेंटा गुफाओं में यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की.
राज्यसभा में बोलते वक्त समय कम मिलने पर जया बच्चन भड़क गईं. उन्होंने कहा कि यह उचित नहीं है और मैं अपनी बात को अपने तरीके से रखना चाहती हूं जो इतने कम वक्त में नहीं कही जा सकती. यही कारण है कि वह पिछले सत्र में कुछ नहीं बोली थीं और आज भी वो अपनी बात कहने से मना करती हैं और कम समय को लेकर अपना विरोध भी दर्ज कराती हैं.
जया बच्चन ने कहा कि देश में घरेलू पर्यटन तो ठीक है. कोविड में यह शायद कम हुआ हो, लेकिन एक समय था जब विदेशों से पर्यटक कश्मीर को देखने आते थे.लेकिन अब वहां हमारी जान को खतरा है हमें इस इमेज को एग्रेसिव तरीके से बदलने की जरूरत है. हम विदेशी पर्यटकों का आकर्षित करने के लिए क्या कर रहे हैं इस पर भी विचार करना चाहिए, उनके लिए हमें साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर देश की इमेज सुधारने की जरूरत है.
राज्यसभा में पर्यटन मंत्रालय के कामकाज पर बोलते हुए सांसद जया बच्चन ने कहा कि हमारी पार्टी को वक्त बहुत कम मिलता है. इसलिए पूरी फीचर फिल्म नहीं एक ट्रेलर पेश कर रही हूं. उन्होंने कहा कि यहां सदन में अधिकतर बात धार्मिक पर्यटन या पुराने विरासत स्थल को लेकर हुई है, लेकिन मेरा मानना है कि यह हमारे पूर्वज बनाकर गए हैं, लेकिन मैं जानना चाहती हूं कि इस क्षेत्र में नया क्या हुआ है.
लोकसभा ने खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक-2021 को पारित कर दिया. इसके बाद देश में कोयला और अन्य खनिज संसाधनों की खानों के विकास और विनियमन में कई बदलाव आएंगे और निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी.
प्रहलाद जोशी ने कहा कि कई सदस्यों ने खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक-2021 को लेकर चिंता जताई कि केंद्र सरकार राज्यों से खान नीलामी का अधिकार लेने जा रही है. वह सदन को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमें राज्यों का पैसा नहीं चाहिए. अगर केंद्र सरकार किसी खान की नीलामी करती भी है तो उससे आने वाला पैसा राज्यों को ही जाएगा. उन्होंने कहा कि ये प्रावधान इसलिए किया गया है क्योंकि कई बार राज्य किसी खान की नीलामी नहीं करते तो क्या उसे ऐसे ही रहने दिया जाए जबकि हम करोड़ों रुपये के खनिजों का आयात करते हैं.
लोकसभा में खान मंत्री प्रहलाद जोशी खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक-2021 पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं.
TRS के के. आर. सुरेश रेड्डी ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय को पीएम मोदी को पर्यटन का चेहरा बनाना चाहिए. इसका लाभ पर्यटन मंत्रालय को होगा. एक पुराना गाना है ‘जंगल में मोर नाचा किसी ने देखा’ लेकिन ‘जब पीएम के बगीचे में मोर नाचा तो सबने देखा, सबने देखा’. पर्यटन मंत्रालय के पास इसका लाभ लेने का मौका है.
TRS के के. आर. सुरेश रेड्डी ने पर्यटन मंत्रालय के कामकाज पर कहा कि सरकार पैसे जुटाने के लिए PSU बेच रही है, इससे बेहतर है कि वह भारतीय पर्यटन को दुनिया में बेचे, इससे असल में पैसा आएगा.
राज्यसभा में पर्यटन मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा शुरू हो गई है. TRS के के. आर. सुरेश रेड्डी ने इस पर बोल रहे हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है. सांसद विवेक तन्खा ने स्पाइनल मस्कुलर बीमारी पर वित्त मंत्री के बयान के संदर्भ पर अपनी बात रखनी चाही लेकिन उपसभापति ने उन्हें अनुमति नहीं दी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कहा कि तीनों कृषि कानून पूरे कृषि क्षेत्र के लिए निजीकरण की व्यवस्था लाने वाले हैं. पहला कानून मंडियों को खत्म करेगा, दूसरा कानून जमाखोरी को बढ़ावा देगा और तीसरा कानून किसानों को अदालत जाने रोकेगा. मैंने संसद में ‘हम दो हमारे दो’ की बात कही. वो देश की जमीन, हवाईअड्डे सबकुछ अपने कॉरपोरेट मित्रों को दे रहे हैं.
देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य से पीछे चलने से एक सवाल के जवाब में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि इस काम में सरकार की ओर से कोई देरी नहीं है. बल्कि 2019 में आम चुनाव हुए और उसके बाद कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हुए इस वजह से ही देरी हुई है.
कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रुपाला ने कहा कि हमारे यहां खाने की समस्या नहीं है और ना ही स्टॉक की समस्या है. इस बारे में समाज में जागृति लाने के लिए हमारी मंत्री स्मृति ईरानी ने योजना चलाई है.इसके बाद संजय सिंह ने पूरक प्रश्न पूछते हुए देश में खाना बर्बाद होने की समस्या उठायी. इस पर मंत्री ने कहा कि देश में इंफ्रास्टक्चर के अभाव के वजह से कुछ अनाज का नुकसान हो रहा है. लेकिन इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम ने इंफ्रास्ट्रक्चर योजना का एलान किया है.
आप नेता संजय सिंह ने सदन में भुखमरी सूचकांक में 2020 में भारत का स्थान 94वां रहने को लेकर ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि हम उत्पादन में शीर्ष देशों में शामिल हैं. समस्या उत्पादन की नहीं वितरण की है.मंत्री जी बताएं कि इसमें सुधार क्या होगा.
इस पर कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रुपाला ने कहा कि ये जो भुखमरी की बात हो रही है खासकर के देश में बच्चों के बीच भुखमरी की बात, तो ये ठीक नहीं है कि कोई विदेशी एनजीओ आकर सर्वेक्षण करके चला जाता है. हमने उन एनजीओ से सवाल किया है. लेकिन मैं अपना एक निजी अनुभव बताना चाहता हूं कि हमारे यहां तो जब गलियों में कोई कुत्ती, पालतू नहीं बल्कि गलियों में आवारा रहने वाली कुत्ती के भी बच्चे होते हैं तो हमारी माताएं और बहनें उनके बच्चों को खाना खिलाने जाती हैं. ऐसी परंपरा है है इस देश में तो ऐसे समाज में बच्चों के भूखे रहने का आकलन कोई और करके दे तो ये ठीक नहीं है.
राज्यसभा में प्रश्नकाल समाप्त हो गया है. सदन की कार्यवाही 2.30 बजे तक स्थगित हो गई है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि महाराष्ट्र का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस भारतीय रेल की शान है. उसके हेरिटेज को कुछ करने के बारे में हम सोच भी नहीं सकते. रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट में हमारी कोशिश यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की है. अभी हमने पीपीपी मोड पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट किया है. इसमें निजी कंपनी ने 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 30 साल बाद हमें स्टेशन वापस मिल जाएगा. उन्होंने जयराम रमेश को टोकते हुए कहा कि ये एसेट मोनेटाइजेशन है जिसमें हमने स्टेशन बेचे बिना ही उसका पुनर्विकास किया है.
बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेल के किसी कर्मचारी के गुजरने के बाद उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का रेलवे में एक विशेष प्रावधान है. कोविड महामारी के दौरान रेलवे के कर्मचारियों की सभी ने सराहना की और मैंने खुद सदन में इसका उल्लेख किया है. माननीय सदस्य ने रेलवे कर्मचारियों के कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सवाल किया है तो जो भी रेलवे कर्मचारी इसे लेने के योग्य हैं उन्हें कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा.
राज्यसभा में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रेलवे के निजीकरण से जुड़ा सवाल उठाया. उन्होंने पूछा कि रेलवे मंत्री कह रहे हैं कि वो रेलवे का निजीकरण नहीं करेंगे लेकिन एसेट मोनेटाइजेशन करेंगे. इसमें वह डेटिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, रेलवे कॉलोनी और प्लेटफॉर्म सब प्राइवेट सेक्टर को दे रहे हैं. इस पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब दिया कि निजीकरण में संपत्ति पर रेलवे का अधिकार नहीं रहता है जबकि एसेट मोनेटाइजेशन में मालिकाना हक हमारे पास ही रहता है. इसलिए रेलवे के बुनियादी ढांचे का निजीकरण नहीं किया जा रहा है. रही बात डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की तो इस पर रेलवे का अधिकार नहीं है. DFCCIL इसे अलग से विकसित कर रही है और रेलवे इसमें मदद कर रही है.
लोकसभा में खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक-2021 पर चर्चा चल रही है.
लोकसभा ने गर्भ के चिकित्सकीय समापन संशाेधन विधेयक (एबॉर्शन बिल) में राज्यसभा द्वारा किए गए संशोधनों के साथ पारित कर दिया.
राज्यसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है. इस दौरान मत्स्य और पशुपालन विभाग और रेल मंत्रालय से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा कि बुधवार को विवेक तन्खा जी ने स्पाइनल मस्कुलर बीमारी की दवा की कीमत 16 करोड़ रुपये और इस पर 7 करोड़ रुपये कर होने की बात कही. लेकिन मैं सदन को ये बात बताना चाहती हूं कि उनका कर के लिए किया गया आकलन उचित नहीं है. उन्होंने सदन को जानकारी दी कि देश में कोई भी जीवन रक्षक दवा जो व्यक्तिगत उपयोग के लिए विदेशों से आयात की जाती है. उसे बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट प्राप्त है.ये छूट या तो बिना किसी शर्त के या डीजी हेल्थ सर्विसेस या डीजी ऑफ स्टेट हेल्थ सर्विसेस की ओर से तय की गई दवाओं पर दी जाती है. लेकिन ये दवा निजी उपयोग के लिए आयात करने पर कर से छूट की श्रेणी में आती है. हालांकि कुछ जीवन रक्षक दवाओं पर 5% जीएसटी लगता है. इस हिसाब से इस पर 80 लाख रुपये का कर बनता है. जीएसटी पर निर्णय जीएसटी परिषद लेती है, लेकिन देश के वित्त मंत्री के पास आईजीएसटी पर अस्थाई रोक लगाने का अधिकार है. यदि इस संबंध में कोई निवेदेन प्राप्त होता है तो वित्त मंत्री अस्थाई रोक लगा सकते हैं और बाद में इसे जीएसटी परिषद के समक्ष रखा जाता है.
बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने लोकसभा में थैलीसीमिया का मुद्दा उठाया. उन्होंने इसे सरकार की आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने की मांग रखी.
संसद की विशेषाधिकार समिति की बैठक बैठक संसद भवन में 3.30 बजे होगी.
प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश में प्रदूषण के स्तर को सुधारने की घोषणा की है. इसके लिए सरकार ने ‘क्लीन एयर’ प्रोग्राम भी चलाया है.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि समीर ऐप पर देश के सभी शहरों के प्रदूषण से जुड़ी तात्कालिक जानकारी उपलब्ध है. यह ऐप फ्री है इसलिए लोग इसे डाउनलोड कर प्रदूषण का मौजूदा स्तर जान सकते हैं.
राजीव प्रताप रूडी के वायु गुणवत्ता से जुड़े सवाल के जवाब में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि दिल्ली से लेकर कलकत्ता तक गंगा बेल्ट में पड़ने वाले शहरों में सबसे अधिक प्रदूषण है. लेकिन भारत सरकार ने प्रयास किया है जिससे पहले जहां प्रदूषण खतरनाक असर पर था वहां अब संतोषजनक स्थिति में आया है.
राज्यसभा में राजस्थान से भाजपा सांसद भूपेन्द्र यादव ने राजस्थान में नेताओं के फोन टैप होने का मामला उठाया. इस पर सदन में विपक्ष की ओर से विरोध दर्ज कराया गया. भूपेन्द्र यादव ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि वहां की सरकार नागरिकों की निजता की प्राइवेसी की सुरक्षा नहीं करना चाहती. संविधान में सभी नागरिकों को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार दिया है. सरकार उसके प्रति लापरवाह है. यह एक संवेदनशील विषय है. जिस पर केवल राजस्थान के करोड़ों लोग प्रभावित नहीं है बल्कि कांग्रेस के लोग इससे प्रभावित है.
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान राजीव प्रताप रूडी ने दिल्ली, कोलकाता और अन्य शहरों में वायु गुणवत्ता के मुद्दे को उठाया.
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते कहर पर चिंता जाहिर की. उन्होंने सभी संसद सदस्यों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की.
लोकसभा की कार्यवाही चालू है. सदन में प्रश्नकाल चल रहा है. कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी सदन में वस्त्र मंत्रालय से जुड़े सवालों के जवाब दे रही हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति के प्रतिवेदन दिए जा रहे हैं.
राज्यसभा में कृषि मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा होनी है. विपक्ष के कृषि कानूनों को लेकर हंगामा करने के आसार हैं.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अब से कुछ देर में शुरू होने वाली है.