scorecardresearch
 

'परफॉर्मेंस पैमाना तो PM को भी हट जाना चाहिए', कैबिनेट विस्तार पर कांग्रेस का तंज

कैबिनेट विस्तार को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि देश की शांति और चैन को कूड़े में डालने के लिए प्रधानमंत्री को हट जाना चाहिए.

Advertisement
X
रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो-PTI)
रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणदीप सुरजेवाला का मोदी-शाह पर हमला
  • बोले- पीएम गृहमंत्री को हट जाना चाहिए

मोदी सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार (Modi Cabinet Reshuffle) आज होने जा रहा है. माना जा रहा है कि नई कैबिनेट (New Cabinet) में परफॉर्मेंस के आधार पर मंत्रियों को हटाया और प्रमोट किया जा रहा है. इस पर कांग्रेस (Congress) ने तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने तंज कसते हुए कहा है कि अगर परफॉर्मेंस पैमाना है तो प्रधानमंत्री (PM Modi) को भी हट जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) सिर्फ 'डिफेक्टर एडजस्टमेंट एक्सरसाइज' है.

सुरजेवाला ने कहा, अगर परफॉर्मेंस ही पैमाना है तो सबसे पहले रक्षा मंत्री (Defence Minister Rajnath Singh) को हट जाना चाहिए, क्योंकि उनके रहते चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है.

उन्होंने आगे अमित शाह (Amit Shah) पर तंज कसते हुए कहा कि गृह मंत्री को भी हट जाना चाहिए, क्योंकि उनके रहते मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) और कस्टोडियल डेथ (Custodial Death) जैसे मामले आम हो गए हैं. नक्सलवाद (Naxalism) बेकाबू हो गया है.

ये भी पढ़ें-- Modi Cabinet Expansion: कैबिनेट विस्तार से पहले बड़ी हलचल, निशंक की हुई छुट्टी, गंगवार-देबोश्री का भी इस्तीफा

सुरजेवाला ने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को हट जाना चाहिए जो तेल की कीमतें (Fuel Price) को काबू करने में नाकाम रहे हैं. खराब कोविड प्रबंधन के लिए डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) को हट जाना चाहिए. अर्थव्यवस्था के मिसमैनेजमेंट के लिए वित्त मंत्री को हट जाना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने आगे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें भी हट चाहिए. सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री को भी हट जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने देश की शांति और चैन को कूड़े में डाल दिया.

 

Advertisement
Advertisement