scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

3 दिसंबर 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें

3 दिसंबर 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 1/7
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही जन-धन योजना को अपनी बड़ी कामयाबियों में गिना रहे हों लेकिन जमीन पर इसके प्रति लोगों में नाराजगी पनप रही है. वो बैंक जो जनधन योजना में हर रोज बढ़-चढ़ कर सैकड़ों खाते खोल रहे हैं, उन्हें मोदी की योजना की वजह से लोगों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ रहा है.
3 दिसंबर 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 2/7
हमारे देश की सेना विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सेना मानी जाती है. आजादी के बाद लड़ी गई लड़ाइयों में दुश्मन ने हमेशा ही मुंह की खाई है. हमारे जवानों ने सीमा पर हर दुश्मन के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है. लेकिन सेना में भर्ती हुए जवानों की बेहतरी या फिर सेना के मॉर्डेनाइजेशन पर कितना ध्यान देने की जरूरत है.
3 दिसंबर 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 3/7
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज को नम आंखों से बुधवार को विदाई दी गई. मैक्सविल में ह्यूज की अंत्येष्टि की गई और इस दौरान क्रिकेट जगत की तमाम दिग्गज हस्तियां मौजूद थी.
Advertisement
3 दिसंबर 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 4/7
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को वाराणसी में कहा कि पहले ठुकराया, तो बिहार का मुख्यमंत्री बन गया. अब ऐसे ही ठुकराते रहेंगे, तो एक दिन प्रधानमंत्री बन जाऊंगा.
3 दिसंबर 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 5/7
दिल्ली चुनावों में इस बार सोशल मीडिया अहम रोल निभाने वाला है. AAP के 'मफलरमैन' अरविंद केजरीवाल कई दिनों से ट्विटर पर छाए हुए हैं तो BJP ने भी अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली में चुनाव प्रचार अब मफलरमैन बनाम मोदी मैनिया में तब्दील हो गया है.
3 दिसंबर 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 6/7
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आरोपों से उलट सरकार का कहना है कि शारदा घोटाले के पैसे का आतंकवाद से कोई लिंक नहीं है. सरकार ने बुधवार को कहा कि शारदा चिटफंड घोटाले का संबंध आतंकवाद से होने की बात अब तक की जांच में सामने नहीं आई है.
3 दिसंबर 2014: तस्‍वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें
  • 7/7
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की महात्वाकांक्षी आदर्श ग्राम योजना पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने सीधे-सीधे सवाल उठाया कि इस योजना के लिए फंड कहां से आएगा.
Advertisement
Advertisement