scorecardresearch
 

आज का दिन: AIADMK को क्या मिलेगा महिलाओं का साथ, क्या फिर से पलायन करेंगे मजदूर?

'आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे कि तमिलनाडु में जयललिता के बाद क्या AIADMK बरकरार रख सकेगी महिला वोट, क्या फिर से पलायन करेंगे मज़दूर, कैसे और क्यों पहुंचा मंगल पर हेलिकॉप्टर.

Advertisement
X
तमिलनाडु के सीएम और AIADMK नेता के पलानीस्वामी (फोटो-PTI)
तमिलनाडु के सीएम और AIADMK नेता के पलानीस्वामी (फोटो-PTI)

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर नितिन ठाकुर किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.

क्या AIADMK को मिलेगा महिला वोट?

ना इस बार तमिलनाडु चुनाव में जयललिता हैं और ना करुणानिधि. ऐसे में मतदान जारी है और सवाल है कि क्या जयललिता को मिलते रहे महिला वोट उनकी गैर हाज़िरी में भी पार्टी को मिलेंगे? इसके अलावा किन सीटों पर सबकी नज़र है ये बता रहे हैं इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट के मेंबर मयंक मिश्रा.

क्या फिर से शुरू होगा मज़दूरों का पलायन?

कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है. 8 अप्रैल को पीएम की बैठक सभी राज्यों के सीएम और एलजी से होगी. उसके पहले राज्यों ने अपने स्तर से मिनी लॉकडाउन और रात के कर्फ्यू लगा दिए हैं. महाराष्ट्र में 30 अप्रैल तक होटल, रेस्तरां, बार बंद हैं. ऐसे माहौल में मज़दूर एक बार फिर अपने गांव लौटने की योजना बना रहे हैं. यदि ऐसा हुआ तो किस तरह की चुनौती सामने आएंगी इसके बारे में पुणे से पंकज खेलकर बात कर रहे हैं.

Advertisement

मंगल पर किसने उतार दिया हेलिकॉप्टर?

अंतरिक्ष में रॉकेट और सैटेलाइट तो खूब गए लेकिन इस बार नासा ने हेलिकॉप्टर भेज दिया है. आजतक रेडियो के लिए तकनीक की खबरों पर नज़र रखने वाले मुंज़िर अहमद बता रहे हैं कि क्यों ये अभियान चलाया गया और इसका लाभ कैसे मिलनेवाला है.

इसके अलावा प्रतीक वाघमारे के साथ सुनिए कि देश विदेश के अख़बारों में आज क्या छपा है, साथ ही जानिए कि आज की तारीख़ इतिहास के नज़रिए से क्यों ख़ास है. बस क्लिक कीजिए नीचे दिए लिंक पर और तीस मिनटों के अंदर हो जाइए अपडेट देश के पहले न्यूज़ मॉर्निंग पॉडकास्ट के साथ.

आज का दिन सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement