पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo ) ने टीएमसी (TMC) का दामन थामने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राजनीति से संन्यास लेने का उनका फैसला गलत था. उन्होंने कहा कि पहले मैंने कहा था कि मेरा राजनीति से मोहभंग हो गया है. मैं राजनीति छोड़ना चाहता हूं लेकिन मैंने बंगाल के लिए काम भी किया है.
उन्होंने आगे कहा कि बदले की राजनीति नहीं है, यह अवसर की राजनीति है. ये सब बीते चार दिनों में हुआ. मुझे लगा कि दीदी (ममता बनर्जी) और अभिषेक से बस भरोसा और विश्वास था. मेरे परिवार ने मुझसे कहा था कि मेरा राजनीति छोड़ने का फैसला गलत है. मुझे अपने फैसले के बदलाव पर गर्व है. उन्होंने कहा कि जब मुझे कैबिनेट मंत्री बनाया गया था तो मेरा परिवार चौंक गया था.
सुप्रियो ने यह भी कहा कि राजनीति छोड़ने के दौरान कोई ड्रामा नहीं हुआ था.मैं बंगाल की सेवा के लिए एक बड़े अवसर को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि वह लोकसभा से भी इस्तीफा देंगे. सुप्रियो आसनसोल से सांसद हैं. उन्होंंने बताया कि वह सोमवार को ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे और पार्टी जो भी निर्णय करेगी वह उसके मुताबिक ही चलेंगे.
बता दें कि बाबुल सुप्रियो ने भले ही टीएमसी ज्वाइन कर ली हो लेकिन उनके ट्विटर पर अब भी कवर फोटो बीजेपी की ही लगी है. बाबुल सुप्रियो की सुरक्षा केटेगरी में बदलाव भी आज ही किया गया था. बाबुल सुप्रियो की सुरक्षा अब Z के बजाय Y केटेगरी की कर दी गई है. केंद्र सरकार की तरफ से बाबुल सुप्रियो को सुरक्षा दी गई है. सुप्रियो को CRPF की सुरक्षा मिली हुई है.