scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

कुर्सी से लेकर सोफे पर चढ़ा भगवा रंग, PHOTOS में देखें योगी की जीवनशैली

कुर्सी से लेकर सोफे पर चढ़ा भगवा रंग, PHOTOS में देखें योगी की जीवनशैली
  • 1/10
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा ही भगवा वस्त्र धारण करते हैं. जब से वह मुख्यमंत्री बने हैं, हर जगह भगवा रंग ही चढ़ा है.
कुर्सी से लेकर सोफे पर चढ़ा भगवा रंग, PHOTOS में देखें योगी की जीवनशैली
  • 2/10
योगी आदित्यनाथ जिस भी बैठक में शामिल हुए हैं, उनकी कुर्सी, सोफा सभी पर भगवा वस्त्र दिखाई दिया है.
कुर्सी से लेकर सोफे पर चढ़ा भगवा रंग, PHOTOS में देखें योगी की जीवनशैली
  • 3/10
कहा जा रहा था कि योगी ने मुख्यमंत्री आवास में सभी चमड़े वाले सोफे, बेड आदि हटवा दिये हैं, और लकड़ी के सोफे लगाये गये हैं.
Advertisement
कुर्सी से लेकर सोफे पर चढ़ा भगवा रंग, PHOTOS में देखें योगी की जीवनशैली
  • 4/10
इसके अलावा योगी मुख्यमंत्री आवास में लकड़ी के तख्त पर सो रहे हैं.
कुर्सी से लेकर सोफे पर चढ़ा भगवा रंग, PHOTOS में देखें योगी की जीवनशैली
  • 5/10
योगी ने अभी तक मुख्यमंत्री आवास या वीवीआईपी गेस्ट हाउस में जितनी भी बैठक की हैं, उसमें यह भगवा रंग ही दिखा है.
कुर्सी से लेकर सोफे पर चढ़ा भगवा रंग, PHOTOS में देखें योगी की जीवनशैली
  • 6/10
हाल ही में उन्होंने बाबा रामदेव के साथ मुलाकात की, तब भी वह भगवा रंग के सोफे पर ही बैठे दिखे. 
कुर्सी से लेकर सोफे पर चढ़ा भगवा रंग, PHOTOS में देखें योगी की जीवनशैली
  • 7/10
यहां तक की खाना खाने की टेबल के साथ कुर्सी पर भी भगवा वस्त्र था.
कुर्सी से लेकर सोफे पर चढ़ा भगवा रंग, PHOTOS में देखें योगी की जीवनशैली
  • 8/10
योगी आदित्यनाथ अभी 9 दिनों के व्रत पर हैं, इस दौरान वह फलाहार पर रहेंगे.
कुर्सी से लेकर सोफे पर चढ़ा भगवा रंग, PHOTOS में देखें योगी की जीवनशैली
  • 9/10
योगी आदित्यनाथ जब मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर गये थे, तो रोडशो में गाड़ी में भी भगवा रंग का कपड़ा था.
Advertisement
कुर्सी से लेकर सोफे पर चढ़ा भगवा रंग, PHOTOS में देखें योगी की जीवनशैली
  • 10/10
योगी मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही एक्शन में हैं, उन्होंने कहा था कि लोग साधु-संतों को भीख नहीं देते लेकिन उनकी पार्टी और पीएम मोदी ने उन्हें पूरा प्रदेश दे दिया.
Advertisement
Advertisement