संसद सत्र के पहले दिन सांसदों ने दिल्ली में लागू ऑड-इवन की धज्जियां उड़ाई. खास कर बीजेपी सांसदों ने इस नियम का पुरजोर विरोध किया. विरोध करने वालों में दूसरी पार्टियों के सांसद भी रहे, जिनमें पप्पू यादव का नाम भी शामिल है. बीजेपी सांसद परेश रावल, करनाल से सांसद अश्विनी चोपड़ा और सांसद राजेंद्र अग्रवाल इवन नंबर की कार से संसद पहुंचे.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में भी जमकर वोटिंग हुई. सभी सीटों पर कुल मिलाकर 78.5 फीसदी मतदान होने की खबर है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक उत्तरी 24 परगना में 79.16 फीसदी और हावड़ा में 75.46 फीसदी मतदान किया गया.
मुंबई की कोर्ट ने सोमवार को 2006 के मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी सभी नौ लोगों को बरी कर दिया. इस ब्लास्ट में 37 लोगों की मौत हो गई थी. एटीएस की जांच में आरोपियों को सिमी का सदस्य बताया गया था. हालांकि एनआईए को उन आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला था.
जेएनयू में 9 फरवरी को अफजल गुरु की बरसी पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने के मामले में जेएनयू प्रशासन ने फैसला सुना दिया है. कन्हैया कुमार पर दस हजार का जुर्माना लगाया गया है , वहीं उमर खालिद और अनिर्बान को एक सेमेस्टर के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.
बैंकों से कर्ज लेकर देश छोड़ने वाले शराब कारोबारी और सांसद विजय माल्या की राज्यसभा की सदस्यता का मामला अब सदन की एथिक्स कमेटी के पास जा पहुंचा है. कमेटी माल्या की सदस्यता रद्द करने पर विचार कर रही है.
मुंबई में डांस बार मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि 'सड़क पर भीख मांगने और दूसरे गलत तरीकों से पैसा कमाने से बेहतर है कि कोई महिला डांस बार में काम कर ले.' जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस शिव कीर्ति सिंह की बेंच ने कहा की किसी न किसी बहाने से महाराष्ट्र सरकार डांस बार पर प्रतिबन्ध लगाने की कोशिश न करे.
असम के छह जिलों में आई बाढ़ से करीब एक लाख लोग प्रभावित हो गए हैं. प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकार के मुताबिक अभी तक बाढ़ से 1,018 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुंचा है. बुर्हिदीहिंग और देसांग नागलामुरगा नदियां शिवसागर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों के बीच पोस्टर वार जारी है और इस बार बसपा प्रमुख मायावती का पोस्टर विवादों में है. हाथरस के थाना सादावाद क्षेत्र के बाजार में अंबेडकर शोभा यात्रा के समय ऐसा ही हाल कुछ देखने को मिला, जहां मायावती को पोस्टर में मां काली का रूप दिया गया.
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) पर वर्ष 2015-16 के लिए पीएफ पर ब्याज दर 8.75 से घटाकर 8.70 करने पर मुहर लगा दी है.