scorecardresearch
 

सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, फिलहाल महाराष्ट्र के हैं राज्यपाल

NDA ने अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. अभी सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के गवर्नर हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक उपराष्टपति पद के उम्मीदवार का नाम फाइनल करने के लिए बुलाई गई थी.

Advertisement
X
सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे (Photo: ITG)
सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे (Photo: ITG)

NDA ने अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श के बाद सीपी राधाकृष्णन के नाम पर मुहर लगाई गई है. उन्होंने कहा कि सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक उपराष्टपति पद के उम्मीदवार का नाम फाइनल करने के लिए ही बुलाई गई थी.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष से भी बातचीत की जाएगी, ताकि सर्वसम्मति से उम्मीदवार का चयन हो सके.नड्डा ने कहा कि जैसा कि हमने पहले भी कहा था, हम उनसे लगातार संपर्क में रहे हैं. हमारे वरिष्ठ नेता पहले भी उनसे मिले थे और आगे भी संपर्क में रहेंगे. उन्होंने बताया कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है और सभी सहयोगी दलों ने इस फैसले को समर्थन दिया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए लिखा कि अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में CP राधाकृष्णन ने अपने समर्पण, विनम्रता और बुद्धिमत्ता से विशेष पहचान बनाई है. विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने हमेशा सामुदायिक सेवा और हाशिए पर रह रहे लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर व्यापक कार्य किया है. मुझे खुशी है कि NDA परिवार ने उन्हें हमारे गठबंधन का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है.
 

Advertisement
PM मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी (File Photo: X/narendramodi)


कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?

बता दें कि तमिलनाडु के तिरुप्पुर में 20 अक्टूबर 1957 को जन्मे चन्द्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. राधाकृष्णन ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत RSS और जनसंघ से की. वे 1998 और 1999 में कोयम्बटूर से लोकसभा सांसद चुने गए. 2003 से 2006 तक तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहे.

राजनीतिक सफर

सीपी राधाकृष्णन फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रहे. इसके अलावा मार्च से जुलाई 2024 तक तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार और मार्च से अगस्त 2024 तक पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला. 31 जुलाई 2024 से वे महाराष्ट्र के राज्यपाल पद पर आसीन हैं. 

सीपी राधाकृष्णन के उल्लेखनीय काम

भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष रहते हुए 2004–2007 के दौरान सीपी राधाकृष्णन ने 93 दिन की रथ यात्रा निकाली, जिसका उद्देश्य नदियों को आपस में जोड़ना, आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता और अस्पृश्यता उन्मूलन था. संसद में वे वस्त्र उद्योग पर स्थायी समिति के अध्यक्ष भी रहे. साथ ही कई वित्तीय और सार्वजनिक उपक्रमों से जुड़ी समितियों में सक्रिय भूमिका निभाई. उन्होंने वीओ चिदंबरम कॉलेज, कोयम्बटूर से BBA की डिग्री प्राप्त की.

नाम के ऐलान से पहले पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर

Advertisement

NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के ऐलान से पहले सीपी राधाकृष्णन ने X पर पोस्ट कर कहा कि आज पत्नी सुमति के साथ मुंबई स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की और राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की.

 

NDA के सहयोगियों का समर्थन

NDA के कई नेताओं ने सीपी राधाकृष्णन का समर्थन किया है. इनमें लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के चिराग पासवान, आरएलडी के जयंत सिंह, जनसेना पार्टी के पवन कल्याण, तेलुगु देशम पार्टी के एन. चंद्रबाबू नायडू और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतनराम मांझी शामिल हैं. एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन एक वरिष्ठ और प्रतिष्ठित नेता हैं, जिन्होंने देश सेवा में लंबे समय तक उल्लेखनीय योगदान दिया है. TDP इस नामांकन को गर्मजोशी से स्वागत करती है और पूर्ण समर्थन देने का वचन देती है.
 


किरेन रिजिजू होंगे सीपी राधाकृष्णन के इलेक्शन एजेंट

जगदीप धनखड़ के पिछले महीने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद ये चुनाव कराए जा रहे हैं. उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होना है, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त तय की गई है. NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 21 अगस्त को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. सीपी राधाकृष्णन की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर इंडिया ब्लॉक के अलावा अन्य दल जो एनडीए और इंडिया ब्लॉक का हिस्सा नहीं हैं, उनसे राजनाथ सिंह बातचीत करेंगे और सीपी राधाकृष्णन के इलेक्शन एजेंट किरेन रिजिजू होंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement