अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पत्नी मिशेल ओबामा के साथ तीन दिवसीय भारत यात्रा पर 25 जनवरी 2015 को दिल्ली पहुंचे. ओबामा गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर भारत पहुंचे. उनकी इस यात्रा ने जहां दोनों देशों के रिश्तों में निकटता बढ़ाने का काम किया, वहीं दोनों देश न्यूक्लियर डील की ओर एक कदम अागे बढ़़े. सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता पर भी भारत को अमेरिकी समर्थन का आश्वासन मिला. साथ ही कई व्यापारिक समझौते भी हुए.
रविवार 25 जनवरी की सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति अपने निजी विमान एयरफोर्स वन से पालम एयरपोर्ट पहुंचे.
अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एयरपोर्ट पहुंचे. दोनों ने पहले हाथ मिलाया, जबकि ओबामा ने गले लगाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन स्वीकार किया.
एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद बराक ओबामा और मिशेल ओबामा निजी 'द बीस्ट' कार से मौर्या शेरेटन होटल के लिए रवाना हुए. ओबामा की अगुवानी के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी एयरपोर्ट पहुंचे थे.
होटल में करीब 40 मिनट समय बिताने के बाद ओबामा राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी 'नमस्ते' कहकर कुछ इस अंदाज में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अभिवादन किया.
राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑनर के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे. वहां उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि दी और पीपल का पौधा भी लगाया. इसके बाद वह सीधे हैदराबाद हाउस पीएम मोदी के साथ बैठक के लिए पहुंचे.
हैदराबाद हाउस में मोदी और ओबामा के बीच चाय पर भी चर्चा हुई. इस दौरान दोनों शीर्ष नेता हल्के-फुल्के पलों में भी देखे गए.
आपसी बातचीत के बाद 25 जनवरी को ही मोदी और ओबामा ने साझा बयान जारी किया. इस दौरान दोनों देशों के बीच समझौतों और रिश्तों को अागे बढ़ाने की घोषणा की गई. दोनों देश न्यूक्लियर डील पर एक कदम आगे बढ़े और अमेरिका ने निगरानी क्लॉज को हटाया, वहीं भारत में तीन शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर भी समझौता हुआ. ओबामा ने कहा कि वह भारत के साथ व्यापार को 100 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखते हैं.
रविवार रात अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रिभोज में शरीक हुए. इस दौरान उन्होंने भारत को बेहतरीन मेजबानी के लिए शुक्रिया भी कहा. ओबामा ने भोज के दौरान कहा कि वह 'मोदी कुर्ता' पहनने का विचार कर रहे थे.
गणतंत्र दिवस की सुबह हल्की बारिश के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बतौर मुख्य अतिथि राजपथ पहुंचे.
इस दौरान उनके साथ अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा भी थीं. बारिश के बावजूद ओबामा ने इस दौरान पूरे कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.
ओबामा ने कहा कि वह बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि भारत ने उन्हें इस समारोह के लिए आमंत्रित किया है. ओबामा ने गणतंत्र दिवस के थीम 'नारी शक्ति' की भी सराहना की.
सोमवार दोपहर अमेरिकी राष्ट्रपति पीएम मोदी के साथ इंडो-यूएस सीईओ मीट के लिए पहुंचे.
इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत के सभी प्रतिष्ठित और मशहूर उद्योगपतियों से मुलाकात की.
बराक ओबामा ने भारत के उभरते बाजार को अहम बताते हुए कहा कि दोनों देश बेहतर व्यापारिक रिश्तों के बल पर नया इतिहास रच सकते हैं.
ओबामा ने भारत की युवा शक्ति को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अमेरिका आगे बेहतर व्यापारिक रिश्तों की उम्मीद करता है.
इंडो-यूएस सीईओ मीट के बाद बराक ओबामा राष्ट्रपति भवन एट होम समारोह में पहुंचे. यहां उन्होंने राजनीति जगत के कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात की.
बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी और ओबामा की दोस्ती का अंदाज खास रहा. PM मोदी ने कहा कि वह और ओबामा अब बहुत अच्छे दोस्त हो गए हैं, जबकि ओबामा ने भी पीएम की जमकर प्रशंसा की.
मंगलवार 27 जनवरी को अपनी भारत यात्रा के आखिरी दिन ओबामा ने सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम में भारतीयों को संबोधित किया.
बराक ओबामा ने अपने बेहतरीन भाषण में अमेरिका और भारत के बीच समानताओं का जिक्र करते हुए बेहतरीन मेजबानी के लिए भारत का शुक्रिया किया. उन्होंने अपने भाषण में बच्चों की शिक्षा, विकास, महिला सुरक्षा, दोनों देशों के बीच संबंधों के साथ ही शाहरुख खान, मिल्खा सिंह और मैरी कॉम के नाम का भी जिक्र किया.
ओबामा ने अपने भाषण की शुरुआत 'नमस्ते' से की और बॉलीवुड अंदाज में कहा, 'बड़े-बड़े देशों में, छोटी-छोटी बातें...' ओबामा ने अपनी सफलता के पीछे पत्नी मिशेल ओबामा के योगदान की चर्चा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.
अपने संबोधन के बाद बराक ओबामा और मिशेल ओबामा ने नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी से मुलाकात की. ओबामा ने सत्यार्थी संग आए कई बच्चों के साथ भी बातचीत की.