मोदी कैबिनेट से 'वन नेशन-वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इसे संसद में शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा. इस प्रस्ताव का जहां विपक्ष के नेताओं ने विरोध किया है और राजनीति भी शुरू हो गई है. बुधवार को आजतक के खास शो हल्ला बोल में अंजना ओम कश्यप ने समाजवादी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया से पूछा कि कई लोग ये मानते हैं कि एक साथ चुनाव होगा तो देश का भला होगा, विकास के काम में तेजी आएगी. स्टेट और केंद्र के बीच रिश्ते ठीक होंगे, आपको क्या खामियां दिख रही हैं?
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी का एकमात्र लक्ष्य है, वन नेशन, वन डोनेशन. वन नेशन वन पार्टी. वन डोनेशन वन मैन. इनको फेडरल सिस्टम पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर वन नेशन, वन इलेक्शन करना है तो जब लोकसभा चुनाव हुए तभी क्यों नहीं कराया गया. ये बस 2029 तक इसे खींचना चाहते हैं. आप को कराना है तो चार महीने बाद या साल भर बाद करवा लीजिए. रिजाइन कर दीजिए. उन्होंने कहा, बीजेपी को पता है कि आने वाले हर साल में विधानसभा चुनाव है. आपकी सरकार हर जगह से जा रही है तो आप बचने का रास्ता खोजते हो. अगर यही आपको करना था. जो पार्टी चार राज्यों के चुनाव एक साथ नहीं करा सकती वो क्या वन नेशन, वन इलेक्शन कराएगी.
अनुराग ने कहा कि भाजपा चाहे तो दिल्ली का चुनाव ही करवा दे. भाजपा PDA को खत्म करना चाहती है. हम लोगों को ऊपर लेकर आ रहे हैं. बीजेपी संविधान और लोकतंत्र के लिए खतरा है. ये संविधान को खत्म करना चाहते हैं. ये जो बिल केर आते हैं उसे वापस करना पड़ता है. इन्होंने किसान का बिल वापस किया. ये कुछ नहीं करेंगे.