scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा से दो अहम विधेयक पारित, संसद की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 19 मार्च 2021, 7:48 PM IST

राज्यसभा में पर्यटन मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब देते हुए पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘देखो अपना देश’ नारे ने पर्यटन क्षेत्र को बचाया. वहीं लोकसभा में खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक-2021 और गर्भ का चिकित्सकीय समापन संशोधन विधेयक-2020 जैसे दो अहम विधेयक पारित हो गए.

भारतीय संसद (Photo:PTI) भारतीय संसद (Photo:PTI)

हाइलाइट्स

  • आजादी के 75वें वर्ष में ‘फ्रीडम पर्यटन सर्किट’ का सुझाव
  • पर्यटन मंत्रालय के कामकाज पर राज्यसभा में मंत्री का जवाब
  • एबॉर्शन विधेयक संशोधनों समेत लोकसभा से भी पारित
  • खान और खनिज संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित
7:39 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 22 मार्च तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा की कार्यवाही 22 मार्च 2021 की सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई है.

7:38 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में उठा बढ़ते तलाकों का मुद्दा

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में सांसद अनुभव मोहंती ने देश में बढ़ते तलाकों और इस दौरान बच्चों की कस्टडी लेने से जुड़े मामलों की बढ़ती संख्या का मुद्दा उठाया. साथ ही इससे बच्चों की मानसिक स्थिति पर पड़ने वाले असर का भी जिक्र किया.

7:27 PM (4 वर्ष पहले)

‘हम दो हमारे दो’ का हो कड़ाई से पालन

Posted by :- Sharad Agarwal

भाजपा के रांची से लोकसभा सांसद संजय सेठ ने शून्यकाल के दौरान जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने का मुद्दा उठाया. वह बोले कि देश में जनसंख्या की समस्या एक विकराल रूप लेती जा रही है. ऐसे में ‘हम दो हमारे दो’ के नारे का सख्ती से पालन करने की जरूरत है. जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करके लोगों को सरकारी सुविधाओं, मतदान के अधिकारों से वंचित कर दिया जाए, चुनाव लड़ने से रोका जाए.

7:19 PM (4 वर्ष पहले)

‘दें 18 साल से अधिक के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन’

Posted by :- Sharad Agarwal

शिवसेना सांसद श्रीरंग अप्पा बारणे ने शून्यकाल में महाराष्ट्र के कोरोना से ज्यादा प्रभावित होने की बात कही. साथ ही कहा कि सरकार 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन पर ध्यान दे.

Advertisement
6:21 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा मे शून्यकाल

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में शून्यकाल की कार्यवाही चल रही है.

6:10 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा से संविधान संशोधन आदेश 2021 पारित

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा ने संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश (संशोधन) विधेयक-2021 पारित कर दिया. इस विधेयक में तमिलनाडु की अनुसूचित जातियों की सूची में संशोधन किया गया.

5:55 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 22 मार्च 11 बजे तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही 22 मार्च 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

5:54 PM (4 वर्ष पहले)

आजादी के 75वें वर्ष पर फ्रीडम सर्किट बनाए सरकार

Posted by :- Sharad Agarwal

पर्यटन मंत्री के जवाब के बाद RJD सांसद मनोज कुमार झा ने राज्यसभा में कहा कि हम आजादी के 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. सरकार को एक फ्रीडम सर्किट बनाकर उस पर पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए.

5:49 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में प्राइवेट मेंबर्स बिल पेश

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में प्राइवेट मेंबर्स बिल पेश किए जा रहे हैं.

Advertisement
5:46 PM (4 वर्ष पहले)

‘सिंहली, चाइनीज भाषा में साइनेज बोर्ड’

Posted by :- Sharad Agarwal

पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि हमने एक नीति बनाई है कि जिन स्मारकों पर किसी देश के विदेशी पर्यटकों की संख्या 1 लाख से अधिक हो जाएगी उन जगह पर हिंदी अंग्रेजी के अलावा उनकी भाषा में साइन बोर्ड लगाए जाएंगे. सांची में हमने सिंहली में साइनेज लगाए. श्रावस्ती, सारनाथ और नालंदा में चाइनीज में लगाएं.  अब कोरियन की संख्या 90 हजार हो गई है अब हमारा ध्यान उस पर है.

5:42 PM (4 वर्ष पहले)

‘स्मारकों में सभी को फोटो और वीडियोग्राफी की आजादी’

Posted by :- Sharad Agarwal

पर्यटन मंत्री ने कहा कि आप देश में आईकॉनिक और वर्ल्ड हेरिटेज साइट को छोड़ दीजिए तो किसी भी अन्य साइट पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने से आपको कोई रोकेगा नहीं. जिन स्मारकों में लाइट एंड साउंड या सिर्फ लाइट प्रदर्शनी है वो स्मारक 9 बजे तक खुलेंगे और जहां जिला प्रशासन अनुमति देगा तो हम 10 बजे तक खोलने के लिए भी तैयार हैं.

5:38 PM (4 वर्ष पहले)

‘जम्मू-कश्मीर में चल रही 26 फिल्मों की शूटिंग’

Posted by :- Sharad Agarwal

पर्यटन मंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले उनकी फिल्म जगत के लोगों से जब बात हुई थी तो उनकी चिंता थी किसी स्मारक पर शूटिंग करने के लिए अनुमति लेने में एक साल लगता था. मैंने उन्हें वादा किया कि 20 दिन में अनुमति मिलेगी. अब इसी का लाभ हुआ है कि जम्मू-कश्मीर में 26 फिल्मों की शूटिंग चल रही है.

5:25 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम ने दिया ‘देखो अपना देश’ का नारा

Posted by :- Sharad Agarwal

पर्यटन मंत्री ने कहा कि कोरोना ने पर्यटन क्षेत्र को बदल कर रख दिया. उससे पहले देश में हर साल करीब 1 करोड़ विदेशी पर्यटक आते थे, जबकि यहां से विदेश जाने वाले पर्यटकों की संख्या 2 करोड़ से अधिक थी. इन पर्यटकों को देश में ही रोकने की थी और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ‘देखो अपना देश’ का नारा दिया. यही वो नारा था जिसने कोरोना काल में भी हमें बचा कर रखा है.

5:15 PM (4 वर्ष पहले)

पर्यटन मंत्री दे रहे चर्चा का जवाब

Posted by :- Sharad Agarwal

पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल राज्यसभा में मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं.

Advertisement
5:13 PM (4 वर्ष पहले)

‘एलीफेंटा गुफाओं के पास बढ़ायी जाएं यात्री सुविधाएं’

Posted by :- Sharad Agarwal

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग, मुरू जंजीरा, रायगढ़ किलों में सामान्य जन सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से मंजूरी दिलाने में तेजी लाने को कहा. साथ ही महाराष्ट्र के समुद्र में स्थित किलों को यूनेस्को साइट बनाने के प्रयास करने के लिए कहा. उन्होंने एलीफेंटा गुफाओं में यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की.

4:23 PM (4 वर्ष पहले)

समय कम मिलने पर भड़की जया बच्चन

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में बोलते वक्त समय कम मिलने पर जया बच्चन भड़क गईं. उन्होंने कहा कि यह उचित नहीं है और मैं अपनी बात को अपने तरीके से रखना चाहती हूं जो इतने कम वक्त में नहीं कही जा सकती. यही कारण है कि वह पिछले सत्र में कुछ नहीं बोली थीं और आज भी वो अपनी बात कहने से मना करती हैं और कम समय को लेकर अपना विरोध भी दर्ज कराती हैं.

4:21 PM (4 वर्ष पहले)

‘जम्मू्-कश्मीर और देश के पर्यटन को लेकर इमेज सुधारनी होगी’

Posted by :- Sharad Agarwal

जया बच्चन ने कहा कि देश में घरेलू पर्यटन तो ठीक है. कोविड में यह शायद कम हुआ हो, लेकिन एक समय था जब विदेशों से पर्यटक कश्मीर को देखने आते थे.लेकिन अब वहां हमारी जान को खतरा है हमें इस इमेज को एग्रेसिव तरीके से बदलने की जरूरत है. हम विदेशी पर्यटकों का आकर्षित करने के लिए क्या कर रहे हैं इस पर भी विचार करना चाहिए, उनके लिए हमें साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर देश की इमेज सुधारने की जरूरत है.

4:11 PM (4 वर्ष पहले)

‘पूरी फीचर फिल्म नहीं एक ट्रेलर पेश कर रही हूं’

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में पर्यटन मंत्रालय के कामकाज पर बोलते हुए सांसद जया बच्चन ने कहा कि हमारी पार्टी को वक्त बहुत कम मिलता है. इसलिए पूरी फीचर फिल्म नहीं एक ट्रेलर पेश कर रही हूं. उन्होंने कहा कि यहां सदन में अधिकतर बात धार्मिक पर्यटन या पुराने विरासत स्थल को लेकर हुई है, लेकिन मेरा मानना है कि यह हमारे पूर्वज बनाकर गए हैं, लेकिन मैं जानना चाहती हूं कि इस क्षेत्र में नया क्या हुआ है.

3:41 PM (4 वर्ष पहले)

खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक-2021 लोकसभा से पारित

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा ने खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक-2021 को पारित कर दिया. इसके बाद देश में कोयला और अन्य खनिज संसाधनों की खानों के विकास और विनियमन में कई बदलाव आएंगे और निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Advertisement
3:28 PM (4 वर्ष पहले)

‘हमको नहीं चाहिए राज्यों का पैसा’

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रहलाद जोशी ने कहा कि कई सदस्यों ने खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक-2021 को लेकर चिंता जताई  कि केंद्र सरकार राज्यों से खान नीलामी का अधिकार लेने जा रही है. वह सदन को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमें राज्यों का पैसा नहीं चाहिए. अगर केंद्र सरकार किसी खान की नीलामी करती भी है तो उससे आने वाला पैसा राज्यों को ही जाएगा. उन्होंने कहा कि ये प्रावधान इसलिए किया गया है क्योंकि कई बार राज्य किसी खान की नीलामी नहीं करते तो क्या उसे ऐसे ही रहने दिया जाए जबकि हम करोड़ों रुपये के खनिजों का आयात करते हैं.

3:21 PM (4 वर्ष पहले)

खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक पर मंत्री का जवाब

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में खान मंत्री प्रहलाद जोशी खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक-2021 पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं.

2:50 PM (4 वर्ष पहले)

‘पीएम के बाग में मोर नाचा, सबने देखा-सबने देखा’

Posted by :- Sharad Agarwal

TRS के के. आर. सुरेश रेड्डी ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय को पीएम मोदी को पर्यटन का चेहरा बनाना चाहिए. इसका लाभ पर्यटन मंत्रालय को होगा. एक पुराना गाना है ‘जंगल में मोर नाचा किसी ने देखा’ लेकिन ‘जब पीएम के बगीचे में मोर नाचा तो सबने देखा, सबने देखा’. पर्यटन मंत्रालय के पास इसका लाभ लेने का मौका है.

2:45 PM (4 वर्ष पहले)

‘PSU बेचने से बेहतर, भारतीय पर्यटन को बेचें’

Posted by :- Sharad Agarwal

TRS के के. आर. सुरेश रेड्डी ने पर्यटन मंत्रालय के कामकाज पर कहा कि सरकार पैसे जुटाने के लिए PSU बेच रही है, इससे बेहतर है कि वह भारतीय पर्यटन को दुनिया में बेचे, इससे असल में पैसा आएगा.

2:34 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में पर्यटन मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में पर्यटन मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा शुरू हो गई है. TRS के के. आर. सुरेश रेड्डी ने इस पर बोल रहे हैं.

Advertisement
2:33 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है. सांसद विवेक तन्खा ने स्पाइनल मस्कुलर बीमारी पर वित्त मंत्री के बयान के संदर्भ पर अपनी बात रखनी चाही लेकिन उपसभापति ने उन्हें अनुमति नहीं दी.

1:39 PM (4 वर्ष पहले)

तीनों कृषि कानून निजीकरण की व्यवस्था बनाने वाले-राहुल गांधी

Posted by :- Sharad Agarwal

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कहा कि तीनों कृषि कानून पूरे कृषि क्षेत्र के लिए निजीकरण की व्यवस्था लाने वाले हैं. पहला कानून मंडियों को खत्म करेगा, दूसरा कानून जमाखोरी को बढ़ावा देगा और तीसरा कानून किसानों को अदालत जाने रोकेगा. मैंने संसद में ‘हम दो हमारे दो’ की बात कही. वो देश की जमीन, हवाईअड्डे सबकुछ अपने कॉरपोरेट मित्रों को दे रहे हैं.

1:33 PM (4 वर्ष पहले)

‘चुनाव की वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना में देरी’

Posted by :- Sharad Agarwal

देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य से पीछे चलने से एक सवाल के जवाब में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि इस काम में सरकार की ओर से कोई देरी नहीं है. बल्कि 2019 में आम चुनाव हुए और उसके बाद कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हुए इस वजह से ही देरी हुई है.

1:30 PM (4 वर्ष पहले)

देश में खाने की समस्या नहीं-कृषि राज्य मंत्री

Posted by :- Sharad Agarwal

कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रुपाला ने कहा कि हमारे यहां खाने की समस्या नहीं है और ना ही स्टॉक की समस्या है. इस बारे में समाज में जागृति लाने के लिए हमारी मंत्री स्मृति ईरानी ने योजना चलाई है.इसके बाद संजय सिंह ने पूरक प्रश्न पूछते हुए देश में खाना बर्बाद होने की समस्या उठायी. इस पर मंत्री ने कहा कि देश में इंफ्रास्टक्चर के अभाव के वजह से कुछ अनाज का नुकसान हो रहा है. लेकिन इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम ने इंफ्रास्ट्रक्चर योजना का एलान किया है.

1:26 PM (4 वर्ष पहले)

‘भुखमरी सूचकांक में भारत का स्थान 94वां’

Posted by :- Sharad Agarwal

आप नेता संजय सिंह ने सदन में भुखमरी सूचकांक में 2020 में भारत का स्थान 94वां रहने को लेकर ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि हम उत्पादन में शीर्ष देशों में शामिल हैं. समस्या उत्पादन की नहीं वितरण की है.मंत्री जी बताएं कि इसमें सुधार क्या होगा.
इस पर कृषि राज्य मंत्री परषोत्तम रुपाला ने कहा कि ये जो भुखमरी की बात हो रही है खासकर के देश में बच्चों के बीच भुखमरी की बात, तो ये ठीक नहीं है कि कोई विदेशी एनजीओ आकर सर्वेक्षण करके चला जाता है. हमने उन एनजीओ से सवाल किया है. लेकिन मैं अपना एक निजी अनुभव बताना चाहता हूं कि हमारे यहां तो जब गलियों में कोई कुत्ती, पालतू नहीं बल्कि गलियों में आवारा रहने वाली कुत्ती के भी बच्चे होते हैं तो हमारी माताएं और बहनें उनके बच्चों को खाना खिलाने जाती हैं. ऐसी परंपरा है है इस देश में तो ऐसे समाज में बच्चों के भूखे रहने का आकलन कोई और करके दे तो ये ठीक नहीं है.

Advertisement
1:03 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में प्रश्नकाल समाप्त हो गया है. सदन की कार्यवाही 2.30 बजे तक स्थगित हो गई है.

1:02 PM (4 वर्ष पहले)

‘छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस भारतीय रेल की शान’

Posted by :- Sharad Agarwal

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि महाराष्ट्र का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस भारतीय रेल की शान है. उसके हेरिटेज को कुछ करने के बारे में हम सोच भी नहीं सकते. रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट में हमारी कोशिश यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की है. अभी हमने पीपीपी मोड पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट किया है. इसमें निजी कंपनी ने 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 30 साल बाद हमें स्टेशन वापस मिल जाएगा. उन्होंने जयराम रमेश को टोकते हुए कहा कि ये एसेट मोनेटाइजेशन है जिसमें हमने स्टेशन बेचे बिना ही उसका पुनर्विकास किया है.

12:56 PM (4 वर्ष पहले)

‘कोविड महामारी के दौरान रेलवे कर्मचारियों के काम की सराहना’

Posted by :- Sharad Agarwal

बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेल के किसी कर्मचारी के गुजरने के बाद उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का रेलवे में एक विशेष प्रावधान है. कोविड महामारी के दौरान रेलवे के कर्मचारियों की सभी ने सराहना की और मैंने खुद सदन में इसका उल्लेख किया है. माननीय सदस्य ने रेलवे कर्मचारियों के कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सवाल किया है तो जो भी रेलवे कर्मचारी इसे लेने के योग्य हैं उन्हें कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा.

12:34 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय रेल डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की मालिक नहीं : पीयूष गोयल

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रेलवे के निजीकरण से जुड़ा सवाल उठाया. उन्होंने पूछा कि रेलवे मंत्री कह रहे हैं कि वो रेलवे का निजीकरण नहीं करेंगे लेकिन एसेट मोनेटाइजेशन करेंगे. इसमें वह डेटिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, रेलवे कॉलोनी और प्लेटफॉर्म सब प्राइवेट सेक्टर को दे रहे हैं. इस पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जवाब दिया कि निजीकरण में संपत्ति पर रेलवे का अधिकार नहीं रहता है जबकि एसेट मोनेटाइजेशन में मालिकाना हक हमारे पास ही रहता है. इसलिए रेलवे के बुनियादी ढांचे का निजीकरण नहीं किया जा रहा है. रही बात डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की तो इस पर रेलवे का अधिकार नहीं है. DFCCIL इसे अलग से विकसित कर रही है और रेलवे इसमें मदद कर रही है.

12:16 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में खान और खनिज से जुड़े विधेयक पर चर्चा

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक-2021 पर चर्चा चल रही है.

Advertisement
12:13 PM (4 वर्ष पहले)

एबॉर्शन बिल में राज्यसभा के संशोधनों को लोकसभा से मंजूरी

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा ने गर्भ के चिकित्सकीय समापन संशाेधन विधेयक (एबॉर्शन बिल) में राज्यसभा द्वारा किए गए संशोधनों के साथ पारित कर दिया.

12:10 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है. इस दौरान मत्स्य और पशुपालन विभाग और रेल मंत्रालय से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं.

12:04 PM (4 वर्ष पहले)

स्पाइनल मस्कुलर की दवा का टैक्स से छूट : वित्त मंत्री

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा कि बुधवार को विवेक तन्खा जी ने स्पाइनल मस्कुलर बीमारी की दवा की कीमत 16 करोड़ रुपये और इस पर 7 करोड़ रुपये कर होने की बात कही. लेकिन मैं सदन को ये बात बताना चाहती हूं कि उनका कर के लिए किया गया आकलन उचित नहीं है. उन्होंने सदन को जानकारी दी कि देश में कोई भी जीवन रक्षक दवा जो व्यक्तिगत उपयोग के लिए विदेशों से आयात की जाती है. उसे बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट प्राप्त है.ये छूट या तो बिना किसी शर्त के या डीजी हेल्थ सर्विसेस या डीजी ऑफ स्टेट हेल्थ सर्विसेस की ओर से तय की गई दवाओं पर दी जाती है. लेकिन ये दवा निजी उपयोग के लिए आयात करने पर कर से छूट की श्रेणी में आती है. हालांकि कुछ जीवन रक्षक दवाओं पर 5% जीएसटी लगता है. इस हिसाब से इस पर 80 लाख रुपये का कर बनता है. जीएसटी पर निर्णय जीएसटी परिषद लेती है, लेकिन देश के वित्त मंत्री के पास आईजीएसटी पर अस्थाई रोक लगाने का अधिकार है. यदि इस संबंध में कोई निवेदेन प्राप्त होता है तो वित्त मंत्री अस्थाई रोक लगा सकते हैं और बाद में इसे जीएसटी परिषद के समक्ष रखा जाता है.

11:50 AM (4 वर्ष पहले)

मेनका गांधी ने उठाया थैलीसीमिया का मुद्दा

Posted by :- Sharad Agarwal

बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने लोकसभा में थैलीसीमिया का मुद्दा उठाया. उन्होंने इसे सरकार की आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने की मांग रखी.

11:41 AM (4 वर्ष पहले)

संसद की विशेषाधिकार समिति की बैठक 3.30 बजे

Posted by :- Sharad Agarwal

संसद की विशेषाधिकार समिति की बैठक बैठक संसद भवन में 3.30 बजे होगी.

Advertisement
11:32 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम ने लाल किले से की ‘क्लीन एयर’ कार्यक्रम की घोषणा

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश में प्रदूषण के स्तर को सुधारने की घोषणा की है. इसके लिए सरकार ने ‘क्लीन एयर’ प्रोग्राम भी चलाया है.

11:31 AM (4 वर्ष पहले)

समीर ऐप से जानें प्रदूषण का हाल

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि समीर ऐप पर देश के सभी शहरों के प्रदूषण से जुड़ी तात्कालिक जानकारी उपलब्ध है. यह ऐप फ्री है इसलिए लोग इसे डाउनलोड कर प्रदूषण का मौजूदा स्तर जान सकते हैं.

11:29 AM (4 वर्ष पहले)

गंगा के बेल्ट में सबसे अधिक प्रदूषण : प्रकाश जावडे़कर

Posted by :- Sharad Agarwal

राजीव प्रताप रूडी के वायु गुणवत्ता से जुड़े सवाल के जवाब में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि दिल्ली से लेकर कलकत्ता तक गंगा बेल्ट में पड़ने वाले शहरों में सबसे अधिक प्रदूषण है. लेकिन भारत सरकार ने प्रयास किया है जिससे पहले जहां प्रदूषण खतरनाक असर पर था वहां अब संतोषजनक स्थिति में आया है.

11:26 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में राजस्थान का फोन टैपिंग मामला दिखा

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में राजस्थान से भाजपा सांसद भूपेन्द्र यादव ने राजस्थान में नेताओं के फोन टैप होने का मामला उठाया. इस पर सदन में विपक्ष की ओर से विरोध दर्ज कराया गया. भूपेन्द्र यादव ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि वहां की सरकार नागरिकों की निजता की प्राइवेसी की सुरक्षा नहीं करना चाहती. संविधान में सभी नागरिकों को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार दिया है. सरकार उसके प्रति लापरवाह है. यह एक संवेदनशील विषय है. जिस पर केवल राजस्थान के करोड़ों लोग प्रभावित नहीं है बल्कि कांग्रेस के लोग इससे प्रभावित है.

11:20 AM (4 वर्ष पहले)

वायु गुणवत्ता का मुद्दा उठा

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान राजीव प्रताप रूडी ने दिल्ली, कोलकाता और अन्य शहरों में वायु गुणवत्ता के मुद्दे को उठाया.

Advertisement
11:12 AM (4 वर्ष पहले)

नायडू की कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते कहर पर चिंता जाहिर की. उन्होंने सभी संसद सदस्यों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की.

11:08 AM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा में प्रश्नकाल

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा की कार्यवाही चालू है. सदन में प्रश्नकाल चल रहा है. कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी सदन में वस्त्र मंत्रालय से जुड़े सवालों के जवाब दे रही हैं.

11:03 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति के प्रतिवेदन दिए जा रहे हैं.

11:02 AM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा में कृषि मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा

Posted by :- Sharad Agarwal

राज्यसभा में कृषि मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा होनी है. विपक्ष के कृषि कानूनों को लेकर हंगामा करने के आसार हैं.

10:59 AM (4 वर्ष पहले)

संसद की कार्यवाही अब से कुछ देर में

Posted by :- Sharad Agarwal

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अब से कुछ देर में शुरू होने वाली है.

Advertisement
Advertisement