scorecardresearch
 

ट्विटर से क्या है राहुल गांधी की शिकायत? क्यों घटते फॉलोअर के पीछे लगती है साजिश

राहुल गांधी ने ट्विटर सीईओ को पत्र लिखकर कहा, मेरे 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं. मेरा ट्विटर अकाउंट एक्टिव है और जुलाई 2021 तक हर दिन मेरे 8-10 हजार फॉलोअर्स बढ़ते रहे. लेकिन अगस्त के बाद से फॉलोअर्स घटे हैं. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने जो आंकड़े ट्विटर सीईओ को दिए हैं, उनमें पीएम मोदी, अमित शाह, शशि थरूर के फॉलोअर्स के बारे में भी जानकारी दी है.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने Twitter ceo को पत्र लिखकर की शिकायत
राहुल गांधी ने Twitter ceo को पत्र लिखकर की शिकायत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल गांधी ने ट्विटर सीईओ को पत्र लिखकर शिकायत की
  • राहुल ने कहा, अगस्त के बाद से उनके फॉलोअर्स घटे रहे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर को पत्र लिखकर शिकायत की है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स की संख्या लगातार घट रही है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पत्र लिखकर आंकड़े भी जारी किए हैं कि किस तरह से अगस्त 2021 के बाद से उनके फॉलोअर्स घट रहे हैं. राहुल गांधी ने लिखा, मैं आपको एक अरब से ज्यादा भारतीयों की ओर से लिख रहा हूं कि ट्विटर को भारत के विचार के विनाश में मोहरा न बनने दें.

राहुल गांधी ने ट्विटर सीईओ को पत्र लिखकर कहा, मेरे 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं. मेरा ट्विटर अकाउंट एक्टिव है और जुलाई 2021 तक हर दिन मेरे 8-10 हजार फॉलोअर्स बढ़ते रहे. लेकिन अगस्त के बाद से फॉलोअर्स घटे हैं. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने जो आंकड़े ट्विटर सीईओ को दिए हैं, उनमें पीएम मोदी, अमित शाह, शशि थरूर के फॉलोअर्स के बारे में भी जानकारी दी है. 

राहुल गांधी ने बताया कि उनके जनवरी से जुलाई 2021 तक ट्विटर पर हर महीने 220,000 से 640,000 नए फॉलोअर्स बढ़े हैं. लेकिन अगस्त के बाद अचानक से ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की वृद्धि रुक गई. जबकि इस दौरान अन्य पार्टियों के नेताओं के फॉलोअर्स की संख्या में कमी आई है. 

कैसे घटे राहुल के फॉलोअर्स ?

राहुल गांधी ने जो आंकडे़ दिए हैं, उनके मुताबिक- जनवरी से जुलाई तक हर महीने 2.2 लाख से 6.3 लाख फॉलोअर्स बढ़े हैं. लेकिन अगस्त में यह घटकर 54,803 फॉलोअर्स बढ़े. जबकि सितंबर में बढ़ने के बजाए 1,327 फॉलोअर्स कम हुए. इसके अलावा अक्टूबर में सिर्फ 2,380 और नवंबर में 2,788 फॉलोअर्स बढ़े. 

Advertisement

क्यों कम हुए राहुल के फॉलोअर्स ?

राहुल गांधी का कहना है कि उन्होंने अगस्त में दिल्ली में रेप का मुद्दा उठाया था. इसके बाद इसी महीने में उन्होंने किसानों का मुद्दा उठाया. इसके अलावा कई अन्य मानवाधिकार मुद्दों पर सरकार से लड़ाई लड़ी. यहां तक की किसानों के लिए मेरा वीडियो, जिसमें मैंने कहा था कि कृषि कानून वापस लिए जाएंगे, वह उन दिनों में किसी भारतीय नेता द्वारा शेयर हुए वीडियो में सबसे ज्यादा बार देखा गया. उन्होंने लिखा मेरा ट्विटर अकाउंट बैन कर दिया गया. जबकि ट्विटर पर सरकारी अकाउंट्स समेत कई ऐसे अकाउंट्स थे, जिनपर वही फोटो शेयर की गई. लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. 

 

Advertisement
Advertisement