scorecardresearch
 

गुलाम नबी आजाद बोले- हमें UT में डाउनग्रेड किया, ये मुख्यमंत्री को विधायक बनाने जैसा

कुलगाम में हुए कार्यक्रम के दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आमतौर पर केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य में अपग्रेड किया जाता है, लेकिन हमारे राज्य को यूटी (Union Territory) में डाउनग्रेड कर दिया गया. उन्होंने कहा कि यह डीजीपी को थानेदार, सीएम को विधायक और मुख्य सचिव को पटवारी बनाने जैसा है. आजाद ने कहा कि कोई भी बुद्धिमान व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता है.

Advertisement
X
गुलाम नबी आजाद
गुलाम नबी आजाद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • "हमारे राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में डाउनग्रेड किया गया"
  • आजाद ने कहा "कोई भी बुद्धिमान व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता"

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा खत्म करने के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में डाउनग्रेड किया गया है. यह एक तरह से मुख्यमंत्री को विधायक बनाने जैसा है.

कुलगाम में हुए कार्यक्रम के दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आमतौर पर केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य में अपग्रेड किया जाता है, लेकिन हमारे राज्य को यूटी (Union Territory) में डाउनग्रेड कर दिया गया. उन्होंने कहा कि यह डीजीपी को थानेदार, सीएम को विधायक और मुख्य सचिव को पटवारी बनाने जैसा है. आजाद ने कहा कि कोई भी बुद्धिमान व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता है.

पिछले महीने गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि आर्टिकल-370 को निरस्त करने से पहले जम्मू-कश्मीर में स्थिति बेहतर थी. हमें बताया गया था कि आर्टिकल 370 (Article-370) को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर की तस्वीर बदल जाएगी. विकास होगा. बेरोजगारी कम होगी. अस्पतालों की हालत सुधरेगी. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ है. इससे बेहतर तो हम तब थे जब विभिन्न मुख्यमंत्रियों द्वारा शासित थे.

Advertisement

आजाद ने कहा कि हम हारे हुए हैं, हमारे राज्य को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया गया है. लिहाजा हमारी विधानसभा तक भंग कर दी गई है. बता दें कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने आर्टिकल-370 और 35A को निरस्त कर जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को रद्द कर दिया था.

Advertisement
Advertisement