scorecardresearch
 

पुडुचेरी के LG पद से हटाई गईं किरण बेदी, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा फेरबदल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से हटा दिया है. राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि डॉ किरण बेदी पुडुचेरी का उपराज्यपाल नहीं रहेंगी. राष्ट्रपति ने पुदुचेरी के उपराज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए तेलंगाना की राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन को नियुक्त किया है.

Advertisement
X
किरण बेदी को पुडुचेरी के LG के पद से हटा दिया गया है (फाइल फोटो)
किरण बेदी को पुडुचेरी के LG के पद से हटा दिया गया है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किरण बेदी पुडुचेरी के LG पद से हटाई गईंं
  • राष्ट्रपति भवन से विज्ञप्ति जारी
  • तेलंगाना की राज्यपाल को अतिरिक्त प्रभार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से हटा दिया है. राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि डॉ किरण बेदी पुडुचेरी का उपराज्यपाल नहीं रहेंगी. राष्ट्रपति ने पुडुचेरी के उपराज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए तेलंगाना की राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन को अतिरिक्त प्रभार दिया है. 

राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन तेलंगाना के अलावा पुडुचेरी की LG की जिम्मेदारी भी संभालेंगी. तमिलिसाई सुंदरराजन का जिस दिन से एलजी का पद संभालेंगी उसी दिन से उनकी नियुक्ति प्रभावी मानी जाएगी. राष्ट्रपति भवन के अनुसार पुडुचेरी के लिए अलग एलजी की नियुक्ति तक ये प्रभार तमिलिसाई सुंदरराजन संभालेंगी. 

बता दें कि पुडुचेरी में इसी साल विधानसभा का चुनाव है. इस बीच इस केंद्रशासित प्रदेश में ये अहम घटनाक्रम हुआ है.

बता दें कि किरण बेदी को 29 मई 2016 को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था. इससे पहले दस फरवरी को पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी और मांग की थी कि एलजी किरण बेदी को वापस बुलाया जाए. 

पुडुचेरी के सीएम ने राष्ट्रपति से मिलकर किरण बेदी को हटाने की मांग की थी (फोटो- पीटीआई)

नारायणसामी का आरोप था कि उपराज्यपाल चुनी सरकार के प्रस्तावों के क्रियान्वयन में अवरोध पैदा कर रही हैं. राष्ट्रपति के साथ वी नारायण सामी आधे घंटे तक मिले थे.  

अपनी बर्खास्तगी से कुछ ही घंटे पूर्व किरण बेदी सरकारी काम में लगी थीं. किरण बेदी ने ट्वीट कर एक वीडियो भी जारी किया था. उन्होंने लिखा था कि पुडुचेरी में कोरोना वैक्सीनेशन कम क्यों है इसकी जानकारी ले रही हूं. 

Advertisement

 

राष्ट्रपति के इस फैसले का पुडुचेरी के कांग्रेस इंचार्ज दिनेश गुंडुराव ने स्वागत किया है. दिनेश गुंडुराव ने कहा है कि किरण बेदी भारत के इतिहास में सबसे खराब एलजी थीं, वह तानाशाहों की तरह व्यवहार करती थीं, और पुडुचेरी कांग्रेस की सरकार को काम करने नहीं दे रही थीं, उनका दफ्तर बीजेपी/आरएसएस का ऑफिस था. 

 

 

Advertisement
Advertisement