यूपी पंचायत चुनाव के परिणाम से सतर्क भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब एक्टिव मोड में आ गई है. बीजेपी अभी से ही आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए पार्टी में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को पार्टी के सभी राष्ट्रीय उपाध्यक्षों की बैठक बुलाई है जिसमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा की ओर से बुलाई गई बैठक पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय में होगी. जेपी नड्डा ने यह बैठक शाम तीन बजे से बुलाई है जिसमें पार्टी के सभी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शामिल होंगे. इस बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों पर मंथन किया जाएगा. पार्टी की चुनाव तैयारियों के संबंध में रूपरेखा पर भी बैठक में मंथन की बात कही जा रही है.
गौरतलब है कि यूपी, उत्तराखंड के साथ ही पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार है जबकि पंजाब में कांग्रेस सत्ता में है. हाल ही में हुए यूपी पंचायत चुनाव के नतीजे पार्टी के लिहाज से अच्छे नहीं रहे थे. इसके बाद बीजेपी में लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चला. यूपी में बदलाव तक की अटकलें लगाई जाने लगी थीं.
और पढ़ें- जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार का ये है फ्यूचर प्लान! 24 जून को सर्वदलीय बैठक में होगी चर्चा
हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले दिनों यह साफ कर दिया था कि बीजेपी, यूपी चुनाव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही लड़ेगी. दूसरी तरफ पंजाब में भी पिछले चुनाव की तुलना में इस बार हालात अलग हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इसबार बदली परिस्थितियों में एसएडी से गठबंधन टूट चुका है. किसान आंदोलन भी यूपी और पंजाब में बीजेपी के लिए चिंता का सबब हो सकता है.