बंगाल जो कभी लेफ़्ट का गढ़ था और अब ममता जिसकी शासक हैं उसकी घेराबंदी भाजपा बढ़िया से कर रही है. पार्टी सारे दांव पेंच अपना रही है. इसके लिये चाहे तृणमूल के बड़े नेताओं को अपने पाले में करना हो या फिर इलेक्शन में अपने सांसद ही उतारने हों सब कुछ कर रही है बीजेपी. अब पार्टी ने चुनाव के पांचवें, छठे, सातवें और आठवें चरण के लिए 148 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है. नेपोटिज़्म की आलोचक बीजेपी ने मुकुल रॉय और उनके बेटे शुभ्रांग्शु रॉय दोनों को टिकट दिया है. इसी लिस्ट में कला से जुड़े लोगों को भी टिकट मिला है. तो हमने बात की इंडिया टुडे में हमारे साथी प्रशांत मुखर्जी से और समझा कि इस लिस्ट से बीजेपी ने क्या समीकरण साधा है
योगी सरकार के कार्यकाल को यूपी में आज 4 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सरकार उन बातों का प्रचार कर रही है जिसे वो अपनी उपलब्धि मानती है. आर्थिक विकास से लेकर लॉ एंड ऑर्डर को यूपी सरकार अपना प्लस पॉइंट बता रही है लेकिन चार सालों में क्या कुछ ऐसा रह गया, जिस पर काम संतोषजनक नहीं हो सका इसे समझना भी जरूरी है. योगी सरकार को एक मुद्दे पर हमेशा विपक्ष ने घेरा है, वो है ख़ुद लॉ एंड आर्डर ही. भले ही 2017 में योगी आदित्यनाथ ने यूपी की सत्ता संभालते हुए ये साफ़ कह दिया था - या तो गुंडे प्रदेश छोड़ दें या फिर अपराध लेकिन इसके बावजूद भी क्राइम का रेट नहीं घटा. कहाँ कमी रह गयी हमने पूछा आजतक रेडियो के रिपोर्टर कुमार अभिषेक से.
अब बात एक ऐसे फैसले की जो आया था एमपी हाईकोर्ट से और सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया. अप्रैल 2020 का केस है. विक्रम नाम के एक युवक पर आरोप लगा कि उसने पड़ोस में रहनेवाली महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ की. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. बाद में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने छेड़छाड़ के आरोपी को सशर्त जमानत दे दी लेकिन शर्त ये रखी कि वो पीड़िता से राखी बंधवाए. इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में 9 महिला वकीलों ने चुनौती दी और कहा कि ये फैसला कानूनी सिद्धांत के खिलाफ है और इसपर रोक लगाई जाए. तो सुप्रीम कोर्ट ने भी वही किया. कोर्ट ने क्या दलीलें दीं इस फैसले को ख़ारिज़ करते वक़्त.. जानकारी दे रही हैं सुप्रीम कोर्ट को कवर करने वाली सीनियर जर्नलिस्ट पूनम शर्मा.
और बात अब क्रिकेट की. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में कल रोमांचक मैच हुए एक. भारत ने इंग्लैंड को आठ रनों से हरा दिया. अब पाँच मैचों की टी 20 सीरीज़ में दोनों टीमें 2-2 से बराबर हैं. भारत ने टॉस हारा था लेकिन बल्लेबाज़ी का पहला मौक़ा उसे ही मिला. इंटरनेशनल टी20 में पहली बार बैटिंग करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. इंग्लैंड को 186 पन बनाने थे लेकिन ओवर पूरे होने तक टीम आठ विकेट पर 177 ही बना सकी. शार्दुल ठाकुर ने तीन, राहुल चाहर और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिए. मैच के हाई पॉइंट्स पर बात कर रहे हैं हमारे साथी केशव खेल पत्रकार मोहम्मद इक़बाल से.
साथ ही आज की तारीख का इतिहास और अख़बार का हाल तो है ही. ये सब कुछ सिर्फ आधे घंटे के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में नितिन ठाकुर के साथ.