संसद के बजट सत्र का आज चौथा दिन संसद के बजट सत्र (Budget session) का आज चौथा दिन है. संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर कल दोनों सदनों में चर्चा की शुरुआत की गई थी, जो आज दूसरे दिन भी जारी रहेगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था. राज्यसभा में परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी स्थाई समिति के प्रतिवेदन पेश किए जाएंगे. साथ ही, उद्योग संबंधी स्थाई समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी. लाभ के पदों संबंधी संयुक्त समिति की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी.
गाजियाबाद के कविनगर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा, सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में विकास की जगह केवर घोषणाएं और शिलान्यास हुए. सपा के राज में गुंडों और माफियाओं का राज रहा. मायावती ने कहा कि दोनों ही सरकारों में आम जनता दुखी रही है.
जेडीयू सांसद लल्लन सिंह ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की. राजीव सिंह रंजन लल्लन ने कहा कि पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दीजिए. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. यह बिहार के हित में है. हम केंद्र सरकार से यह मांग कर रहे हैं. मानना या न माने प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है ।लेकिन हम मांग तो कर ही सकते है.
राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान, लोकसभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह सरकार इतिहास बदलना चाहती है. वे भविष्य से डरते हैं और वे वर्तमान पर विश्वास नहीं करते. राष्ट्रपति ने अपने संबोधन की शुरुआत में, स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बोला है जिन्होंने भारत के अधिकारों को सुरक्षित किया, लेकिन यह सिर्फ जुमला है.
राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर हुई लोकसभा में चर्चा शुरू हो गई है. इस चर्चा का आज दूसरा दिन है.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में बिहार में रेलवे की पटरी पर विरोध कर रहे छात्रों का मामला उठाया. बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौर ने भी राजस्थान में हुई रीट की परीक्षा में हुई धांधली का मुद्दा उठाया. जसकौर मीना ने भी रीट की परीक्षा में हुई धांधली पर सीबीआई जांच कराने की मांग की.
लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त हो गया है. सदन पटल पर प्रपत्र रखे जा रहे हैं.
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जेवर एयरपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जेवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट सिर्फ यूपी के लिए नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए अहम है. उम्मीद की जा रही है कि यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. इसकी नींव 2001 में रखी गई थी, जब राजनाथ सिंह यूपी के मुख्यमंत्री थे. बीजेपी की सरकार आने के बाद इसका शिलान्यास 25 नवंबर 2021 को किया गया.
यह एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी के अंतर्गत बनाया जा रहा है. इस कंपनी के शेयर होल्डर- यूपी सरकार -37%, नोएडा- 37.5%, ग्रेटर नॉएडा इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट अथॉरिटी- 12.5% और यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट अथॉरिटी- 12.5% है.
एक नोडल अथॉरिटी- यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट अथॉरिटी बनाई गई थी, जिसने इस प्रोजेक्ट को बिड आउट किया. इसके लिए 4 बिडर आए थे, जिनमें से विश्व स्तर के एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी 'ज़्यूरिक एयरपोर्ट' की बिड सबसे ज़्यादा थी. उन्हें यह प्रोजेक्ट दिया गया. उन्होंने एक नई कंपनी बनाई 'यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड', जिसके तहत इस योजना का कार्यान्वन किया जाएगा.
ये क्रियान्वन 4 फेज़ में होना है, आने वाले दिनों में पहले फेज में 7 करोड़ यात्रियों के लिए सुविधा बनाई जाएगी, इसमें दो रनवे बनेंगे. दूसरे फेज़ में 3 रनवे और बनाए जाएंगे और 22.5 करोड़ की क्षमता का एयरपोर्ट बनाया जाएगा.
लोकसभा का कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है.
राज्यसभा का कार्यवाही 4 फरवरी (शुक्रवार) सुबह 10 बजे तक के लिए स्थिगत कर दी गई है.
बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर हुई चर्चा में राहुल गांधी की टिप्पणी पर, विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी ऐसी टिप्पणी करते हैं जो देश को नुकसान पहुंचाती है और प्रतिद्वंद्वियों (पाकिस्तान, चीन) को फायदा पहुंचाती है. एक जिम्मेदार मंत्री को कभी भी इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए. हमें राहुल गांधी का भारत नहीं चाहिए, जहां लोग चुपके से विदेश यात्रा करें. हम ऐसा भारत चाहते हैं जिसका विज़न लोगों की सेवा करने का हो.
उन्होंने यह भी कहा कि यह एक गणतंत्र है, राज्य नहीं है कि पैदा होते ही आप वहां के नेता बन जाते हैं. जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है. राहुल गांधी इस सोच में फंसे हैं कि उनका जन्म देश पर राज करने के लिए हुआ है. यह 'सेवकों' का समय है और राहुल गांधी को लगता है कि वह एक 'राजकुमार से राजा' बन गए हैं.
राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगविजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को सलाह दी जाए कि वे थोड़ी सलाह विपक्ष की भी मान लिया करें. उन्होंने कहा- निंदक नियरे राखिए, आंगन कुटी छवाय, प्रधानमंत्री मोदी हमारी सलाह मानेंगे, तो गलती नहीं करेंगे.
राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिगविजय सिंह ने कहा कि 2014 में मोदी सरका आई तो कई वादे किए गए थे. 7 साल में अमीर और गरीब की खाई बढ़ गई है. अमीर और अमीर हुआ, गरीब और गरीब हो गया. समाज में धर्मांधता की वजह से कटुता बढ़ी.
यूपीए सरकार में अमीर लोगों से टैक्स लिया जाता था गरीबों से कम लिया जाता था. लेकिन मोदी सरकार ने डायरेक्ट टैक्स 55.39% से घटकर 46.43 %हो गया और इनडायरेक्ट टैक्स 44.62% से बढ़कर 53.57% हो गया. यानी अमीरों से कम टैक्स लिया गया और गरीबों से ज़्यादा टैक्स वसूला गया.
देश में बेरोजगारी बढ़ती 2014 में बेरोजगारी दर 5.6 प्रतिशत थी, जो कोरोना काल से पहले ही 6.3 हो चुकी थी और आज 7.55 प्रतिशत हो गई है. विश्व में अमीर गरीब में सबसे ज़्यादा फर्क, भारत में ही है.
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में, उड़ीसा से BJD सांसद डॉ. सस्मित पात्रा ने सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना का आवास पोर्टल खोला जाए, उड़ीसा के 6 लाख आदिवासी परिवारों को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि किसानों को सशक्त किया गया है. उन्होंने सरकार पर असमानता का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सरकार ने 900 लाख मेट्रिक टन प्रीक्योरमेंट किया है तो उड़ीसा का 22 लाख पार बॉयल्ड राइस का प्रीक्योरमेंट करने से क्यों मना किया जा रहा है. ये केंद्र सरकार का काम है, राज्य सरकार इसमें मदद करती है.
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में, पश्चिम बंगाल से सांसद जवाहर सरकार ने कहा कि मोदी सरकार में भाई, भाई के ही खिलाफ खड़ा है, असमानता है, बेरोज़गारी है. 60 करोड़ लोगों के पास जॉब सिक्योरिटी नहीं है. गरीबी की बात करें तो पिछले दो सालों में 14 करोड़ भारतीयों को गरीबी में ढकेल दिया गया है. 6 एयरपोर्ट को ऐसे व्यक्ति को दिए गए जिसने इससे पहले कभी एयरपोर्ट संभाला ही नहीं है.
बिहार से जेडीयू सासंद राम नाथ ठाकुर ने राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए, सरकार से कहा कि ग्रमीण महिलाओं को बैंक में जाकर काम करवाने में दिनभर लग जाता है. उन्होंने निवेदन किया कि हर एक गांव पंचायत में बैंक खोले जाएं, जिससे लोगों को आराम मिले और दलालों से बचा जाए. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार पिछड़ा राज्य है. उन्होंने सरकार से बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग की है.
बीजेपी सांसद कमलेश पासवान का कहना है कि बुधवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर, मेरे भाषण के बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल कहा था, 'पासवान जी, आपने बहुत अच्छा बोला. मुझे लगता है कि आप गलत पार्टी में हैं.' वह मुझे लुभाने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें पहले खुद पर और अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हम 24 कैरेट बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. ऐसी बातों का हम पर कोई असर नहीं होगा. यह बीजेपी है जिसने हमारे समुदाय के विकास के लिए काम किया है. मैं राहुल गांधी जी से आग्रह करना चाहता हूं कि किसी को भी इस तरह से लुभाने की कोशिश न करें.
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही है. इस चर्चा पर यह लगातार दूसरा दिन है. कल चर्चा के पहले दिन बीजेपी सांसद गीता उर्फ चंद्रप्रभा ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया था.
महाराष्ट्र से शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल किया कि मराठी भाषा को सांस्कृतिक भाषा का दर्जा दिए जाने के सवाल पर संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जानकारी दी कि सरकार भाषाओं को संस्कृति को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. हमने अब तक 6 भाषाओं को सांस्कृतिक (क्लासिकल) भाषा का दर्जा दिया है. लिंग्विस्टिग एक्सपर्ट कमिटी के माध्यम से साहित्य अकादमी में इस मामले को भेजा गया. इसपर इंटरमिनिस्ट्रियल कंसीड्रेशन चल रहा है. इस मामले पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मराठी भाषा और मराठा साहित्य पर देश गर्व करता है.
झारखंड के बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने एक गंभीर मामला संसद के सामने रखा. उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्वी सिंघुम के जादूगोड़ा यूरेनियम खान में रेडिएशन की वजह से जलीय प्रदूषण फैल गया है, जिसकी वजह से कई गांवों में महिलाओं के गर्भपात हो रहे हैं. साथ ही, कई बच्चे अपंग पैदा हो रहे हैं या फिर मानसिक रूप से विक्षिप्त हो रहे हैं. इसके लिए सरकार क्या उपाय कर रही है. इस पर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव का कहना है कि इसके बारे में तथ्यों का पता लगाकर लिखित में जवाब दिया जाएगा.
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा में 'विशेषाधिकार का उल्लंघन' और 'सदन की अवमानना' नोटिस दिया. उनहोंने राहुल गांधी पर कल संसद में अपने भाषण से लोगों को उकसाने का आरोप लगाया.
डॉ. फौजिया खान के सवाल पर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि हमारे यहां तीन तरह का वन है. भारत में ट्री कवर को 30 प्रतिशत करने का विचार है. सरकार की तरफ से इन्हें संरक्षित करने का काम किया जा रहा है. भारत में 52 टाइगर रिजर्व हैं, जिनमें से 14 को इंटरनेशनल एक्रिडेशन मिला है, दक्षिण के एक रिजर्व को TY2 का भी दर्जा मिला है.
सांसद रामनाथ ठाकुर ने सवाल किया कि पटना हाईकोर्ट में महिलाओं और SC/ST जजों की संख्या कितनी है. जवाब में विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि पटना हाईकोर्ट में कुल 53 जज हैं और यह दुख की बात है कि वहां कोई महिला जज नहीं है. लेकिन जल्द ही वहीं महिला जज की नियुक्ति की जाएगी.
विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजीजू ने जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट में 34 जजों में, 4 महिला जज हैं. हाईकोर्ट में 1098 जज में से, 83 महिला जज हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मैं SC और HC के CJI के नेतृत्व वाले कॉलेजियम से कहता हूं कि रिकमेंडेशन में वरीयता महिलाओं और अनुसूचित जाति/जनजाति के जजों को दी जाए. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जजों की नियुक्ति में देरी नहीं कर रही, बल्कि यह सुनिश्चित करना चाहती है कि व्यक्ति जज बनने लायक हो.
विदेश मंत्री सुब्रामण्यम जयशंकर ने कहा कि कोरोना काल में गल्फ में काम कर रहे लोग जिनकी सैलरी रुकी हुई है, उनके आंकड़े सरकार के पास नहीं हैं. लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सैलरी जल्द उन्हें दी जाएगी. उन्होंने यह जानकारी भी दी कि मृत्यु जैसी स्थितियों से निपटने के लिए इंडियन कम्यूनिटी वेलफेयर फंड में प्रावधान है. 2017 में ICWF के उपयोग का विस्तार किया गया था. कोरोना काल में कम्यूनिटी वेलफेयर फंड के तहत, गल्फ में रह रहे लोगों पर 45.78 करोड़ खर्च किए गए.
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान, यूपी से बीजेपी सांसद बृजलाल के सवाल पर युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमणिक ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए यूपी में 125 करोड़ की लागत से 24 मल्टीपर्पज़ हॉल बनाए गए हैं.
गुजरात से कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने संविधान की 8वीं सूची में कच्छी भाषा को शामिल करने की अपील की. साथ ही, पश्चिम बंगाल से सांसद सांतनु सेन ने संसद में WHO में दिए भारत के नक्शे का मुद्दा उठाया. जहां जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान और चीन का हिस्सा दिखाया गया है.
संसद के बजट सत्र के चौथे दिन, राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. चेयरमैन वेंकैया नायडू ने कल संसद की बिना बाधा के हुई कार्यवाही पर सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. साथ ही, पूरे सत्र में इसी तरह का उदाहरण पेश करने को कहा.