scorecardresearch
 

'घर-घर राशन' पर दिल्ली में आर-पार, अब संबित पात्रा को सिसोदिया ने दिया जवाब

घर-घर राशन योजना को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में जंग तेज हो गई है. शनिवार को केंद्र ने योजना को लागू करने पर रोक लगाई तो रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी को घेरा.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर-घर राशन योजना पर रोक से विवाद
  • केजरीवाल ने पीएम मोदी को घेरा
  • संबित पात्रा ने केजरीवाल को दिया जवाब
  • फिर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आए

'घर-घर राशन योजना' को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में जंग तेज हो गई है. शनिवार को केंद्र ने योजना को लागू करने पर रोक लगाई तो रविवार को अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी को घेरा. उसके बाद बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा आए और अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जवाब दिया है. योजना को लेकर जारी सियासत में आज क्या कुछ हुआ, आइए जानते हैं. 

केजरीवाल ने पीएम को घेरा, पूछा- योजना क्यों रोक दी सर?
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने योजना पर रोक लगाने पर सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया. उन्होंने पूछा कि आपसे एप्रूवल भी लिया था तो फिर योजना के लागू होने के हफ्तेभर पहले इसे क्यों खारिज कर दिया गया. केजरीवाल ने कहा, आपकी सारी आपत्तियां दूर कर दी गई थीं. आपसे 5-5 बार एप्रूवल भी लिया गया था. उसके बावजूद योजना को क्यों खारिज कर दिया गया? आपको राशन माफियाओं से इतनी हमदर्दी क्यों है? जो योजना गरीबों की भलाई के लिए थी, उसे खारिज क्यों कर दिया? 

उन्होंने कहा, अगर इस देश में पिज्जा-बर्गर, स्मार्टफोन और कपड़ों की होम डिलीवरी हो सकती है तो फिर गरीबों के घरों में राशन की डिलीवरी क्यों नहीं होनी चाहिए. दिल्ली में अगले हफ्ते से घर-घर राशन पहुंचाने का काम शुरू होने वाला था. सारी तैयारी हो चुकी थी. टेंडर हो चुके थे. और अचानक आपने दो दिन पहले इसको रोक दिया. क्यों सर? आपने ऐसा क्यों किया? 

Advertisement

केजरीवाल का PM मोदी से सवाल, पिज्जा-बर्गर की होम डिलीवरी हो सकती है तो घर-घर राशन क्यों नहीं?

संबित पात्रा का जवाबः केंद्र सरकार दिल्ली में राशन पहुंचा रही है

केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जवाब दिया. पात्रा ने कहा कि योजना पर रोक लगाकर एक बड़ा घोटाले होने से रोक दिया गया. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई और 5 जून तक दिल्ली को तय कोटे से अधिक 72,782 मीट्रिक टन अनाज भेजा गया है. दिल्ली अभी तक करीब 53,000 मीट्रिक टन अनाज ही उठा पाई है और इसका मात्र 68 प्रतिशत ही वो जनता को बांट पाए हैं. नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत गेहूं पर केजरीवाल जी मात्र 2 रुपये प्रति किलो देते हैं और केंद्र सरकार 23.7 रुपये प्रति किलो देती है. चावल पर केजरीवाल जी मात्र 3 रुपये प्रति किलो देते हैं और केंद्र सरकार 33.79 रुपये प्रति किलो देती है.

संबित पात्रा ने कहा, अरविंद केजरीवाल जी ने इस प्रकार से बात रखी है कि दिल्ली की जनता को उनके अधिकार से वंचित रखा जा रहा है. जबकि ऐसा नहीं हैं. नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना द्वारा दिल्ली में भी जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल जी इसके अतिरिक्त भी राशन बांटना चाहते हैं, तो इसके लिए वो राशन खरीद सकते हैं. जो नोटिफाइड रेट है, उस पर राशन खरीदा जा सकता है. इस पर किसी प्रकार की आपत्ति केंद्र सरकार को या किसी को नहीं होगी.

Advertisement

'कोई हिमाकत हो जाए तो माफ कर दीजिएगा', घर-घर राशन पर रोक से बिफरे केजरीवाल का PM से 6 सवाल

सिसोदिया ने कहाः संबित पात्रा केजरीवाल को गाली देते नजर आए

संबित पात्रा के आरोपों पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस बहुत ध्यान से सुनी, उन्होंने राशन की चोरी का ज़िक्र ही नही किया. 80 करोड़ लोग राशन की चोरी झेल रहे हैं इस बारे में संबित पात्रा ने कुछ नहीं कहा, बल्कि अरविंद केजरीवाल को गाली देते नजर आए. बीजेपी को गाली मुबारक, वो उनके संस्कार हैं.

सिसोदिया ने आगे कहा, संबित पात्रा ने कहा कि राशन की चोरी होती रहेगी और कांग्रेस के बाद बीजेपी राशन की चोरी करती रहेगी. इसके अलावा एक्स्ट्रा चार्ज लगाने का आरोप लगाया है जबकि गरीबों को घर-घर राशन पहुंचाने के लिए पिसा हुआ आटा 2 रुपए लेकर केजरीवाल सरकार घर पहुंचाएगी, जबकिं केंद्र सरकार ने पिसे हुए आटे की कीमत आधिकारिक तौर पर 3 रूपए तय की है.

 

Advertisement
Advertisement