scorecardresearch
 

जितिन प्रसाद के BJP में जाने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ट्वीट- 'पार्टी छोड़ने के लिए धन्यवाद'

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्विटर के जरिए तंज कसा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा है- '' जितिन प्रसाद जी का कांग्रेस पार्टी छोड़ने के लिए धन्यवाद.''

Advertisement
X
जितिन प्रसाद ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया.
जितिन प्रसाद ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कसा तंज
  • संजय झा ने कहा- यही राजनीति है

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्विटर के जरिए तंज कसा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा है- '' जितिन प्रसाद जी का कांग्रेस पार्टी छोड़ने के लिए धन्यवाद.''

वहीं, कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और अब जितिन प्रसाद का बीजेपी में जाना कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान है. उन्होंने कहा कि हमने उन नेताओं को पार्टी खो रही है जिन्होंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है और आगे भी कर सकते थे. मैं इस बात से सहमत हूं कि संकट की इस घड़ी में उन्हें कांग्रेस छोड़कर नहीं जाना चाहिए था लेकिन कांग्रेस को जन नेताओं की पहचान करनी चाहिए और उन्हें मजूबत करना चाहिए ताकि फिर से वापसी की जा सके.

कांग्रेस नेता संजय झा ने ट्विट कर लिखा कि ''जितिन प्रसाद का बीजेपी में जाना बीजेपी के लिए फायदे भरा है और कांग्रेस का नुकसान है. मैंने हाल ही में जितिन प्रसाद से बात की थी. जितिन जी एक सभ्य और सौम्य हृद्य वाले शख्स हैं. आप बीजेपी पर कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराने का आरोप नहीं लगा सकते. अगर अमित शाह की जगह मैं भी होता तो मैं भी यही करता. यही राजनीति है.''

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद, यूपी चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर

बता दें कि कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जितिन प्रसाद को पार्टी में शामिल करवाया. उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले यह बड़ा सियासी उलटफेर है. जितिन प्रसाद को बीजेपी में शामिल कराने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यूपी की राजनीति में जितिन प्रसाद की भूमिका अहम होने वाली है.

वहीं, जितिन प्रसाद ने कहा कि मैंने 7-8 साल में अनुभव किया कि असल मायने में कोई संस्थागत राजनीतिक दल है, वो भारतीय जनता पार्टी है, बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के हो गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement