कृषि कानून की वापसी के ऐलान के बाद विपक्षी दल के नेता तरह-तरह से सरकार पर निशाना साध रहे हैं. अब कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सरकार के मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है. चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कृषि कानून के वापस लिए जाने के ऐलान के बाद सरकार के मंत्री व पार्टी नेताओं ने इस फैसले को सराहा है, फैसले की सराहना करने वाले ये सभी नेता बीते 15 महीने से कहां गायब थे.
कांग्रेस नेता चिदंबरम ने ट्वीट किया है कि गृहमंत्री ने उल्लेखनीय कदम बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा की सराहना की है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पीएम को 'किसानों का बेहद ख्याल' है. रक्षा मंत्री ने कहा कि पीएम ने 'किसानों के कल्याण' को देखते हुए फैसला लिया है...
यह भी पढ़ें: दिल्ली के प्रतिष्ठित हिस्से में रहता हूं, PM मोदी मेरे घर के सामने रहते हैं: संजय राउत
चिदंबरम बोले-बिना कैबिनेट बैठक के ही पीएम ने कर दिया ऐलान
चिदंबरम ने इसके आगे एक अन्य ट्वीट में सवाल उठाते हुए कहा है कि पिछले 15 महीनों से ये सभी योग्य नेता कहां थे, उनकी बुद्धिमानी भरी सलाह अब क्यों निकलकर बाहर आई? उन्होंने आगे लिखा है कि क्या आपने ध्यान दिया कि प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की बैठक किए बिना ही इस कानून वापसी की घोषणा की है? चिदंबरम ने आगे लिखा कि यह केवल भाजपा के अधीन है कि कैबिनेट की पूर्व स्वीकृति के बिना कानून बनाए और नहीं बनाए जाते हैं.
पीएम मोदी के कानून वापसी के ऐलान के बाद चिदंबरम ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि किसानों के हित को देखते हुए मौजूदा कानूनों को रदृ किया जाए और इसके बाद किसानों की सहमति से नए सिरे से विधयक लाया जाए.