चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव (Chandigarh Municipal Corporation polls) के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. इसमें आम आदमी पार्टी ने परचम लहरा दिया है. पहली बार में ही AAP बनी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.
वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर रही. इस मौके पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP पंजाब के अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, चंडीगढ़ के लोगों को इस जीत के लिए धन्यवाद दिया.
दुनिया भर में अरविंद केजरीवाल का गवर्नेंस मॉडल की चर्चा
मनीष सिसोदिया ने कहा, 'आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है, ईमानदारी की राजनीति करती है. दिल्ली में आप ने राजनीति का नया इतिहास लिखा, उसके दम पर आज देश भर में केजरीवाल के विकास मॉडल की चर्चा होती है. विदेश से भी लोग अरविंद केजरीवाल का गवर्नेंस मॉडल देखने आते हैं. देश भर में इस मॉडल का विस्तार हो रहा है और चंडीगढ़ के नतीजे इसको साबित करते हैं.
चंडीगढ़ को काम और ईमानदारी की राजनीति चाहिए
उन्होंने कहा कि नतीजों से साफ है कि लोग अरविंद केजरीवाल की राजनीति को एक मौका देकर देखना चाहते हैं. चंडीगढ़ के लोगों ने बीजेपी के बड़े-बड़े दिगागजों को हराया है जिसमें बीजेपी के मौजूदा मेयर और दो पूर्व मेयर की हार हुई है. धर्म, क्षेत्रवाद और नफरत की राजनीति करने वाले लोगों को हराकर चंडीगढ़ ने एक संदेश दिया है कि उन्हें काम और ईमानदारी की राजनीति चाहिए. चंडीगढ़ में पहली ही बार में हमें जीत हासिल हुई जैसे दिल्ली में हुई थी.
सभी पार्टियों के अच्छे लोगों का स्वागत करेंगे
गठबंधन पर उन्होंने यह भी कहा कि यहां की जनता ने केजरीवाल पर भरोसा किया है. धीरे-धीरे आगे की रणनीति तय की जाएगी. अब साफ है कि लोग विकास के लिए वोट देना चाहते हैं. इसलिए मैं औरों से भी अपील करना चाहता हूं कि वे आगे आएं, हमारा हाथ थामें और चंडीगढ़ को एक नया रूप दें. हम सभी पार्टियों के अच्छे लोगों का स्वागत करेंगे. मेयर आम आदमी पार्टी का ही बनेगा यह जनता ने मैंडेट दिया है.
पार्टी यहां बड़े गुरूर में थी
बीजेपी की हार पर उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी का कॉन्फिडेंस चंडीगढ़ के लोगों ने तोड़ दिया है. पार्टी यहां बड़े गुरूर में थी, उस गुरूर को यहां के लोगों ने तोड़ दिया है.
लोकतंत्र में लोग बड़े होते हैं लीडर नहीं - भगवंत मान
भगवंत मान ने कहा कि चंड़ीगढ़ के लोगों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को भारी मात्रा में वोट देकर सबसे बड़ी पार्टी बनाया, जिनके सामने बीजेपी के दिग्गज थे, गवर्नर भी बीजेपी के थे, मेयर भी और केंद्र में सरकार भी बीजेपी की. इन सबके बावजूद भी मेयर भी हारे, डिप्टी मेयर भी हारे और महिला विंग के प्रधान भी हारे. इससे चंडीगढ़ की जनता ने यह साबित कर दिया है कि लोकतंत्र में लोग बड़े होते हैं लीडर बड़े नहीं होते.
उन्होंने यह भी कहा कि आज सिटी ब्यूटीफुल (चंडीगढ़) ने यह साबित कर दिया है कि लोगों को नफरत की राजनीति पसंद नहीं, लोग विकास की राजनीत को पसंद करते हैं. चंडीगढ़ के ईमानदार लोगों ने हम पर भरोसा किया है. चंडीगढ़ में जीत से पंजाब में भी जीत का रास्ता साफ होगा.
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह चुनाव भी बेहद खास माना जा रहा था. चंडीगढ़ नगर निगम के कुल 35 वार्ड में 24 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. इन वार्ड में कुल 203 उम्मीदवार चुनाव लड़े थे.