scorecardresearch
 

Bengal Municipal Election: आसनसोल में TMC को 43 सीट, जानें BJP- कांग्रेस का हाल

Bengal Municipal Election: अब तक के नतीजों की बात करें तो सिलिगुड़ी में बीजेपी 2 सीटों पर, लेफ्ट फ्रंट 1, कांग्रेस 1 जबकि तृणमूल कांग्रेस 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Advertisement
X
Bengal Municipal Election
Bengal Municipal Election
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सभी निकायों में टीएमसी को बढ़त
  • आसनसोल के एक वार्ड में लॉटरी से हुआ फैसला

Bengal Municipal Election 2022: पश्चिम बंगाल के आसनसोल नगर निगम, सिलीगुड़ी नगर निगम, बिधाननगर नगर निगम और चंदननगर नगर निगमों के चुनाव के लिए आज मतगणना हुई है.  नगर निगम चुनावों में जीत के बाद ममता बनर्जी ने आसनसोल, बिधाननगर, सिलीगुड़ी और चंदनगोर के लोगों को बधाई दी. ममता बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा, "यह एक बार फिर मां, माटी, मानुष की भारी जीत है. आसनसोल, बिधाननगर, सिलीगुड़ी और चंदनागोर के नगर निगम चुनाव में लोगों को अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों पर अपना विश्वास रखने के लिए मेरी हार्दिक बधाई." ममता बनर्जी ने कहा, "हम अपने विकास कार्यों को और अधिक उत्साह के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मां माटी मानुष को मेरी हार्दिक कृतज्ञता."

आज सुबह आठ बजे इन निगमों में मतगणना शुरू हुई है. सभी नगर निगमों में टीएमसी के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि बीजेपी और वामपंथी पार्टियों का ग्रॉफ फिलहाल काफी नीचे है.

बताते चलें कि इन नगर निगमों के लिए बीते शनिवार को शाम पांच बजे तक करीब 72 फीसदी मतदान हुआ था. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की छिटपुट घटनाओं के अलावा मतदान शांतिपूर्ण ही रहा. शाम पांच बजे तक बिधाननगर में 72.02 फीसदी, सिलीगुड़ी में 71.87, आसनसोल में 71.67 और चंदननगर में 71.49 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. 

लाइव अपडेट्स-

आसनसोल नगर निगम चुनाव के 31 नंबर वार्ड में लॉटरी से फैसला करना पड़ा. यहां टीएमसी और सीपीएम उम्मीवारों को एक समान वोट मिलने से मुकाबला टाई हो गया. ऐसे में लॉटरी के माध्यम से हार और जीत का फैसला हुआ, जहां लॉटरी में जीतकर टीएमसी उम्मीदवार पार्षद बने.

- बिधाननगर नगर निगम चुनाव 2022 में जीत को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने उत्तर 24 परगना में जश्न मनाया.

Advertisement

-आसनसोल नगर निगम के नतीजे अब तक 53 सीटों पर- टीएमसी ने 43 सीटें जीतीं, सीपीआईएम ने 2, बीजेपी- 3 सीटें , जबकि कांग्रेस को 1 सीट मिली है.
-इधर, सिलीगुड़ी के पूर्व मेयर और वामपंथी नेता अशोक भट्टाचार्जी हार गए हैं.
-वहीं टीएमसी विधाननगर के पूर्व मेयर सब्यसाची दत्ता जीत गए हैं. उन्होंने टीएमसी छोड़ दी थी और 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. फिर बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और हार गए. इसके बाद वह फिर से टीएमसी में शामिल हो गए.

-इसके अलावा आसनसोल में  बीजेपी 4 सीटों पर, अन्य 1 जबकि तृणमूल कांग्रेस 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
-चंदननगर में लेफ्ट फ्रंट 1 जबकि तृणमूल कांग्रेस 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
-बिधाननगर में कांग्रेस 1, अन्य 1 जबकि तृणमूल कांग्रेस 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
-अब तक के नतीजों की बात करें तो सिलिगुड़ी में बीजेपी 2 सीटों पर, लेफ्ट फ्रंट 1, कांग्रेस 1 जबकि तृणमूल कांग्रेस 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

- वोटिंग के दिन आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 88 से बीजेपी प्रत्याशी सुनीता मुखर्जी ने TMC कार्यकर्ताओं पर 5 बूथ कैप्चर करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement