प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कश्मीर के सांबा में चुनावी रैली को संबोधिच करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर अंगुली दबाना, एके-47 चलाने से अधिक कारगर है. मोदी ने राज्य विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में भारी मतदान के लिए जम्मू एवं कश्मीर के मतदाताओं की प्रशंसा की और कहा, 'आपके पास भी शक्ति है, (ईवीएम पर) एक अंगुली दबाने की शक्ति, और आपकी अंगुली की शक्ति किसी एके-47 की शक्ति से ज्यादा शक्तिवान है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैंस के लिए एक ओर अच्छी तो दूसरी ओर बुरी खबर है. खबर है कि मोदी टाइम मैगजीन के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ खिताब के लिए चुने गए आठ आखिरी दावेदारों की सूची में जगह नहीं बना सके हैं वहीं टाइम 'पर्सन ऑफ द ईयर' के लिए रीडर पोल में मोदी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.
कालेधन के मुद्दे पर योगगुरु बाबा रामदेव ने नरेंद्र मोदी सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि काला धन वापस लाने के लिए जनता ने मोदी सरकार को मौका दिया है. इसलिए अगर सरकार कालाधन वापस लाने में सुस्ती दिखाती है तो वो एक बार फिर रामलीला मैदान में उतरेंगे और पूरे देश में आंदोलन करेंगे.
मुलायम सिंह यादव और लालू यादव का समधी बनना अब तय है. लालू की बेटी का रिश्ता मुलायम सिंह यादव ने कबूल
लिया है.
वाइको के नेतृत्व वाले MDMK ने सोमवार को तमिलनाडु में NDA छोड़ने का फैसला किया और आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार तमिलों के खिलाफ काम कर रही है और राज्य के लोगों के साथ उसने छल किया है. MDMK के जिला सचिवों की बैठक में NDA छोड़ने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ. लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी गठबंधन में शामिल हुई थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच मंगलवार से एडिलेड में शुरू हो रहा है. हालांकि यह मैच 4 दिसम्बर से ब्रिसबेन में खेला जाना था, लेकिन फिल ह्यूज की आकस्मिक मौत के कारण इसे एडिलेड शिफ्ट कर दिया गया था. टीम इंडिया जहां अपने रेगुलर कप्तान एमएस धोनी के बिना मैदान में उतरेगी, वहीं कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर चुके हैं और उनके खेलने की पूरी संभावना है.
भगवद्गीता की 5151 वीं जयंती के मौके पर दिल्ली में गीता प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ का दर्जा पहले ही मिल गया है .
आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म पीके का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं.
ब्रिटेन में संसदीय समिति की बैठक के दौरान एक सांसद अपने आईपैड पर कैंडी क्रश (पजल गेम) खेलते पकड़े गए.
बॉलीवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले धर्मेंद्र सोमवार को 79 साल के हो गए . उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली में हुआ था. धर्मेंद्र ने 1960 में 'दिल भी तेरा, हम भी तेरे' फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें 51 रुपये साइनिंग अमाउंट मिला था.